एंटरटेनमेंट

NCB Summon to Bollywood : दीपिका पादुकोणे को पड़ी NCB फटकार कहा “EMOTIONAL PLAYCARD” ना खेले |

0
NCB Summon to Bollywood : दीपिका पादुकोणे को पड़ी NCB फटकार कहा"EMOTIONAL PLAYCARD" ना खेले|
NCB Summon to Bollywood : दीपिका पादुकोणे को पड़ी NCB फटकार कहा"EMOTIONAL PLAYCARD" ना खेले|

NCB Summon to Bollywood : बॉलीवुड पर दुखो का बदल थमने का नाम नहीं ले रहा हैं , NCB की पूछताछ मे दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर सबके फ़ोन ज़ब्त करने के बाद और इन सबके बयानों को दर्ज करने के बाद एक बार सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर से दुबारा Summon भेजे जा सकते हैं

Drug Case : दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर के फोन NCB द्वारा जब्त किए गए

क्यूंकि दीपिका ड्रग चैट की एडमिन थी इसलिए शनिवार की पूछताछ मे दीपिका पादुकोणे को तीन पर अपने बयान देते हुए इमोशनली टूट गयी थी जिसके साथ साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी ड्रग्स का उपयोग करने और उसके जुड़े हर पहलु को समझने क लिए घंटो पूछताछ चली|

Sushant's death: NCB questions Rakul Preet in drugs case - Rediff.com India  News

NCB Summon to Bollywood : दीपिका पादुकोणे अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा मे थी पर NCB के SUMMONED के वजह से उनको मुंबई आना पड़ा।वह लगभग 9:45 बजे पहुंची और कथित तौर पर 3: 30 बजे वहां से चली गई।।

Deepika Padukone arrives at NCB office; being probed on Bollywood drugs  nexus, Sushant Singh Rajput

Deepika Drug Case : दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश से पूछे NCB ने यह सवाल

सूत्रों की माने तो दीपिका पूछताछ के दौरान तीन पर इमोशनल हुई वही NCB अधिकारियों ने उनसे कहा की “इमोशनल कार्ड” ना खेले “और दीपिका ने अपनी सारी व्हाट्सप्प चैट जो उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से हुई थी हर एक चैट को उन्होंने स्वीकार किया पर ड्रग्स के सेवन करने से इंकार कर दिया वही दीपिका का सामना करिश्मा प्रकाश से भी करवाया गया|

वही दूसरी और सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ के दौरान उन्होंने भी कहा के वो दोनों ड्रग्स का सेवन नहीं करती है

NCB Summon to Bollywood : सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले मे NCB ने क्षितिज प्रसाद को हिरासत मे ले लिया हैं

सारा और श्रद्धा से एनसीबी के बैलार्ड एस्टेट स्थित अंचल कार्यालय में पूछताछ की गई, तो दीपिका से कोलाबा के एक गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई, केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा।

Actor Shraddha Kapoor reaches NCB office to record statement in drugs probe  - The Hindu

श्रद्धा 12 बजे के आसपास NCB कार्यालय पहुंचीं और छह घंटे के बाद रवाना हुईं, जबकि सारा दोपहर 1 बजे पहुंचीं और लगभग 5.30 बजे रवाना हुईं।

Sara Ali Khan Arrives at NCB Office in Drug Related Case

Deepika Padukone Drug Case दीपिका पादुकोण व्हाट्सएप ग्रुप की Admin थीं जिसमें Drugs पर चर्चा की गई थी

NCB Summon to Bollywood

Drug Case : दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर के फोन NCB द्वारा जब्त किए गए

Previous article

सरकार सोमवार को 4th Surgical Strike Day मनाएगी

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.