Who is ARZOO RAJA : हमारे आसपास के वातावरण में ऐसे कई सारे घटनाएं होती हैं, जो हमारे अंदर नया सैलाब पैदा करती है साथ ही साथ हमें झकझोर देती है। ऐसी घटनाओं से मन विचलित होता है और इंसान की हैवानियत भी सामने नजर आती है। ऐसे ही एक व्यथा 13 साल की आरजू राजा ( ARZOO RAJA ) की है।

Who is ARZOO RAJA कौन है यह आरजू राजा ?
आरजू राजा( ARZOO RAJA) 13 साल की मासूम बच्ची है जिस पर 44 साल के बुजुर्ग अली अजहर (ALI AZHAR)पर किडनैप करने का आरोप लगाया गया है।

साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि अली अजहर ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करके इस्लाम को कबूल करवाने का दबाव बनाया था। Justice Arzoo Raja
आरजू राजा अपने माता-पिता की लाडली स्कूल जाती हुए बच्ची है जिसे और बच्चों की तरह खेलना कूदना, पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता था लेकिन इंसानियत ने अपनी हद ही पार कर दी।
Justice for Arzoo Raja कैसे हुआ हादसा
आरजू राजा( ARZOO RAJA) के साथ लगातार बदतमीजी करने के बाद उसके ही कराची के रेलवे स्टेशन के पास स्थित घर से किडनैप कर लिया गया और उसका बलात्कार भी किया गया। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई इस बीच अली अजहर का नाम सामने आया।

Justice for Arzoo Raja क्या कहा अली अजहर ने
जब इस बारे में अली अजहर(ALI AZHAR) से पूछताछ की गई तो उसने यह कहा कि आरजू राजा (WHO IS ARZOO RAJA) जिसे 13 वर्ष का बताया जा रहा है
असल में उसकी आयु 18 वर्ष है और उसकी शादी अली अजहर से हो चुकी है उसने महत्वपूर्ण दस्तावेज भी दिखाएं जिसे देखकर यह दस्तावेज असली जान पड़ते हैं।

परिवार वालों ने मानने से किया इनकार
परिवार वालों ने इस बात को मानने से साफ इंकार किया कि आरजू राजा 18 वर्ष की थी और उसकी शादी हो चुकी थी। सच्चाई तो यही है कि वह लड़की सिर्फ 13 वर्ष की थी और जिस पर शादी के लिए जोर जबरदस्ती की जा रही थी।

Who is ARZOO RAJA कोर्ट ने क्या कहा
जहां घरवाले इस तरह से परेशान हो रहे हैं कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा। वहीं कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिखाया गए दस्तावेज के अनुसार आरजू राजा( ARZOO RAJA) 18 वर्ष की है जिसके खिलाफ परिवार वाले अदालत जाने की बात कर रहे हैं। इस सारे झगड़े में बेचारी बच्ची की खोज खबर किसी ने नहीं ली।
Who is ARZOO RAJA टीवी पर हुआ सीधा प्रसारण
आरजू राजा के परिवार वालों का लाइव टीवी( LIVE TV) पर सीधा प्रसारण किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि इस घटना के होने के बाद उनके पास पूछताछ के लिए कोई भी बड़ा नेता नहीं आया और ना ही इस बात की पुष्टि की जा रही है कि उनकी बेटी कहां है? इस बयान को देते वक्त उनके माता-पिता बहुत ही चिंतित और घबराए हुए नजर आए।

Who is ARZOO RAJA : सामने आना पड़ा अधिकारियों को
इस घटना को होने के बाद लोगों का लगातार विरोध भी देखने को मिल रहा है जिसमें 13 साल की बच्ची आरजू राजा की जिंदगी भी खतरे में हो सकती हैं। इस सिलसिले में प्रेसिडेंट ऑफ नेशनल काउंसिल आफ चर्चस इन पाकिस्तान ( PRESIDENT OF THE NATIONAL COUNSIL OF CHURCHES IN PAKISTAN NCCP) बिशांप आजाद ( BISHOP AZAD ) ने इस बात के आदेश दिए कि वे सच्चाई तक जाएं और उस बच्ची को इंसाफ दिलाएं।

ऐसी घटनाओं के बाद यह भी देखा जा सकता है कि किस प्रकार से नियमों में बदलाव किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को किसी प्रकार की समस्या ना हो खासतौर से लड़कियों को और वे एक सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।
Comments