Sushant Drug Connection : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया केस, रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता को ड्रग्स देने का है आरोपसुशांत एवं ड्रग्स (Bollywood एंड Drugs) के कनेक्शन खबर में हमेशा रहे है। लेकिन सुशांत आत्महत्या (ड्रग कनेक्शन) में रिया के ड्रग्स कनेक्शन ने फिर से माफिया और सेलिब्रिटी के लिंक को सामने लाकर खड़ा कर दिया है। एक बार फिर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) हरकत में आ गया है। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या (सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण) मामले की अब ड्रग्स के एंगल से जाँच करने के तैयारी हो रही है।
रिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं Sushant Drug Connection
READ MORE : सुशांत सिंह राजपूत की मौत : CBI Investigation day 4: DRDO में क्या हुआ?
सूत्रों का कहना है कि ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आने के बाद मुंबई में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) रिया चक्रवर्ती को लेकर रकत में आ गया है.। अब रिया और ड्रग्स के बीच जुड़े सभी लोगो की जाँच करेगा | नारकोटिक्स अब ड्रग्स मामले को गंभीरता से ले रहा हैं
रिया के सभी कनेक्शनों की जाँच होगी
READ MORE : Sushant का घर छोड़ने के बाद व्हाट्सप्प चैट हुई रिया और महेश भट्ट के बीच ?
विशेषज्ञों का कहना है कि रिया चक्रवर्ती जिन ड्रग्स डीलरो से संपर्क मैं थी उन सभी की जांच होगी । ड्रग्स कनेक्शन की बात उठने के बाद से रिया के दोस्त भी शक के घेरे में आ गये हैं । ब्यूरो इन दोस्तों से भी ड्रग्स लिंक्स को जोड़कर देख रहा है । रिया के मित्रो से ड्रग्स डीलरों से अपने संपर्कों (Sushant Drug Connection) के बारे में पूछताछ हो सकती हैं। NCB रिया और सुशांत, शोविक के कॉल विवरण की जांच करेंगे। जांच के दायरे में अब शोविक के मित्र भी आ सकते हैं।
ड्रग्स माफिया से संबंधित मामले को जोड़कर देखा जा रहा है
READ MORE : LIVE : SUSHANT SINGH RAJPUT MURDER CASE के मामले में CBI INVESTIGATION शुरू हो गयी है
जाँच से जुड़े , एक अधिकारी का कहना हैं कि NCB अब इस पूरे मामले ड्रग्स माफिया जैसे लोगो से जोड़ कर देख रही हैं । हाल ही में मुंबई और पुणे के एजेंसी हाल से पकड़े गए बड़े ड्रग डीलरों से भी पूछताछ चल रही हैं । ये सभी ड्रग्स डीलर्स अभी जेल मैं बंद हैं । NCB पिछले तीन वर्षों में हुए पुरे महाराष्ट्र के सभी रेव पार्टियों के डिटेल्स का विवरण करेगी।
हाल ही में ईडी के पत्र के मुताबिक रिया ड्रग्स लेती थी. ड्रग्स खरीदने का काम भी रिया करती थी। सुशांत के चाय, कॉफी और पानी मैं भी रिया सीबीडी ऑयल नाम का ड्रग्स मिलती थी । यही कारण है कि अब नार्कोटिक्स एजेंसी के कान खड़े हो गए और इस मामले को अब और गंभीरता से ले रही हैं। NCB खुफिया निगरानी के माध्यम से रिया के सभी मूवमेंट की जांच करेगी। रिया के सभी पार्टी, रेस्टोरेंट, होटल और देश-विदेश में टूर जैसे तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच भी होगी.
Comments