Why Virat and Anushka trolling on social media
दिवाली पर क्रिकेटर virat kohli ने अपने फैंस को शुभकामनाओं के साथ ढेर सारी बधाइयां भी दी। उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद ही विराट और अनुष्का को लगातार यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जा रहे हैं।

इसमें विशेषकर विराट कोहली की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें अपने पति यानी विराट कोहली को संभालने के लिए कहा गया है। Why Virat and Anushka trolling on social media का पूरा मामला लगातार सामने आ रहा है कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है जिसके कारण विराट और अनुष्का को लगातार यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं।
Sushant and Asif Suicide Case Similarity : Sushant and Asif Basra के सुसाइड मामले के नतीजे
“Paatal Lok” वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर अनुष्का हुई ट्रोल
“Paatal Lok” वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है। Why Virat and Anushka trolling on social media में इसी की वजह से विराट और अनुष्का के डाइवोर्स की बातें भी सामने आ रही है, जो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि Anushka Sharma production में बनी वेब सीरीज “पाताल लोक” का कंसेप्ट काफी खराब है, जिससे why Virat and Anushka trolling on social media की खबर आग की तरह फैल रही है।

Virat and Anushka trolling on social media का है पूरा मामला-
सोशल मीडिया पर लगातार विराट और अनुष्का को ट्रोल किया जा रहा है। Why Virat and Anushka trolling on social media में दरअसल मामला यह है कि दीपावली के दिन जब सोशल मीडिया पर क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दी और क्रिकेटर ने यह भी अपील की कि वह पटाखे ना जलाएं। लेकिन यूजर्स को उनकी यह अपील बिल्कुल भी पसंद नहीं आई क्योंकि उन्होंने अपने ही बात का मान नहीं रखा था।
विराट ने मनाया था पटाखे जलाकर अपना जन्मदिन
ट्विटर पर जब virat kohli ने यह वीडियो डाली तब एक यूजर ने वहां लिखा कि 10 दिनों पहले ही विराट ने अपना जन्मदिन पटाखे जलाकर मनाया और अब दिवाली पर हमें रोक रहे हैं।
यूजर ने यह भी लिखा कि जब तुमने पटाखे जलाए तब क्या वे ऑक्सीजन छोड़ रहे थे, और आज हम दिवाली पर पटाखे नहीं जला सकते क्योंकि वह वातावरण को प्रदूषित करते हैं।

एक यूजर ने ट्वीट करके यह भी कहा कि दिवाली के दिन तुमने पटाखे जलाने के रोक के लिए अपील की है, लेकिन न्यू ईयर या बकरीद के दिन ऐसी घटिया और बेमतलब की वीडियो क्यों नहीं अपलोड करते हो?
यूज़र ने ट्वीट के माध्यम से पटाखे फोड़ने की ठानी ज़िद
ट्विटर में एक यूजर ने तो virat kohli के इस वीडियो पर यह भी ट्वीट किया कि हम तो पटाखे फोड़ेंगे ही। यदि प्रदूषण के नाम पर पटाखे पर रोक लगाए जाएंगे तो हिंदू धर्म पर इसे अप्रत्यक्ष रुप से हमला माना जाएगा। अब जब बात है Why Virat and Anushka trolling on social media की, तो हम बता दें कि यूजर्स ने कमेंट में अनुष्का को कंट्रोल करते हुए यह भी कहा कि
#अनुष्का_अपना_कुत्ता_संभाल।
यूजर्स ने हर बार हिंदुओं को भुगतने की कहीं बात
ट्वीट के माध्यम से यूजर्स ने यह भी कहा कि ऐसे वीडियो तो क्रिसमस के समय क्रिसमस के पेड़ या बकरीद पर बकरे की कटाई पर रोक लगाने के लिए नहीं बनाए जाते क्यों? लेकिन यह दीपावली जैसे विशेष त्यौहार पर ही ऐसे वीडियो बनाकर लगातार क्यों पोस्ट किए जा रहे हैं?
दरअसल इस मामले के कारण ही Why Virat and Anushka trolling all social media की लगातार खबरें आ रही है।
Comments