एंटरटेनमेंट

Why Arrest Gauhar Khan : आखिर क्यों दर्ज हुई गौहर खान के खिलाफ FIR?

0
Why Arrest Gauhar Khan : आखिर क्यों दर्ज हुई गौहर खान के खिलाफ FIR?

Why Arrest Gauhar Khan : कोरोना वायरस के बढ़ते मामले में मुंबई शहर सबसे आगे हैं । और बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां भी कोरोना की चपेट मे आ चुकी हैं । जिसमे गौहर खान का नाम भी सामने आया हैं । बिग बॉस 7 की विजेता और बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों पहले तो अपनी शादी के वजह से चर्चा में छायी हुई थी ।

लेकिन हाल ही मे उनके गिरफ्तारी (Arrest Gauhar Khan) की खबरें भी ज़ोरो शोरो से सामने आयी ।बीएमसी ने गौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं जिसकी एक कॉपी साथ ही साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करी लेकिन उसमे गौहर खान का नाम ब्लर था।

Why Arrest Gauhar Khan ? आखिर क्यों दर्ज हुई गौहर खान के खिलाफ FIR?

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गौहर खान ने कोरोना वायरस की जारी की गई गाइडलाइन को तोडा जिस कारण बीएमसी ने गौहर के खिलाफ कोविड 19 की गाइडलाइन ना फॉलो करने पर एफआईआर दर्ज की है।

Delhi Noida Border Closed Bharat Headlines

सोमवार को बीएमसी ने अपने ट्विटर पर लिखा ” शहर की सुरक्षा के साथ कोई भी और किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा”।

Arrest Gauhar Khan क्या किया गौहर खान ने

gauhar Bharat Headlines

भारत हेडलाइंस के सूत्रों के मुताबिक Gauhar Khan Gauhar Khan)

हाल ही 11 मार्च को कोरोना पॉजिटिव हुई थी और उनको घर में ही क्वॉरंटीन रहने को कहा गया था जिसकी खबर खुद गौहर ने अपने सोशल मीडिया और आस पास के लोगो से शेयर की थी जिसके बावज़ूद गौहर खान पब्लिक प्लेस पर मौज मस्ती और घूमती हुई नज़र आयी थी ।

gauhar khan 1 Bharat Headlines

और कुछ दिन बाद अपने शूटिंग पर भी गई थी और जैसे ही यह सूचना बीएमसी तक पहुंची तो बीएमसी के कुछ अधिकारी गौहर खान के घर पहुंचे और उन्होंने घर का दरवाज़ा नहीं खोला और साथ ही फ़ोन और मेसेज का जवाब भी नहीं दिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चलने के लिए एफआईआर दर्ज हुई।

Who is Nodeep Kaur :क्यों लोग कर रहे हैं Nodeep Kaur को जेल से रिहा करने के लिए मांगे ?

Previous article

The BigBull vs Scam 1992 : Bigbull की कहानी हैं कुछ अलग Scam 1992 से

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.