देश

Upcoming Top 10 IPO 2021: Top 10 IPO और इसके फायदे

0
Upcoming Top 10 IPO 2021: Top 10 IPO और इसके फायदे

Upcoming Top 10 IPO 2021 : 2020 भले ही कई लोगों के लिए बुरा रहा हो आईपीओ मार्केट या प्राइमरी मार्केट के लिए 2020 काफी शानदार और अच्छा रहा। पिछले साल करीब 15 कम्पनियों द्वारा पेश किए गए आईपीओ में लिस्टिंग प्रीमियम 60 फीसदी से अधिक की हुई थी। सभी कम्पनी ने करीब 30 हजार करोड़ रुपए का IPO in budget फंड आईपीओ 2020 से जुटाया था जिनसे निवेशकों को 200 फीसदी तक का रिटर्न मिला था।

maxresdefault 1 Bharat Headlines

इस फायदे को देखते हुए 2021 में भी कई कम्पनियां आईपीओ को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि 2021 में भी आईपीओ मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ने वाला है।

What is Forex Market in India : Forex Trading से करें अच्छी खासी कमाई

Upcoming Top 10 IPO 2021, जानिए क्या है Top 10 IPO और इसके फायदे

यदि आप आईपीओ में अपने पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको What is IPO और आने वाली Upcoming IPO 2021 के बारे में बताने वाले हैं इसीलिए अपने पैसे सम्भल के रखें ताकि IPO in share market में आप इन्वेस्ट कर ज्यादा फायदा कमा सकें।

Upcoming Top 10 IPO 2021 : आईपीओ क्या होता है? (What is IPO?)

What is IPO: कहीं भी अपने पैसे खर्च या इन्वेस्ट करने से पहले उसकी जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है। आपको बता दें कि किसी कम्पनी द्वारा अपने शेयर या सामान्य स्टॉक को जानता के सामने पहली बार लाना आईपीओ कहलाता है जिसकी मदद से वह कम्पनी अपने सामानों को मार्केट में शी और सूचीबद्ध तरीके से रख सके ताकि उनके सामानों को शेयर बाजार में आसानी से खरीद और बेच सके।

किस कम्पनी की आईपीओ आएगी 2021 में (Upcoming IPO in 2021)


बीते साल के फायदे को देखते हुए करीब 12 कम्पनियां साल 2021 में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। उन कम्पनी में से अधिकतर कम्पनी को मार्केट रेगुलेटर की तरफ से मंजूरी मिल गई है।

आईपीओ के लिए मिली मंजूरी वाली कम्पनियों में बजाज एनर्जी, नजर टेक्नोलॉजीज, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), ब्रुकफील्ड RIET, सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक, कल्याण ज्वेलर्स, इंडिगो पेंट्स, एलआईसी, रेल टेल, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, बारबेक्यू नेशन, होम फर्स्ट फाइनेंस जैसी बड़ी कम्पनियां इस सूची में शामिल है।


Crypto Currency Under 500rs 2021 जो आपको दे सकते है बड़े Returns

  1. Indigo Paints Ipo 2021 details : Indigo Paints जैसी बड़ी कम्पनी करीब 1000 करोड़ का आईपीओ 18 और 20 जनवरी 2021 के बीच ले कर आई है जिसके तहत कम्पनी ने अपने प्रत्येक शेयर का प्राइस बैंड करीब 1490 रखा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 58 लाख का शेयर ओफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा जब कि 300 करोड़ के नए शेयर कम्पनी द्वारा जारी किए जाएंगे।

  2. IRFC IPO 2021 Details इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) : यह IRFC कम्पनी करीब 4600 करोड़ का आईपीओ 26 जनवरी 2021 तक प्रति क्षेत्र 25 से 26 रुपए के साथ मार्केट में ला रही है।
  3. Kalyan Jeweller IPO कल्याण ज्वेलर्स : कल्याण ज्वेलर्स ने 86 से 87 रुपए प्रति शेयर बेचकर करीब 1750 आईपीओ 18 मार्च तक जुटाने की सोची है। इन आईपीओ में नए इक्विटी शेयर करीब 1000 करोड़ रुपए की होगी।
  4. Rail Tel IPO 2021 रेल टेल : सेबी से रेल टेल को प्रति शेयर करीब 94 रुपए के साथ लगभग 700 करोड़ आईपीओ को 16 से 18 फ़रवरी तक जुटाने की मंजूरी मिली है।
  5. LIC IPO 2021 एलआईसी (LIC) : सरकार द्वारा एलआईसी में कुछ हिस्से करीब 600 रुपए के साथ बेचकर 19 जुलाई तक आईपीओ जुटाने की तैयारी है। एलआईसी में बेचे गए हिस्से को लिस्ट करा कर एसबीआई और डैलोट को सलाहकार के रूप में रखा है।
  6. BAJAJ ENERGY IPO 2021 बजाज एनर्जी : देश की बजाज एनर्जी जैसी बड़ी कम्पनी 5450 करोड़ का आईपीओ 200 से 400 रुपए के प्रोडक्ट पर मार्च के महीने में निकाला।
  7. सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक : सूर्योदय कम्पनी भी अपनी तरफ से 10 मार्च तक 300 रुपए का एक शेयर पर करीब 400 करोड़ का आईपीओ जुटाया।
  8. GR INFRAPROJECTS (जिआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स) : यह कम्पनी करीब 963 करोड़ का आईपीओ 7 से 9 जुलाई तक जुटाई है जिसके लिए कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम को करीब 800 के आस पास रखा है।
  9. क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी (क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी) : यह कम्पनी स्पेशलिस्ट केमिकल्स बनाने का काम करती है जो इस साल के 14 जुलाई तक 1547 करोड़ का आईपीओ जारी किया है जिसमें ओफर फॉर सेल के तौर पर प्रोडक्ट्स को 800 के आस पास प्राइस बैंड में रखा गया है।
  10. Zomato : Zomato हर साल अपने इन्वेस्टमेंट में तरक्की करती है और इस साल इस कम्पनी ने 2021 के 27 जुलाई तक करीब 72 रुपए का प्राइस बैंड के साथ 146.5 मिलियन का निवेश आईपीओ के तहत कर रही है।

    Shares Under 500rs 2021 जो आपको दे सकते है बड़े Returns

Bhuj Review in Hindi : अजय देवगन की फिल्म करने जा रही हैं कमाल

Previous article

Top 10 Altcoins in 2021 : इन Altcoins में Invest करके आप बन सकते हैं मालामाल

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.