Siddharth Pithani Statement : 11 घंटे सीबीआई की पूछताछ के बाद ” सिद्धार्थ पिठानी ने रिया के बारे मे चौकाने वाली बात कही ” रिया के लाइफ मे आने के बाद सुशांत दूसरी ही दुनिया मे रहने लगा था और परेशान रहता था मेरे सामने सुशांत 4 -5 बार रोया है दूसरी तरफ रिया सुशांत के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करती थी|
Siddharth Pithani Statement On Rhea
सिद्धार्थ ने ये भी बताया ” एक पार्टी मे किसी बात को लेकर रिया की बहस सुशांत की बहन प्रियंका से होगयी और सुशांत ने रिया की साइड लेकर अपनी बहनो से लड़ाई कर ली उस दिन के बाद से सुशांत और उसकी बहनो का रिश्ता ख़राब हो गया था और जिसके वजह से सुशांत परेशान रहने लगे ।
अगस्त 2019 से सुशांत की लाइफ बिलकुल बदल गयी थी उनका मन काम मे नहीं लगता था और वो अपना सारा टाइम रिया के साथ ही बिताते थे वही कुछ वक़्त बाद जहा 2019 खत्म हो रहा था वही सुशांत अकेले पड़ने लग गए|
READ MORE : सुशांत सिंह राजपूत की मौत : CBI Investigation day 4: DRDO में क्या हुआ?
सिद्धार्थ ने कहा ” मै कुछ वक्त बाद अपने घर हैदराबाद चला गया था वह मेरी जॉब लग गयी थी फिर थोड़े टाइम बाद जनवरी 2020 मे मेरे पास सुशांत का कॉल आया तब ही उन्होंने बताया ” की वो एक्टिंग की लाइफ छोड़ने वाले हैं और अपना DREAM PROJECT 150 करने वाले हैं सुशांत ने कॉल पर ये भी बताया की ” मेरा मन नहीं लगता यहाँ और मुझे वापस मुंबई आने को बोला। और जब मैं सुशांत के पास वापस आया वो मुझसे गले लग कर रोने लगे और एक्टिंग छोड़ने की बात करने लगे।
READ MORE : LIVE : SUSHANT SINGH RAJPUT MURDER CASE के मामले में CBI INVESTIGATION शुरू हो गयी है
सुशांत ने कहा की अब 30 ,000 रूपए मे गुज़ारा करेंगे और सब छोड़ कर खेती मे काम करेंग। जनवरी २०२० मे रिया ने सुशांत को छोड़ दिया था
सिद्धार्थ का कहना है की सुशांत की ये हालत देख कर जब मैंने उसके मैनेजर से बात करी तब मुझे ये बात पता चली के रिया सुशांत के कार्ड्स का इस्तेमाल करती हैं और रिया उनको छोड़ कर चली गयी हैं
अब इन सब बयानों से सारा शक रिया पर जाता हैं की अब क्या नया खुलासा सामने आता हैं
READ MORE : Sushant का घर छोड़ने के बाद व्हाट्सप्प चैट हुई रिया और महेश भट्ट के बीच ?
Comments