जुर्म

Who is ARZOO RAJA ? 13 साल की आरजू राजा की आपबीती

0
Who is ARZOO RAJA ? 13 साल की आरजू राजा की आपबीती
Who is ARZOO RAJA ? 13 साल की आरजू राजा की आपबीती

Who is ARZOO RAJA : हमारे आसपास के वातावरण में ऐसे कई सारे घटनाएं होती हैं, जो हमारे अंदर नया सैलाब पैदा करती है साथ ही साथ हमें झकझोर देती है। ऐसी घटनाओं से मन विचलित होता है और इंसान की हैवानियत भी सामने नजर आती है। ऐसे ही एक व्यथा 13 साल की आरजू राजा ( ARZOO RAJA ) की है।

Bharat Headlines

Who is ARZOO RAJA  कौन है यह आरजू राजा ?

आरजू राजा( ARZOO RAJA) 13  साल की मासूम बच्ची है जिस पर  44 साल के बुजुर्ग अली अजहर (ALI AZHAR)पर किडनैप करने का आरोप लगाया गया है।

check christian teenager abducted converted to islam in pakistan 5f8d304e34e08 600 Bharat Headlines

साथ ही साथ यह भी  कहा गया है कि अली अजहर ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करके इस्लाम को कबूल करवाने का दबाव बनाया था। Justice Arzoo Raja

आरजू राजा अपने माता-पिता की लाडली स्कूल जाती हुए बच्ची है जिसे और बच्चों की तरह खेलना कूदना, पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता था लेकिन इंसानियत ने अपनी हद ही पार कर दी।

Justice for Arzoo Raja कैसे हुआ हादसा

आरजू राजा( ARZOO RAJA) के साथ लगातार बदतमीजी करने के बाद उसके ही कराची के रेलवे स्टेशन के पास स्थित घर से किडनैप कर लिया गया और उसका बलात्कार भी किया गया। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई इस बीच अली अजहर का नाम सामने आया।

Arzoo Raja Bharat Headlines

Justice for Arzoo Raja क्या कहा अली अजहर ने

जब इस बारे में अली  अजहर(ALI AZHAR) से पूछताछ की गई तो उसने यह कहा कि आरजू राजा (WHO IS ARZOO RAJA) जिसे 13 वर्ष का बताया जा रहा है
असल में उसकी आयु 18 वर्ष है और उसकी शादी अली अजहर से हो चुकी है उसने महत्वपूर्ण दस्तावेज भी दिखाएं जिसे देखकर यह दस्तावेज असली जान पड़ते हैं।

hqdefault 1 1 Bharat Headlines

परिवार वालों ने मानने से किया इनकार

परिवार वालों ने इस बात को मानने से साफ इंकार किया कि आरजू राजा 18 वर्ष की थी और उसकी शादी हो चुकी थी। सच्चाई तो यही है कि वह लड़की सिर्फ 13 वर्ष की थी और जिस पर शादी के लिए जोर जबरदस्ती की जा रही थी।

Minor Christian Girl Arzoo Raja Handed Back To Abductor By Court

Who is ARZOO RAJA कोर्ट ने क्या कहा

जहां घरवाले इस तरह से परेशान हो रहे हैं कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा। वहीं कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिखाया गए दस्तावेज के अनुसार आरजू राजा( ARZOO RAJA) 18 वर्ष की है जिसके खिलाफ परिवार वाले अदालत जाने की बात कर रहे हैं। इस सारे झगड़े में बेचारी बच्ची की खोज खबर किसी ने नहीं ली।

Who is ARZOO RAJA टीवी पर हुआ सीधा प्रसारण

आरजू राजा के परिवार वालों का लाइव टीवी( LIVE TV) पर सीधा प्रसारण किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि इस घटना के होने के बाद उनके पास पूछताछ के लिए कोई भी बड़ा नेता नहीं आया और ना ही इस बात की पुष्टि की जा रही है कि उनकी बेटी कहां है? इस बयान को देते वक्त उनके माता-पिता बहुत ही चिंतित और घबराए हुए नजर आए।

Prosecution witness retracts statement against Rao Anwar in Naqeeb murder  case - Newspaper - DAWN.COM

Who is ARZOO RAJA : सामने आना पड़ा अधिकारियों को

इस घटना को होने के बाद लोगों का लगातार विरोध भी देखने को मिल रहा है जिसमें 13 साल की बच्ची आरजू राजा की जिंदगी भी खतरे में हो सकती हैं। इस सिलसिले में प्रेसिडेंट ऑफ नेशनल काउंसिल आफ चर्चस इन पाकिस्तान ( PRESIDENT OF THE NATIONAL COUNSIL OF CHURCHES IN PAKISTAN NCCP) बिशांप आजाद ( BISHOP AZAD ) ने इस बात के आदेश दिए कि वे सच्चाई तक जाएं और उस बच्ची को इंसाफ दिलाएं।

Christian Girl, 13, Forcibly Married, Converted in Pakistan, Father Says -  Morningstar News

ऐसी घटनाओं के बाद यह भी देखा जा सकता है कि किस प्रकार से नियमों में बदलाव किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को किसी प्रकार की समस्या ना हो खासतौर से लड़कियों को और वे एक सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।

What is Arogya Van : जाने आरोग्य वन की क्या है खासियत

Previous article

सोनू सूद के फैंस (Sonu Sood Fan Wish for Maldives) ने की अजीबोगरीब फरमाइश

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.