सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Murder Case) सुसाइड केस (Sushant Singh Murder Case) में अब एक अहम खुलासा हुआ हैं
8 जून को जब रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ दिया था तब रिया (Rhea Chakraborty) की बात Whtasapp Chat पर निर्माता Mahesh Bhatt से हुई जिस में रिया (Rhea) ने कहा हैं की उसने Sushant का घर Mahesh Bhatt के कहने पर छोड़ा
Here are the Whatsapp Chat

Mahesh Bhatt ने दी सलाह रिश्ता तोड़ने की
पुलिस के मुताबिक रिया (Rhea) ने अपने बयान में यह साफ़ कहा हैं की सुशांत (Sushant) के कहने पर उन्होंने मैसेज छोड़ने के लिए कहा की रिया के पिता उनके और सुशांत के रिश्ते से खुश नहीं थे और दूसरी तरफ Mahesh Bhatt ने भी उनको यह रिश्ता तोड़ने की सलाह दी
सूत्रों की माने ” वो रिया (Rhea) ही थी जिन्होंने लोगो को सुशांत की बीमारी के बारे में बढ़चढ़ कर बताया फ़िलहाल पुलिस और सीबीआई (CBI) दोनों इस मामलो में जांच मे लगी हैं
Why Rhea left Sushant Singh Rajput: Rhea Chakraborty’s WhatsApp chats with Mahesh Bhatt revealed. @Divyeshas gets us details. #SushantSinghRajputCase#NewsToday with @sardesairajdeep#LIVE: https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/od7WlUS5B4
— IndiaToday (@IndiaToday) August 20, 2020
सतीश मनेशिंदे जो की रिया के वकील हैं उनका कहना हैं की ” सुशांत ने काफी बार रोकर अपने परिवार को फ़ोन किया और बताया के वो मुंबई से बहार जा रहे हैं और अपने परिवार से मिलना भी चाहते है|
Rhea का फैसला लेना पड़ा भारी
रिया (Rhea) सुशांत की बीमारी से काफी डर गयी थी इसलिए उन्होंने अपने माता पिता के साथ रहने का फैसला लिया पर वो कभी सुशांत का घर नहीं छोड़ना चाहती थी||
घटना के बाद काफी समय बीत चुका है और सीबीआई को अपना मामला बनाने और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए बड़े पैमाने पर बयानों पर निर्भर रहना होगा।
Aisa hi hona chahiye