देश

SC/ST RESERVATION सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : SC/ST को राज्य से मिलेगा अलग कोटा

0
SC/ST RESERVATION सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : SC/ST को राज्य से मिलेगा अलग कोटा
SC/ST RESERVATION सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : SC/ST को राज्य से मिलेगा अलग कोटा

SC/ST RESERVATION : 2004 से चला आ रहा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को शैक्षणिक संस्थानों में नौकरियों और प्रवेश को आरक्षण का केस पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विचार करने को कहा हैं।

READ MORE : Coronavirus के चलते Arvind Kejriwal ने आज आपात बैठक बुलाई है

JUDGE ARUN MISHRA की पांच न्यायाधीशों ने फैसला लिया हैं कि 2004 के ई वी चिन्नैया केस में संविधान पीठ के फैसले को दुबारा से गौर तलब करने की ज़रुरत होगी और जिस वजह से इस पूरे केस को सही निर्देश के वजह से Chief Justice के सामने रखना होगा|

इस पीठ में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत सरन, जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस अनिरुद्ध शाह ने कहा हैं कि” 2004 मे लिया गया फैसला रही नहीं था और अगर सोचा जाए तो किसी भी राज्य के अंदर किसी भी जाति को अधिमान देने के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अंदर सभी जातियों को (जैसे महादलित) को उपवर्गीकृत करने (SC/ST RESERVATION) के लिए कानून बनाया जा सकता हैं।

SC/ST RESERVATION सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : SC/ST को राज्य से मिलेगा अलग कोटा

READ MORE : PMO नहीं रखते है PM CARES FUNDS का रिकॉर्ड

पंजाब सरकार के द्वारा दायर मामले मे लिए गए फैसले पर भी पीठ ने High Court ने ये मामला जस्टिस एस ए बोबडे के पास भेज दिया गया हैं जिससे रुके हुए पुराने फैसलों पर पुनः विचार करने के लिए वृहद पीठ का गठन किया जा सके।

पिछली बार पंजाब उच्च न्यायालय और हरियाणा उच्च न्यायालय ने एससी/एसटी को उपवर्गीकृत को आरक्षण (SC/ST RESERVATION) देने के लिए राज्य कानून को मना कर दिया था और जिस वजह से हाई कोर्ट ने यह फैसला 2004 में सुप्रीम कोर्ट को पंहुचा दिया था और कह दिया था कि पंजाब सरकार को एससी/ एसटी को उपवर्गीकृत करना का हक़ नहीं हैं।

READ MORE : Coronavirus India LIVE Updates : कोरोना से पीड़ित हुए कांग्रेस नेता डीके शिव कुमार,बेंगलुरु के प्राइवेट हॉस्पिटल से इलाज शुरू

Sushant Drug Connection : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया केस, रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता को ड्रग्स देने का है आरोप

Previous article

Good News Virat-Anushka : विराट कोहली ने पिता बनने की ख़ुशी में कुछ इस तरह दी अपने फैंस को गुड न्यूज़

Next article

You may also like

Comments

Comments are closed.