Sonu Sood Fan Wish for Maldives सोनू सूद के फैंस ने की मालदीव्स जाने की अजीबोगरीब फरमाइश
बॉलीवुड( BOLLYWOOD) में सोनू सूद ( SONU SOOD) का नाम किसी से भी छिपा नहीं है। उनकी दमदार प्रतिभा का हर कोई कायल है। बॉलीवुड के साथ ही साथ उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी अपनी किस्मत अजमाया और सफलता प्राप्त की।

सोनू सूद ( SONU SOOD) का दमदार व्यक्तित्व उनकी अभिनय क्षमता को और भी परिपक्व बना देता है। आपने उन्हें कई सारी फिल्मों में देखा होगा जिसमें वे विलेन की भूमिका में भी नजर आ रहे हैं।
Sonu Sood Fan Wish for Maldives: असल में है वे असली हीरो
सोनू सूद ( SONU SOOD) भले ही विलेन के रोल करते आए हो लेकिन असल जिंदगी में उन्हें असली हीरो से कम नहीं समझा जा सकता। देश में संपूर्ण लॉकडाउन ( LOCKDOWN) के समय उन्होंने मजदूरों और गरीबों की बहुत मदद की थी जिसमें उन्होंने मजदूरों को खुद के खर्चे पर उनके घर तक पहुंचाया था।
साथ ही साथ खाने और रहने का भी पूरा इंतजाम किया था। इस वजह से भी सोनू सूद असली हीरो कहलाने के हकदार हैं। बीते कुछ दिनों से उन्होंने ऐसे लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है जिन्होंने वास्तविक रुप से भी मदद की जरूरत है।

Sonu Sood Fan Wish for Maldives: पढ़ाई में कर रहे हैं मदद
सोनू सूद कई सारे मजदूरों के बच्चों को पढ़ाई में मदद कर रहे हैं और उन्हें आवश्यक किताबों को भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे उनकी पढ़ाई रुक ना सके। इन सब कार्यों की वजह से हर कोई उनका फैन बन बैठा है।
ट्विटर पर सामने आया अजीबोगरीब वाकया
सोनू सूद लोगों की मदद अपने ट्विटर ( TWITTER) के माध्यम से भी कर रहे हैं जहां पर लोग उनसे मदद की गुहार लगाते हैं और वे फौरन उनका जवाब देते हैं। साथ ही साथ उनकी मदद के लिए भी तैयार रहते हैं। ऐसे में कई ऐसे लोग भी हैं, जो मदद सिर्फ मजाक के रूप में मांग रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।
Sonu Sood Fan Wish for Maldives: एक यूजर ने कि मालदीव जाने की गुहार
इन दिनों सोनू सूद ( SONU SOOD) लगातार सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं, जिनमें लोगों के अजीब गरीब गुहार सामने आ रही है। उनमें से एक ही यूजर में उनसे एक अजीब सी मांग कर दी जिसमें उन्होंने कहा – “सर मुझे मालदीव ( MALDIVES) जाना है प्लीज पहुंचा दो ना।
“इस पर उन्होंने भी चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहा – “साईकिल पर जाओगे या रिक्शे पर भाई ?”उनके इस जवाब पर लोगों की हंसी निकल पड़ी और कई लोगों ने कमेंट किया।
जिस पर एक यूजर ने कहा- ” मैप ही दे दो पैदल ही चला जाएगा।” तो किसी ने कहा — “प्राइवेट जेट दे दो।” एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा — “अलादीन की चटाई ले लो उसी से चले जाना” । इस प्रकार से अलग-अलग प्रकार के जवाब देखे गए।
Sonu Sood Fan Wish for Maldives: किसी ने की पटाखे दिलाने की मांग
ट्विटर ( TWITTER) पर लगातार लोगों के अजीबोगरीब मांग सोनू सूद ( SONU SOOD) से करते हुए देखा जा सकता है जिनका जवाब भी सोनू सूद बड़े ही बेबाकी से दे रहे हैं और मजे ले रहे हैं। इस पर किसी यूज़र ने कहा– ” दिवाली ( DIWALI) आ रही है सर पटाखे दिला दो।
” इस पर सोनू सूद ने बड़ी ही आत्मीयता से कहा — “पटाखे जलाने से अच्छा किसी का चूल्हा जला दो।” इनके इस जवाब से लोगों ने सोनू सूद की तारीफ की और लोगों ने भी अलग-अलग कमेंट देने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़े : Who is ARZOO RAJA ? 13 साल की आरजू राजा की आपबीती
Sonu Sood Fan Wish for Maldives: लोगों ने लिए खूब मजे
सोनू सूद ( SONU SOOD) से लगातार करने वाले अजीबोगरीब मांग से यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं और मजाकिया जवाब दे रहे हैं। जिन्हें पढ़ने में तो अच्छा लगता है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि सोनू सूद ने यह मुहिम मदद करने के लिए शुरू की थी लेकिन लोगों ने इसमें भी हास्य का पुट छोड़ दिया है।
Comments