MS Dhoni Retirement – एमएस धोनी ने किया संन्यास लेने का एलान, बॉलीवुड (Bollywood) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट कर दी विदाई
काफी समय से इस बारे में चर्चा चल रही थी कि भारतीय क्रिकेट (indian cricket) टीम के दिग्गज योग्य खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एम एस धोनी ( MS Dhoni ) रिटायरमेंट ले सकते हैं. अब आखिरकार वो समय आ ही गया है. एम एस धोनी ने 15 अगस्त, 2020 के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) से संन्यास ले लिया. उनके संन्यास लेने की खबर के बाद से दुनियाभर के उनके प्रशंसक काफी मायूस दिख रहे हैं.
बॉलीवुड (Bollywood) ने व्यक्त की धोनी के (MS Dhoni Retirement) लिए भावनाये
ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स विक्की कौशल से लेकर वरुण धवन और अन्य सितारों ने उनके बारे में ट्वीट कर और इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी शेयर कर अपनी भावनाये प्रकट की हैं.
Also Read: कौनसी तारीख को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे सैफ अली खान और करीना कपूर?
विक्की कौशल भी महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) के बड़े फैन हैं. विक्की अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया फोटो शेयर करते हुए लिखते है की – क्या इनिंग थी. सभी बातों के लिए शुक्रिया एमएस धोनी.
गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी भी धोनी ( MS Dhoni ) की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखते है – शुक्रिया लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी. साथ ही वह मजाक करते हुए लिखते है- अरे यार एक मैच और होजाये .
सिद्धांत एक फोटो शेयर करते है जिसमे क्रिकेटर धोनी और सुरेश रैना गले मिल रहे है. रैना ने धोनी के रिटायरमेंट (MS Dhoni Retirement) का ऐलान होने के तुरंत बाद खुद के रिटायरमेंट की भी घोषणा कर दी थी. ऐसे में सिद्धांत चतुर्वेदी लिखते हैं- ऐसे में एक और ट्रिब्यूट इस माहान जोड़ी को भी.
सिद्धांत, विक्की और वरुण ही नहीं बल्कि बिपाशा बसु भी महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) की बड़ी फैन रही हैं. बिपाशा ने अपने फेवरेट खिलाड़ी की फोटो शेयर की. बिपाशा ने लिखा- एमएस धोनी ( MS Dhoni ) हमारे इंडियन कैप्टेन .
हेरा फेरी जैसी बड़ी हिट फिल्म बनाने वाली डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी धोनी के रिटायर (MS Dhoni Retirement) होने पर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा- जब तक क्रिकेट (cricket) और धोनी (Dhoni) हैं, तब तक धोनी लाखों फैन्स के दिमाग में हमेशा रहेंगे।
बॉलीवुड (Bollywood) के साथ साथ साउथ के सुपर स्टार्स भी धोनी के सन्यास (MS Dhoni Retirement) लेने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल कहते हैं- कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अलविदा (Good Bye MS Dhoni). आपके आने वाले भविष्य के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं.
वहीं एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी धोनी के सन्यास (MS Dhoni Retirement) लेने पर दुख जताया. उन्होंने लिखा- नहीं!!! आपको हमेशा सबका बेहतर ही पता था. हमेशा हमारा मनोरंजन करने का शुक्रिया.
[…] […]