ऑटोमोबाइल

MY Country My Ride Fraud Exposed : Kunj Motors ने किया Fraud: क्या दिवाकर को मिलेगा इंसाफ?

0
MY Country My Ride Fraud Exposed : Kunj Motors ने किया Fraud: क्या दिवाकर को मिलेगा इंसाफ?

MY Country My Ride Fraud Exposed : दिवाकर ने कुछ माह पहले , Kunj Motors जो द्वारका में स्थित है से Honda Accord कार Used कार खरीदी।दिवाकर ने इस कार का एड YouTube पर इरफ़ान चौधरी के Channel “MY Country My Ride ” पर देखा था।

Used Car Buyer Alleges Dealer Of Selling Faulty Honda Accord – Video

जहाँ डीलर ने इसकी काफी तारीफ़ भी की थी जिससे प्रभावित होकर दिवाकर ने यह गाडी खरीद ली।इस कार के साथ “ATLAS Cycle” का नाम भी जुड़ा है क्यूंकि यह कार ‘ATLAS Cycle’ के मालिक की है।पर जब दिवाकर ने अगले दिन गाडी चालू की तो वो चालू ही नहीं हुई उसकी बैटरी एक दम खराब थी।”

MY Country My Ride Fraud Exposed हो गया

जब काफी कोशिश के बाद गाडी चालू नहीं हुई थी दिवाकर ने डीलर से बात की उसने कार को वर्कशॉप पर मंगवाया । लगभग 25 दिन तक गाडी उनके पास रखी रही और डीलर रोज़ फोन पर दिवाकर को तसल्ली देते रहते।

Auto Insurance Fraud: Was That Auto Accident Really An Accident? -  InsuranceHotline.com

लेकिन जब 25 दिन बाद वो गाडी लेने गये तो उन्हें 12000रु का का बिल और RC के लिए 10000रु देने को कहा गया।काफी बहस के बाद 17000 रु देकर वो गाड़ी वापस ले आए।पर अगले दिन गाडी फिर बंद पड़ गई।

Kunj Motors Scam ने नहीं किया पैसा वापस

MY Country My Ride Fraud के चलते जब दिवाकर ने गाड़ी वापस लेने के लिए कहा तो Kunj Motors ने कहा कि 30% की कटौती के बाद ही पैसे मिलेंगे और RC का पैसा भी नहीं मिलेगा।

Small business ideas 2020 | लाखो कमाए बांस की बोतल बना कर 😍 | IN HINDI


MY Country My Ride Fraud Exposed – इरफ़ान चौधरी एक जाना माना नाम है जो YouTube पर अपना channel MY Country My Ride चलाते हैं और उसमे Used Cars के बारे में Best Deal बताते हैं।

कहीं न कहीं ज़िम्मेदारी बनती है कि वो इस केस में दिवाकर की मदद करें आखिर उनकी बात सुनकर ही दिवाकर ने गाडी खरीदी थी। MY Country My Ride Fraud Exposed होते ही उन्होंने अपने Channel से उस दिन वाला Video ही Delete कर दिया।

कैसे हुआ My Country My Ride Fraud Exposed : दिवाकर को जब कोई रास्ता नज़र नहीं आया तो उन्होंने एक Video बनाकर YouTube पर डाला जो कि viral हो गया और उन्हें लोगों का समर्थन भी मिल गया। Twitter पर Social Media पर उन्हें खूब Support मिला।

MY Country My Ride Fraud Exposed में क्या है लेटेस्ट अपडेट

दिवाकर ने बताया कि 25 नवम्बर को उनका RC उनके अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है । पर दिवाकर जी ने बोला है कि वो RC वापस नहीं लेंगे उन्हें अब बस गाडी वापस देना है वो 9 महीने से बहुत परेशान हो चुके हैं ।
और उन्हें Kunj Motors की तरफ से मीटिंग के लिया बुलाया गया है।

यह मीटिंग पुलिस स्टेशन में होगी । क्योंकि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी । उम्मीद है कि दिवाकर को न्याय मिलेगा और उनको उनका पैसा वापस मिल जायेगा । और Kunj Motors और MY Country My Ride जैसे कई लोगों को समझ आ जायेगा कि किसी के साथ Fraud करना अब आसान नहीं है ।

Kamal Deval

Kisan Andolan 2020 : अन्नदाता पर छोड़े आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार : क्या किसानों को अपनी बात कहने का हक नहीं है ।

Previous article

Delhi Noida Border Close : किसानों के कृषि आंदोलन (Farmer Protest) के कारण दिल्ली-नोएडा सीमा बंद हो गए हैं

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.