देश

Why Nitish Kumar Always Win in Bihar: बिहार में NITISH KUMAR की गूँज

0
Why Nitish Kumar Always Win in Bihar: बिहार में NITISH KUMAR की गूँज
Why Nitish Kumar Always Win in Bihar: बिहार में NITISH KUMAR की गूँज

Why Nitish Kumar Always Win in Bihar : कोरोना संकट महामारी के दौरान बिहार में हुआ चुनाव जिसमें नीतीश कुमार फिर से सीएम के पद पर आसीन हुए।

cmnitishkumar 1604994218 Bharat Headlines

NDA की महा गठबंधन सरकार ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी दलों को पीछे छोड़ दिया जहां पर लालू यादव के छोटे बेटे युवा नेता तेजस्वी कुमार यादव को भी पछाड़ दिया Nitiah Kumar Win the Bihar Election ।

Why Nitish Kumar Always Win in Bihar: बिहार में NITISH KUMAR की गूँज

“Why Nitish Kumar Always Win in Bihar “ इस वक्तव्य को पुनः प्रमाणित कर दिया और वो मुख्यमंत्री बन गए । बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में grand democratic secular fund ने 7 सीट जीतकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है।

Arnab bail Rejected 14 दिन की हिरासत में Arnab Goswami जमानत देने से किया गया इंकार

हालांकि छह दल वाले इस फ्रंट के नेता और सीएम पद के चेहरा उपेंद्र कुशवाहा खुद कोई कमाल नहीं कर सके उनकी पार्टी रालोसपा सभी सीट हार गई ।

835450 nitishkumar modi pti 061319 Bharat Headlines

रालोसपा पिछली बार NDA के साथ 23 सीटों पर लड़ी थी और 2 सीटों पर जीत मिली थी। कुल मतदान का 2.56 फ़ीसदी वोट हासिल किए थे । इस बार 104 सीटों पर लड़ी सीट नहीं हारी बल्कि कुल 1.77 फ़ीसदी ही वोट मिले ।

Corona Virus Vaccine is Ready कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर आ गई है नई अपडेट

हालांकि GDHF जीडीएचएफ कई सीटों पर महागठबंधन का गणित बिगाड़ कर उसे सत्ता से अलग करने पर कामयाब रही किंतु बिहार की जनता ने Nitish Kumar Win the Bihar Election का नारा लगा ही दिया था तो कोई और पार्टी कैसे जीत सकती है ।

Iftar 571 855 1 Bharat Headlines

सीमांचल क्षेत्र में यादव मुस्लिम और यूपी से सटे जिलों में दलित वोटों में सेंध लगाई है । बसपा ने 2 सीट और एआईएम आई एम ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है। और साबित किया Why Nitish Kumar Always Win in Bihar

BIHAR चुनाव परिणाम आ गया है सामने Nitish Kumar Win the Bihar Election

यहां सांस रोकने वाला मुकाबला बिहार चुनाव में मुकाबला काफी टक्कर का देखने को मिला। बिहार चुनाव में कई ऐसे सीटें रही जहां मुकाबला ना सिर्फ दिलचस्प था बल्कि काफी करीबी रहा जनता दल यूनाइटेड ने हिलसा विधानसभा सीट से महज 12 वोटों से जीत दर्ज की है।

l 6LWQ4v8tqSyX y Bharat Headlines

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक GDU ने हिलसा विधानसभा सीट से राजद को महज 12 वोटों से हराया ।

FREE CHEAP DOMAIN OR HOSTING On Diwali : अब ग्राहकों को दिवाली पर मिलने वाली है FREE CHEAP DOMAIN NAME OR WEB HOSTING की लिमिटेड टाइम ऑफर

Why Nitish Kumar Always Win in Bihar दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत हार का फैसला

जेडीयू के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले जबकि राजद उम्मीदवार अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61836 वोट मिले यानी इन दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत हार का फैसला सिर्फ 12 वोट का ही रहा ।

Delhi में अब Mask के जगह पर कपड़ा या गमछा लगाने पर भी Delhi Police Challan काट रही है


पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए तथा बिहार के लिए ऐसे विकासशील काम किए तथा जनता का भरोसा जीता इसी कारणवश बिहार की जनता ने अपना फैसलाNitish Kumar Win the Bihar Election के रूप में सुना दिया था

maxresdefault 6 Bharat Headlines

ताकि वे बिहार के लिए और भी विकासशील और सुविधाजनक कार्य कर सके जो लोगों की भलाई तथा भविष्य के बारे में सोचें ।

एनडीए की महा गठबंधन सरकार ने नीतीश कुमार को ढेरों शुभकामनाएं दी तथा भाजपा के नेता उनके घर पधारे और उन्हें शुभाशीष दिए ताकि वे जनता के लिए और भी अच्छे अच्छे काम कर सके गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से उन्हें फोन पर बधाई दी प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके उन्हें शुभकामनाएं दी ।

Why Nitish Kumar Always Win in Bihar राहुल गांधी ने की 6 सभाएं , एक छोड़ सभी हार गए

Delhi is on 3rd Stage : प्रदूषण तथा कोरोना वायरस के प्रभाव से दिल्ली में हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त


बिहार विधानसभा चुनाव में महा गठबंधन और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छह विधानसभाओं में चुनावी सभाएं की स्थिति यह रही की अररिया विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत नहीं मिली दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ Ashok Kumar भी पराजित हो गए । यहां भी राहुल गांधी की सभा हुई थी ।

इस बार फिर बिहार की जनता ने लिया फैसला Nitish Kumar Win the Bihar Election

nitish rahul lead Bharat Headlines


बिहारीगंज में जहां राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया था , पार्टी यहां सीट भी हार गई । राहुल गांधी को यह बात समझ में आ गई थी Why Nitish Kumar Always Win in Bihar यह फैसला बिहार की जनता ने मिल कर लिया है जिसे आप कोई भी नहीं बदल सकता ।

Why Nitish Kumar Always Win in Bihar अमित शाह बोले खोखले वादे खारिज

अमित शाह ने ट्वीट के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है अमित शाह ने ट्वीट के जरिए कहा कि , बिहार की जनता ने खोखले वादे , जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर एनडीए के विकासवाद का परचम लहराया और नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया तथा यह वक्तव्य Why Nitish Kumar Always Win in Bihar फिर से प्रमाणित हो गया ।

FREE CHEAP DOMAIN OR HOSTING On Diwali : अब ग्राहकों को दिवाली पर मिलने वाली है FREE CHEAP DOMAIN NAME OR WEB HOSTING की लिमिटेड टाइम ऑफर

Previous article

Sushant Singh Rajput Case Latest News : SSR केस के मामले में आ रही है बड़ी खबरें

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.