Who is Aman Baisla ?
पिछले कुछ दिनों से युवाओं पर डिप्रेशन और तनाव की स्थिति देखी गई है, जो उनके काम, पढ़ाई या पारिवारिक स्थिति के आधार पर होती है। ना चाहते हुए भी युवा वर्ग डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं और वे आत्महत्या को अपना लेते हैं। आज हम बात करेंगे अमन बैंसला आत्महत्या (Who is AMAN BAISLA SUICIDE CASE) मामले की जिससे पूरे देश में सनसनी फैल चुकी है।

अमन बैसला ( Who is AMAN BAISLA) दिल्ली में रहने वाले 23 वर्षीय युवक व्यापारी थे,जो रोहिणीपुरम में रहते थे। इतनी कम उम्र में उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया जिसमें वह होटलों में सामानों की जैसे साबुन, शैंपू ,तोलिया की आपूर्ति किया करते थे।
29 सितंबर 2020 को उन्हें अपने ऑफिस में फांसी पर लटके पाया गया। ऐसा तब पता चला जब उन्हें घर आने में देर हो रही थी और ऑफिस में आकर शिनाख्त की गई। जल्दी ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वह मृत घोषित कर दिए गए।
Who is Neha Jindal : सच्चाई आई सामने
ऐसा देखा जा रहा है कि अमन बैसला ( AMAN BAISLA) के साथ नेहा जिंदल ने भी मिलकर व्यवसाय 2018 में शुरू किया था। कुछ दिन कार्य करने के बाद ही दोनों अलग हो गए थे।

अमन की मां के अनुसार – “वह नेहा जिंदल (Who is Neha Jindal) हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के साथ मिलकर लगातार अमन बैंसला (Who is AMAN BAISLA) से पैसे की मांग रही थी और बार-बार उन्हें टॉर्चर भी कर रही थी इस वजह से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।”
लोगों ने जमकर किया विरोध
आत्महत्या ( SUICIDE) के बाद परिवार वालों ने इस बात का विरोध किया और जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की जिसमें हजारों लोगों ने भी उनका साथ दिया। जिसकी वजह से यातायात ( TRAFFIC JAM) प्रभावित हुआ और कई लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस मामले में गुर्जर समाज आया सामने
परिवार के विरोध के साथ-साथ इस मामले में गुर्जर समाज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लोगों के साथ मिलकर उन्होंने भी इस आत्महत्या का विरोध किया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
हजारों लोग डीएनडी( DND) पर जाम लगाने लगे जिससे पुलिस प्रशासन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस कमिश्नर का आया बयान
इस मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर( POLICE COMMISIONOR) का बड़ा बयान आया और उन्होंने कहा कि “इस बात की कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो।
यह भी पढ़े : Aarogya Setu Scam: आरोग्य सेतु ऐप की क्या है सच्चाई
हालांकि परिवार वालों ने जोर देकर कहा कि “नेहा जिंदल (Who is Neha Jindal) की वजह से ही उनके बेटे ने आत्महत्या की और जल्द से जल्द उस युवती के साथियों को भी पकड़ने की कोशिश की जाए।”
Comments