What is Pi Network : Pi network के बारे में ज़रूर सुना होगा ? और आप ज़रूर जानना चाहते होंगे कि what is pi network in Hindi और how to earn pi network? Pi network के बारे में पूरा जानने के लिए और Invest in Pi network ये आर्टिकल पूरा पढ़े।

What is Pi Network ? क्या हैं Pi Network?
What is Pi Network : Pi network एक ऐसी कैप्टोकोर्रेंसी हैं एक ऐसी कैप्टोकोर्रेंसी जो 14 मार्च, 2019 को Stanford University California के तीन मानवविज्ञानी डा० चेंग्दियाओ फैन, कंप्यूटर वैज्ञानिक डा० निकोलस कोक्कालिस और व्यापार प्रमुख विंसेंट मैकफिलिप ने किया था।

Pi network एक पहली क्रिप्टो करेंसी हैं जिसको Mine आप अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं (The First Crypto Currency You Can Mine On Your Phone)

Wazirx Crashed : क्रिप्टो प्लेटफार्म वज़ीरेक्स क्यों क्रैश?
How to earn Pi Network : कैसे कमाए Pi Network?
How to earn Pi Network : एक पहली ऐसी क्रिप्टोकोर्रेंसी हैं जिसको mine करने के लिए आपको बड़े बड़े setup और computers बिजली की ज़रुरत नहीं हैं । बल्कि आप अपने मोबाइल फ़ोन Pi network App को डाउनलोड करके खुद ही pi earn free कर सकते हैं ।

Best Crypto Coins in 2021: मत खरीदो बिटकॉइन ? ये क्रिप्टोकोर्रेंसी आपको कर सकती हैं मालोमाल
How to Mine Pi network : जानिये कैसे आप खुद पाई नेटवर्क करेंसी को खुद से माइन कर सकते हैं

1. Pi network आप अपने मोबाइल फ़ोन Android / iPhone के स्टोर पर जाकर Pi Network App को download करें।
2. सबसे पहले इस लिंक – http://minepi.com/dollydeval पर क्लिक करें
3. Pi network App download करने के बाद आप login page पर अपने फ़ोन नंबर या फिर ईमेल को डाले और फिर कोई भी एक पासवर्ड चुने।
4. Set up your account के पेज पर आकर First name और Last name के साथ कोई भी unique username enter करें।
5.Pi network app आप Invitation code ya Referral code के बिना Login नहीं कर सकते।
6. Invitation code में dollydeval enter करें ।
7.Login करने के बाद आपको ब्लू ऑप्शन Highlight होगा आप उस पर Tap to earn करके फ्री में 1.00π मिलेगा।

Pi network को download करने बाद आपको हर दिन 24 घंटे में एक बार एप्प को खोल कर TAP TO EARN पर click करके आप खुद के pi network mine कर सकते हैं। और साथ ही अगर अपनी Referral link or Invitation code को अपने contacts में शेयर करते हैं और अपनी खुद Community build with pi network करते हैं तो आप अपनी कमाई को और अधिक बढ़ा सकते हैं।
लेकिन ये तभी संभव हैं अगर आपके contacts आपकी लिंक को यूज़ करके Pi network App Download करते हैं।
What is Pioneer in Pi network: क्या हैं Pioneer का मतलब

What is Pioneer in Pi network : Pioneer in pi network का ऑप्शन का मतलब हैं क़ि आपको शुरू के लगातार 3 दिन आपको अपने मोबाइल फ़ोन में pi नेटवर्क एप्प को एक्टिव रखना हैं और फ़ोन का डाटा या फ़ोन ऑफ नहीं होना चाहिए और पूरे दिन में एक बार एप्प को ज़रूर खोले।
What is Contributor in Pi network: क्या हैं Contributor का मतलब

What is Contributor in Pi network : Contributor in Pi network का ऑप्शन का मतलब हैं , Pioneer program के तीन दिन होने के बाद में आपको एक circle icon मिलेगा उस आइकॉन पर क्लिक करके आपको पाई नेटवर्क के द्वारा कुछ निर्देश मिलेंगे उन निर्देशों को फॉलो करके आप इस एप्प परcontributor बन सकते हैं जिसके साथ आपको 3 – 5 लोगों को जोड़ना होगा।
How to become Ambassador in Pi network : कैसे बने एम्बेसडर पाई नेटवर्क पर

How to become Ambassador in Pi network : अगर आप को जानना हैं क़ि How to become Ambassador in pi network तो,आपको अपने नेटवर्क पर नए नए लोगों को अपने invitation code के इस्तेमाल से आपकी टीम में शामिल करना होगा जिससे आपको हर नए टीम मेंबर से एक पाई मिले।
Node in Pi network : क्या हैं नोड पाई नेटवर्क में

Comments