RIP ASIF BASRA : साल 2020 के दौरान बॉलीवुड को लगातार एक के बाद एक झटका मिल रहा है। इसमें एक और दुखद खबर यह है कि जाने-माने एक्टर रह चुके आशीफ बसरा की अचानक मृत्यु हो गई। आशीफ बसरा बॉलीवुड के जाने माने एक्टर थे जिनकी फैंस फॉलोइंग भी काफी अच्छी थी।
RIP ASIF BASRA : 2020 का एक और झटका, एक्टर आसिफ बसरा की अचानक हुई मौत

आशीफ बसरा ने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों को दीवाना बना रखा था। बता दें कि उनका निधन 12 नवंबर, गुरुवार को हुई। उनके शव को हिमाचल प्रदेश के एक धर्मशाला में प्राइवेट कॉन्प्लेक्स से निकाला गया।
How Asif Basra death आखिर क्या कारण था कि आसिफ बसरा ने किया सुसाइड?
How Asif Basra death को लेकर लगातार खबरें आ रही है कि आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला में सुसाइड किया। देखा जाए तो Asif Basra latest news के मुताबिक पिछले 5 सालों से आशीफ बसरा एक किराए के मकान में रह रहे थे जो मैक्लोडगंज में हैं।

खबरें आ रही है कि उनके साथ एक महिला मित्र भी रहती थी जो विदेशी थी। How Asif Basra death से जुड़े मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी है।

एक्टर आसिफ बसरा ने आखिर सुसाइड क्यों किया है इस बात का अभी कोई पता नहीं चल पाया है और लगातार इस मामले की पुष्टि की जा रही है, जो एसपी विमुक्त रंजन कर रहे हैं।
एक्टर आसिफ बसरा जोगीवाड़ा में रह रहे थे किराए के घर पर
Asif Basra death की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां से शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि एक्टर आशीफ बसरा एक किराए के घर पर रह रहे थे और वहां पर ही उन्होंने सुसाइड की।

बता दें कि आसिफ बसरा एक फेमस टीवी एक्टर रहे जिन्होंने कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों जैसे फ्राइडे, परजानिया, हॉलीवुड फिल्म आउट सोर्स एवं हिमाचली फिल्म सांझ में काम किया।

इतना ही नहीं उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई में भी इमरान हाशमी के पिता का किरदार निभाकर दर्शकों को काफी मनोरंजित किया था।
Sushant Singh Rajput Case Latest News : SSR केस के मामले में आ रही है बड़ी खबरें
आसिफ बसरा ने आखिर किस कारण से लगाया गले में फंदा और की सुसाइड?
Social media पर how Asif Basra death को लेकर जो खबरें आ रही है, उन खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आशीफ बसरा जिस महिला के साथ लिव इन रहते थे,

वह UK की रहने वाली थी जो मैक्लोडगंज में आसीफ बसरा के साथ ही रहती थी। आसिफ बसरा के घर पर एक पालतू कुत्ता था जिसे घुमाने के बाद उन्होंने उस कुत्ते की रस्सी को लेकर उसी से फंदा लगा लिया।
एसपी विमुक्त रंजन ने की जांच की पुष्टि

जांच पड़ताल के द्वारा यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आसीफ बसरा एक लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे। How Asif Basra death से जुड़े मामले की पुष्टि भी की जा रही है, जो कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन द्वारा हो रही है और उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस इस मामले में पूरी जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर आशीष बसरा ने क्यों सुसाइड किया या इसके क्या कारण रहे।
Comments