Winner of BigBoss 14 : बिग बॉस का 14 वां सीजन अपने अंत की ओर रुख कर रहा ।यानी कि बिग बॉस की अपने फाइनल चार कैंडिडेट मिल गए है जिसमे से एक को जल्द हीं चुन लिया जाएगा लोगो को दिलचस्पी पहले की तुलना में और भी बढ़ गई है कि आखिर कौन होगा जिसको Big Boss 14 का खिताब मिलेगा तो चाहिए जानते है कौन है वो चार अंतिम कंटेस्टेंट।
Winner of BigBoss 14:बिग बॉस 14 का खिताब किसको मिलेगा ?
रुबीना दिलैक

मनोरंजन की दुनिया की रुबीना दिलैक ने अपने अभिनय के बल पर अपनी एक विशेष जगह बनाई है । उसमे कुछ किरदार जिसका रोल निभाने की कारण इनको नई पहचान मिली है फिर चाहे वह अभिनय छोटी बहू में राधिका का रोल हो या सौम्या सिंह का अभिनय शक्ति में में ही क्यों ना हो?
Big Boss 14 Contestants Life : क्या आपको पता हैं इनके बारे में?
इसके आगे की रुबीना ने बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री ली अब ये देखना बाकी है Big boss 14 winner का खिताब जीतने में कहां तक सफल होती हैं।
अभिनव शुक्ला

जैसा कि आपको पता होगा रुबीना दिलाइक के वास्तविक जीवन के पति 38 वर्षीय अभिनव शुक्ला है इनको बिग बॉस के फाइनलिस्ट में जाने का मौका सीनियर के द्वारा दिया गया यह आगे भी बिग बॉस में तकरार करते नजर आएगी हालाकि कुछ दिनों के लिए ये रुबीना से दूर हो गए है । क्या अभिनव को मिल सकता है Bigboss 14 winner का खिताब?
जैस्मीन भसीन

आपको शायद याद होगा जैस्मीन बिग बॉस 13 में भी Bigboss में दिखाई पड़ी थी, उस दौरान वह सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते हुए नजर आ रही थी। अब इनके पेशे की बात करे तो उन्होंने भी बहुत से धारावाहिकों में काम किया है जिनमें से एक टशन-ए-इश्क भी शामिल है।
एजाज खान

आपको एकता कपूर का मशहूर धारावाहिक क्युंकी सास भी कभी बहू थी तो याद होगा इसमें अपने अभिनय के बल पर नई पहचान बनाने वाले कोई और नहीं एजाज खान थे इनके बाद झलक दिखला जा के साथ ही ये कसम से धारावाहिक में भी नजर आए।
Bigg Boss 14 Wildcard Entry news in hindi , BB 14 news in hindi (bharatheadlines.com)
अब इनकी इंट्री बिग बॉस में हुई है ये देखना बाकी है। एजाज खान Bigboss 14 winner बन पाते है । ये लोगो को दिल जीत पाने में सक्षम है अथवा नहीं।
धमाकेदार रूप से एंट्री करेगे बिग बॉस घराने के पूर्व प्रतियोगी
राहुल महाजन जिनके ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप है ।राहुल महाजन यह यह स्वीकार है, कि उन्होंने शराब और सिगरेट को लेना बंद कर दिया है और यदि लंबे समय तक सेहतमंद रहना है ,तो यह बेहद जरूर ही डिसीजन था। इस किरदार की एंट्री लेने के बाद अब देखने को या रहेगा कि आगे इन की क्या भूमिका रहेगी?
क्या ये Bigboss 14 winner चुनाव में मदद करेगे या उनकी चुनौतियों को बढ़ाने में सहायक होंगे।
वैसे तो बिग बॉस के शो में तड़का लगाने के लिए बिग बॉस के छह प्रतियोगी इसमें शामिल होंगे। जिनमें अर्शी खान ,राखी सावंत, कश्मीरा शाह के साथ ही मनु पंजाबी ,राहुल महाजन के अतिरिक्त विकास गुप्ता महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।

सभी प्रतियोगियों का एकमात्र उद्देश्य बिग बॉस के घर में उथल-पुथल मचाना माना जा रहा है, जिससे कि टीआरपी बढ़ेगी और इंटरटेनमेंट का फुल डोज दर्शकों को प्राप्त होगा Bigboss 14 winner का का विजेता आखिर कौन होगा ? इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
Comments