एंटरटेनमेंट

Where is Justice for Sushant आखिर क्यों उलझ गई सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी?

0
Where is Justice for Sushant आखिर क्यों उलझ गई सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी?
Where is Justice for Sushant आखिर क्यों उलझ गई सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी?

Where is Justice for Sushant : बॉलीवुड (BOLLYWOOD) का चेहरा जितना हमें बाहर से आकर्षण और हसीन नजर आता है सच्चाई उससे कोसों दूर है।

सितारों के चेहरे पर जो दिखाई देता है सच्चाई कुछ और ही होती है। चमकते चेहरे के पीछे ना जाने कितनी राज छिपे होते हैं जिनका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है ।

Where is Justice for Sushant : सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या–

SSR suicide case new claim from AIIMS secret of Sushants Bharat Headlines

14 जून 2020 का दिन बॉलीवुड के लिए अंधकार भरा रहा जब एक उभरते सितारे ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया, वह सितारा है सुशांत सिंह राजपूत (SUSHANT SINGH RAJPUT)। टीवी जगत से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस अभिनेता ने जल्द ही फिल्मों में भी अपनी सफलता का परचम लहराया।

14 जून को उन्हें अपने फ्लैट में फांसी पर लटका पाया गया काफी जद्दोजहद के बाद उनके कमरे को खोला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

बॉलीवुड में उसके बाद के कुछ दिन कशमकश भरे रहे जहां कई लोगों, राजनेताओं, अभिनेताओं, निर्देशकों पर उनके आत्महत्या की सुई गले में लटकती देखी गई।

Where is Justice for Sushant : रिया चक्रवर्ती का अहम किरदार आया सामने

सुशांत सिंह राजपूत की क थित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( RHEA CHOKRABORTY) पर शक की सुई रखी गई। पिछले 1 साल से दोनों रिलेशनशिप में रहे और इस बीच कई जरूरी फैसले रिया चक्रवर्ती को करते देखा गया।

rhea Bharat Headlines

Rhea Bail : आज होगी बॉम्बे हाईकोर्ट मे रिया चक्रवर्ती की रिहाई की सुनवाई |

आत्महत्या के महज कुछ दिनों पहले ही रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट को छोड़कर चली गई थी। यह बात भी सामने आई कि सुशांत सिंह राजपूत ( SUSHANT SUNGH RAJPUR) किसी प्रकार का नशा कर रहे थे और वह वजह भी आत्महत्या की हो सकती है हालांकि रिया चक्रवर्ती ने इस बात से इनकार कर दिया था।

Where is Justice for Sushant : कंगना राणावत ने थामी बागडोर

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से देश की जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया। लोग सोशल मीडिया में सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात करते नजर आए वहीं बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना राणावत (KANGANA RANAUAT) ने एक नई मशाल थाम ली जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म (NEPOTISM) को मौत का कारण माना।

Bharat Headlines

इसके लिए उन्होंने कई सारे जाने-माने अभिनेता, निर्देशक करण जौहर(KARAN JOHAR), सलमान खान(SALMAN KHAN), सोनम कपूर ( SONAM KAPOOR), आलिया भट्ट (ALIA BHATT) पर निशाना साधा हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि उनकी मौत का असली कारण क्या था?

Where is Justice for Sushant : सीबीआई को मिला केस

maxresdefault 1 Bharat Headlines

सुशांत के आत्महत्या का लगातार विरोध होने पर मुंबई पुलिस से खास योगदान ना मिल पाने पर यह केस सीबीआई ( CBI) को सौंप दिया गया जहां पर कई उधेड़बुन लगी रही और धीरे-धीरे उनकी आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास किया गया।

Where is Justice for Sushant: एनसीबी ने दी दस्तक

77957011 Bharat Headlines

कुछ दिनों बाद रिया चक्रवर्ती ( RIYA CHOKARBORTY) के पुराने व्हाट्सएप चैट रिलीज हुए,तो यह बात साफ हुई कि रिया और सुशांत सिंह राजपूत ड्रेस लेते थे। जिसके लिए वह बड़ी रकम भी अदा करते थे।

NCB Summon to Bollywood : दीपिका पादुकोणे को पड़ी NCB फटकार कहा “EMOTIONAL PLAYCARD” ना खेले |

Rheea Showik PTI 1200 1 Bharat Headlines

इस केस में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (SHOWIK CHOKARBORTY) का भी नाम सामने आया जिससे कई बड़े ड्रग पेडलर का खुलासा हुआ।

WhatsApp Image 2020 09 27 at 9.15.06 AM Bharat Headlines

जिसमें कई बॉलीवुड सितारे दीपिका पादुकोण (DEEPIKA PADUKONE), सारा अली खान (SARA ALI KHAN), श्रद्धा कपूर ( SHRADDHA KAPOOR) भी एनसीबी (NCB) के खास पूछताछ के दायरे में आ गए। जिसमें रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को जेल भी हुई। फिलहाल रिया चक्रवर्ती बेल पर जेल से बाहर हैं।

Drug Case : दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर के फोन NCB द्वारा जब्त किए गए

Where is Justice for Sushant : सुशांत केस में आया भटकाव

पिछले कुछ महीनों से लोग सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात किया करते थे वही इस केस में भटकाव नजर आने लगे जहां अब आईपीएल( IPL)और बिग बॉस 14 (BIG BOSS 14) में दस्तक दे दी है, जो लोगों का ध्यान इस केस से हटा रहे हैं।

salman khan 1601743085 Bharat Headlines

अब लोग भटकने लगे हैं कि सुशांत को इंसाफ मिलना जरूरी है । लोग अब इस केस की बात नहीं करते और ना ही इंसाफ की मांग करते हैं। अब उन्हें मनोरंजन में ज्यादा दिलचस्पी हो गई है इससे इस मुद्दे में भटकाव देखा जा सकता है।

ipl banner Bharat Headlines

Where is Justice for Sushant : सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिलना है जरूरी

बॉलीवुड(BOLLYWOOD) में रोजाना कई ऐसे लोग आते हैं, जो अपनी सफलता बॉलीवुड के गलियारों में देखना चाहते हैं। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझना और इंसाफ मिलना भी जरूरी है जिससे ऐसे मामलों से बचा जा सके।

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में CBI को क्या जांच करनी है: 14 बड़े सवाल

9kyp2tc8rycljjlw 1598462197 1 Bharat Headlines

इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि आसपास का कोई भी व्यक्ति अगर अकेलेपन में हो तो उसे कभी भी अकेला ना छोड़ा जाए और उससे हमेशा आत्मीयता से बात किया जाए ताकि किसी दूसरे व्यक्ति की इस तरह से मौत ना हो सके।

Shweta Royzada
Shweta is a content writer at Bharat headlines and she loves to write and blogging. She's a professionally a teacher and based in Bilaspur ( Chhattisgarh).

Best Healthy Cooking Oil : 5 हेल्दी कुकिंग ऑयल ,जो है घी और बटर से भी ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक

Previous article

Mirzapur1 vs Mirzapur2 : मिर्जापुर और मिर्जापुर 2 में कड़ी टक्कर जाने कैसे

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.