PMO does not keep records of PM CARES FUNDS
जैसा की ये साफ़ हैं की PMO Office RTI के अंदर हर सवाल का रिकॉर्ड रखते है|पर PM CARES FUNDS के बारे मे पूछे जाने पर खुद पीएमओ ऑफिस ने ये कहा की वो किसी भी pm केयर्स फंड का रिकॉर्ड नहीं रखता हैं|
भारत हेडलाइंस ने हाल ही मे ये सवाल पूछा था 1 MAR 2020 से अभी तक RTI के कितने APPLICATION और कितने QUESTION मिले है सारी APPLICATIONS के जानकारी हमको प्रदान करे|
पीएमओ के तरफ से जवाब जो आया ” 1 मार्च से 30 जून तक 3852 RTI के आवेदन अब तक हमको मिले हैं मतलब की 4 महीनो के अंदर पीएमओ को 3852 ऍप्लिकेशन्स मिली है और औसत लगाया जाए 32 APPLICATIONS हर रोज़ PMO को मिले है|
PMO OFFICE ने ये भी बताया की इस बारे मे कोई भी जानकारी इस कार्यालय मे नहीं होती है|इससे साफ़ ज़ाहिर होता है की PMO OFFICE हर तरह की RTI की रिपोर्ट्स रखते है पर जब बात आती हैं PM CARES FUND की तो उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं हैं|

बता दें PM CARES FUND को जमा रकम बताने के लिए इससे पहले कि पीएमओ इनकार कर दिया है | सूचना का अधिकार के तहत एक आरटीआई कार्यकर्ता पीएमओ जानकारी प्रदान करने से इनकार कर दिया PM CARES FUND में जमा के बारे में जानकारी का अनुरोध किया था। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री CARES सार्वजनिक धन आरटीआई अधिनियम के तहत अधिकृत, ताकि यह जानकारी नहीं दी जा सकती।
READ MORE : सुशांत सिंह राजपूत की मौत : CBI Investigation day 4: DRDO में क्या हुआ?
Comments