एंटरटेनमेंट

Mukesh Khanna : मुकेश खन्ना ने कहा”जया बच्चन हमे खाना नहीं देती “

0
Mukesh Khanna Bharat headlines
Mukesh Khanna Bharat headlines

अभिनेत्री और समाजवादी सांसद जया बच्चन ने अपने हालिया संसद के संबोधन में उन लोगों पर गुस्सा भड़काया जो फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे थे। Jaya Bachchan को कई बॉलीवुड हस्तियों के बीच समर्थन मिला, जिन्होंने Film Indsutry के लिए खड़े होने के लिए उनकी सराहना की। हालांकि, अनुभवी अभिनेता Mukesh Khanna के साथ उनके बयान ठीक नहीं हुए।

READ MORE : Kamya Punjabi vs Jaya Bachchan : काम्या पंजाबी ने जया बच्चन को ललकारा “इस सब में सुशांत सिंह राजपूत कहां हैं? ’

हाल ही में एक इंटरव्यू मे, Mukesh Khanna ने Jaya Bachchan के भाषण को फटकार लगाई। महाभारत के उदाहरणों देते हुए, उन्होंने अपने बयानों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि क्योंकि अगर कोई फिल्म इंडस्ट्री से “खा रहा है” इसका मतलब यह नहीं है, वे इसके खिलाफ कुछ नहीं कह सकते।

अगर फिल्म इंडस्ट्री के लोग कहने लगे “आपने यही से कमाया हैं और यही से सब कुछ किया हैं तो आप फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते “क्यों? आखिर क्यों? सबको इस फिल्म इंडस्ट्री मे काम करने का अगर हक़ है तो कुछ बोलने का हक़ क्यों नहीं ?अगर आप कहते है कि आपने इंडस्ट्री को बनाया हैं इसका मतलब ये नहीं है कि आपने इंडस्ट्री को खरीद लिए हैं
इंडस्ट्री किसी के बाप कि नहीं , ये पूरी फिल्म इंडस्ट्री सालो से चली आ रही है पर अब शायद नेपोटिस्म इस हद तक होगया हैं कि आपकी आवाज़ दबा दी जाती है

READ MORE : Jaya Bachchan scolds Kangana : जया बच्चन ने कहा बेशर्म हैं कंगना रनौत और फिल्म इंडस्ट्री को कर रही हैं बदनाम |

Mukesh Khanna ने अभिनेता और बीजेपी सांसद गोरखपुर से संसद सदस्य रवि किशन के बयानों का जिक्र करते हुए कहा

” रवि किशन ये दावा कर रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री मे ड्रग्स का नशा होता हैं , ड्रग्स चलती हैं और वही दूसरी और कोई कहने लगा हैं ” जिस थाली मे कहते हो उस थाली मे छेद करते हो “
तो ये सब बकवास है अगर कोई मेहनत से खा रहा है तो आप उसको खाना नहीं दे रही हैं
|

READ MORE : Sonam Kapoor vs Kangana जया बच्चन से प्रेरित होकर सोनम कपूर ने भी कंगना रनौत को किया बॉलीवुड में बदनाम

जया बच्चन ने बुधवार को संसद मे बॉलीवुड के विद्रोह के खिलाफ बात की,उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए सरकार से सहायता मांगी और बॉलीवुड जगत की छवि को धूमिल करने वालों पर भी हमला किया
किसी का नाम लिए बिना जया बच्चन ने रवि किशन के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा ” जिस थाली मे खाता है उसमे ही छेद करता हैं “

Paytm Remove From Play Store: Paytm App, Google Play Store से हटा दी गयी हैं

Previous article

Delhi schools to stay shut : दिल्ली के स्कूल 5 अक्टूबर तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे |

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.