Neha Kakkar Copied Bollywood Actress Outfit : गत 24 अक्टूबर 2020 को नेहा कक्कड़ (NEHA KAKKAR) ने रोहनप्रीत सिंह( ROHANPREET SINGH) से दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी रचा ली।

इस शादी को लेकर काफी पहले से ही चर्चे शुरू हो गए थे लेकिन खुलासा कुछ दिनों पहले ही हुआ कि उनकी शादी अक्टूबर में ही होनी है। इस शादी में कुछ खास लोगों को शामिल किया गया और रिसेप्शन में बड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया था।
बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के स्टाइल, रहन-सहन, पहनावे को आम आदमी अपनाना चाहता है। अगर बात नेहा कक्कड़( NEHA KAKKAR) की जाए तो उन्होंने भी अपनी शादी में कई सारी बॉलीवुड अदाकारा के पहनावे को कॉपी किया है(Neha Kakkar Copied Bollywood Actress Outfit) ।

Neha Kakkar Copied Anushka’s Wedding Lehenga in Her Wedding : शादी में पहना अनुष्का शर्मा जैसा लहंगा

नेहा कक्कड़ ने गुरुद्वारे में फेरे लेते समय वैसा ही लहंगा पहना था जैसा कि अनुष्का शर्मा (ANUSHKA SHARMA) ने अपनी शादी में पहना हुआ था। पीच कलर का लहंगा दोनों पर ही बड़ा ही खूबसूरत लगा साथ ही नेहा कक्कड़ ने ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहन रखी थी, जो काफी कुछ अनुष्का शर्मा से मेल खाती थी।
इस लहंगे में नेहा कक्कड़ भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी और उस समय की फोटो भी काफी वायरल हुई।
Neha Kakkar Copied Priyanka’s Wedding Lehenga in Her Reception रिसेप्शन में पहना प्रियंका चोपड़ा जैसा लाल लहंगा

नेहा कक्कड़ ने अपने रिसेप्शन में ठीक वैसा ही लहंगा पहना जैसा कि प्रियंका चोपड़ा (PRIYANKA CHOPRA) ने पहना हुआ था। साथ ही साथ उन्होंने सिल्वर कलर की हैवी ज्वेलरी पहन रखी थी, जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रही थी।
इस समय नेहा कक्कड़( NEHA KAKKAD) के पति रोहनप्रीत सिंह (ROHANPREET SINGH) शेरवानी में नजर आए जिसमें वह भी काफी अच्छे नजर आए।
Neha Kakkar Copied Deepika’s Reception Look in Her Function दीपिका पादुकोण जैसे लॉन्ग गाउन में आई नजर

दीपिका पादुकोण(DEEPIKA PADUKONE) ने अपनी शादी के बाद जैसा वाइट कलर का वर्क वाला डिजाइनर लॉन्ग गाउन पहन रखा था ठीक वैसा ही नेहा कक्कड़( NEHA KAKKAR) ने भी पहना हुआ था।
जिसके साथ ही उन्होंने डिज़ाइनर ज्वेलरी भी पहनी हुई थी और उनके हाथों में पहना हुआ चूड़ा उन्हें बहुत ही खूबसूरत बना रहा था।
Neha Kakkar Wedding All Looks सारे ही आउटफिट्स में नजर आई बेहद खूबसूरत

भले ही नेहा कक्कड़ द्वारा पहने गए सारे आउटफिट्स हमने पहले ही किसी न किसी अभिनेत्री को पहने देखा हो लेकिन यह सारे नेहा कक्कड़ पर भी बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। असली खुशी तो उनके चेहरे पर ही नजर आ रही थी, जो आसानी से देखी जा सकती थी नेहा कक्कड़ अपनी शादी में बहुत खुश हैं।
Neha Kakkar Inspired look by Kareena Kapoor Song Laal Ghagra : नेहा कक्कर ने किया करीना कपूर जैसा लुक अपने संगीत पर

नेहा कक्कर ने अपने संगीत मे लाल रंग के लहंगे के साथ सफ़ेद कलर के टॉप पहना जो लुक बिलकुल करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) की मूवी गुड न्यूज़ (Good news) के एक गाने लाल घागरा मे करीना कपूर ने पहना थाऔर नेहा बहुत अपने गानो पर रोहन के साथ मस्ती करती हुई भी दिखाई दी
Neha Kakkar Wedding Pics शादी की फोटो हुई सोशल मीडिया में वायरल

नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत की शादी के समय की सारी तस्वीरें आप सोशल मीडिया पर आसानी से देख सकते हैं। साथ ही साथ आप मेहंदी, संगीत( SANGEET CEREMONY), हल्दी( HALDI) की तस्वीरें और वीडियो देख कर शादी के मजे ले सकते हैं।
नेहा कक्कड़ के चाहने वाले उनकी शादी को लेकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया में उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और कमेंट दिए जा रहे हैं, जो उनकी खुशहाल जिंदगी के लिए है।
नेहा कक्कड़ ने गाया पति के लिए गाना

रिसेप्शन में नेहा कक्कड़ ने अपने पति के लिए रोमांटिक गाना गाया जिसे सुनकर वह भी शर्माए बिना ना रह सके और उन्हें गले से लगा लिया। यह गाना मिलिंद गाबा ( MILIND GABA) का “मैं तेरी हो गई”(MAIN TERI HO GYI) है, जो काफी लोकप्रिय हो चुका है और यह नेहा कक्कड़ को भी काफी पसंद है।
हमारी ओर से भी नेहा कक्कड़ और रोहित रोहनप्रीत सिंह को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Comments