Who is Nodeep Kaur : किसानों के आंदोलन (Farmer protest) को देख कर मोदी सरकार ने अब तक कृषि कानून वापस लेने के लिए अब तक कोई भी सकारात्मक संकेत नहीं दिए हैं। जिस वजह से देश के कोने कोने से सभी किसान मिल कर आंदोलन पर बैठे हैं ।
Mia Khalifa Supports Farmer Protest : पोर्न अभिनेत्री मिया खलीफा ने किया किसानों का समर्थन

और 26 JAN 2021 ( गणतन्त्र दिवस) पर इस आंदोलन ने हिंसा का रूप लिया और किसानो को Farmer protest में भी जान गवानी पड़ी जिसके साथ कई पुलिस वाले भी घायल हुए।

किसानो के सहयोग के लिए देश मे कई जगह से Farmer protest के लिए समर्थन मिला चाहे वो राजनैतिक पार्टी हो या फिल्म इंडस्ट्री लेकिन विदेशो में भी इसकी Farmer protest की लहर पहुंची और अंतराष्ट्रीय सितारों ने भी सोशल मीडिया के ज़रिये इस आंदोलन को समर्थन दिया।

इन सब घटनाओं में Nodeep Kaur का भी नाम सामने आया और सोशल मीडिया पर इनको रिहा करने के लिए लोग जुट हो गए और अलग अलग तरह से हैशटैग के ट्रेंड के ज़रिये Nodeep Kaur को जेल से बहार करने के लिए आवाज़ उठायी।

Who is Nodeep Kaur :क्यों लोग कर रहे हैं Nodeep Kaur को जेल से रिहा करने के लिए मांगे ?
Fb on Farmer Protest: फेसबुक इंडिया अब बन गया हैं मोदी का गुलाम
Who is Nodeep Kaur पंजाब के मोहाली ज़िले में किसानो ने अपना Farmer protest बहुत ही अलग ढंग से किया जिसने किसानो की गिरफ्तारी भी हुई और सरकार को धमकियां देने की बातें भी सामने आयी ।

उस ही बीच एक 23 साल की एक दलित वर्गीय महिला Nodeep Kaur भी इस Farmer protest में जुटी हुई थी जो की एक ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता हैं जिन्होंने कृषि कानून के खिलाफ जाकर नवंबर 2019 से ही जब से ये कानून आया तब से किसानो के साथ इस आंदोलन में बैठी रही।

Nodeep Kaur को 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था।अपने हिरासत के 26 दिन मे अब तक उनकी ज़मानत को 2 बार नामंजूरी मिल चुकी हैं और उन पर धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास करने के साथ और भी बहुत से आरोप लगे हैं अब उनकी ज़मानत की अगली सुनवाई 8 फरवरी को होगी।
First Driverless Metro in Delhi : चालकरहित मेट्रो शुरू करके एक बार फिर छीना भारत मे लोगो का रोज़गार
Nodeep Kaur Family : क्या कहना हैं Nodeep के घरवालों का ?
Who is Nodeep Kaur : Nodeep Kaur जो भी पंजाब के मुक्तसर साहिब की रहने वाली हैं जिन्होंने कुछ ही वर्ष पहले अपनी 12 वी पास की और जो साथ ही साथ कुंडली में FIEM Industries नामक एक बल्ब बनाने वाले कारखाने में काम किया करती थी।

भारत हेडलाइंस के सूत्रों के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान NODEEP की माँ ने कहा की ” हमारी आर्थिक हालत अच्छी नहीं हैं जिसकी वजह से नोदीप कुंडली मे काम करने लगी थी।

और वहां चल रहे आंदोलन मे अपने पिता के साथ शामिल हुई थी। लेकिन उनके पिता एक ड्राइवर का काम करते हैं जिसके वजह से उनको हैदराबाद जाना पड़ा ।
सोशल मीडिया पर लगी Nodeep Kaur ज़मानत की गुहार Release Nodeep Kaur
Who is Nodeep Kaur अब Nodeep Kaur के साथ ये देश जुड़ गया और सोशल मीडिया पर उनके रिहाई की गुहार लग रही हैं Release Nodeep Kaur अब देखना हैं की आने वाली सुनवाई 8 feb को क्या उन्हें ज़मानत मिलती है या ये लड़ाई ज़ारी रहेगी।
Comments