MODI GOOD PM OR NOT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम किसी से अछूता नहीं है। 70 वर्षीय भारत के प्रधानमंत्री को हमेशा संघर्षों का सामना करना पड़ा। बहुत ही छोटी उम्र में वे राजनीति में आए और वहां से उनका सफर शुरू हुआ।
पूरे भारतवर्ष ही नहीं अपितु विदेशों में भी उनके तारीफों के पुल बांधे जाते हैं। सन 2014 में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अच्छे प्रधानमंत्री बने रहने की वजह MODI GOOD PM OR NOT
लगातार कई वर्षों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अच्छे प्रधानमंत्री के रूप में देखा गया है आइए जानते हैं इसकी वजह–
- भ्रष्टाचार से दूरी

अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बात की पूरी कोशिश की है कि देश भ्रष्टाचार (Corruption) से मुक्त रह सके। इस बारे में उन्हें सफलता भी प्राप्त हो सकी है। इस एक साहसिक कदम के रूप में भी देखा जाता है क्योंकि भारत( INDIA) जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में यह असंभव था।
2) विदेशी ताकतें बनी भारत की मित्र
प्रधानमंत्री मोदी का बोलबाला भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रहा जहां अरब(ARAB), इजरायल( Israel), अमेरिका( USA), जापान( JAPAN), कनाडा (CANADA),आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) जैसे देश आज भारत के मित्रों की सूची में शामिल है जिससे भारत को फायदा हो रहा है।

जापान(JAPAN) ने बुलेट ट्रेन के लिए लाखों रुपए फाइनेंस के रूप में भारत को दिए वहीं ऑस्ट्रेलिया ( AUSTRALIA) और कनाडा( CANADA) ने न्यूक्लियर यूरेनियम की आपूर्ति देने में पीछे नहीं हटे।
3) बेटियों के लिए विशेष योजना

समाज में बेटियों को भेदभाव का सामना प्राचीन काल से ही करना पड़ा है। ऐसे में 2015 में बेटियों के विकास के लिए “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” ( BETI BACHAO BETI PADAHO) योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया जो बेहतर योजना जान पड़ती है। इससे बेटी पढ़ लिखकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकती हैं इससे समाज को भी सही दिशा में ले जाया जा सकता है।
4) गरीब महिलाओं को दिया योगदान

प्रधानमंत्री मोदी ( PRIME MINISTER) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई सार्थक कदम बढ़ाए हैं जिनसे गरीब महिलाएं भी शामिल हैं। समाज में चल रही कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया गया तो सर्वथा सही भी है और जिससे गरीब महिलाएं भी आगे बढ़कर खुद को साबित कर सकती है।
5) भाषण कला

प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण कला से हर नागरिक वाकिफ है। वे दर्शकों को भाषण के जरिए देश की जनता से अपनी बात आसानी से कर लेते हैं। उसे किसी लिखे हुए भाषण की जरूरत नहीं होती बल्कि स्वयं के भाषण के माध्यम से ही श्रोताओं से रूबरू होते हैं। की भाषण कला से सभी मंत्रमुग्ध रहते हैं।
प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को रेडियो प्रोग्राम “मन की बात”( MAN KI BAAT) से देशवासियों से अपनी बात कर लोगों का नजरिया जानने की कोशिश करते हैं और हर संभव कोशिश करते हैं कि वह जनता के दिल की बात को समझ कर अपने मन की बात कर सके।
6) राफेल का किया गया स्वागत

देश जहां विषम परिस्थिति से गुजर रहा है वहीं देश के किसी भी गलत परिस्थिति से बचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं की जाती हैं उनमें से एक है फ्रांस (FRANCE) से राफेल(raffel) का भारत (INDIA)आना। जिसके लिए पायलटों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया था कि हमारे देश को किसी भी विपरीत परिस्थिति से बचाया जा सके और हार के डर से पीछे ना हटा जा सके।
7) तीन तलाक से मुक्ति

वर्षों से मुस्लिम समुदाय द्वारा तीन तलाक(TRIPLE TALAK) को मान्यता दी गई थी जिसमें स्त्री के व्यक्तित्व को ही खत्म कर दिया गया था लेकिन मोदी सरकार के तीन तलाक से मुक्ति का निर्णय लिया गया जिससे स्त्रियों को भी अपने हक के लिए बोलने का मौका मिला। यह फैसला भविष्य के लिए सही फैसला साबित हो सकता है।
8) किसानों के लिए योजना

हमारा देश किसानों पर निर्भर है इसलिए प्रधानमंत्री किसानों के हित के लिए हमेशा नई योजनाएं बनाते हैं जिससे उन्हें उचित मूल्य में बीज, उर्वरक ,खाद प्राप्त हो सके और वे देश के विकास में अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सकें।
इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो, गरीबों के लिए भी कई सारी ऐसी योजनाएं चलाई गई है जिससे किसी भी हीन भावना से बाहर आकर खुद को सामान्य व्यक्ति की तरह आगे बढ़ सके। प्रधानमंत्री को लोगों का प्यार मिलता रहा है लेकिन इसके बावजूद ही कुछ ऐसे लोग हैं, जो उन्हें एक अच्छे प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखते।
MODI GOOD PM OR NOT : अच्छे प्रधानमंत्री नहीं होने की कुछ वजह
1) नोटबंदी

सन 2016 में आई “नोट बंदी” (NOTEBANDI) की योजना से कई लोगों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। यह योजना लोगों के काले पैसे को भी बाहर लाने का काम किया इसके बावजूद कुछ लोगों को यह योजना अच्छी नहीं लगी और इस वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी( PRIME MINISTER MR. NARENDRA MODI) को एक अच्छे प्रधानमंत्री कहने से इनकार किया।
2) किसान बिल

हाल ही में किसानों के लिए बनाया गया जो नया बिल आया उसमें किसानों का समर्थन नहीं मिल रहा है। अलग-अलग प्रदेशों के किसान इस योजना के लिए विरोध करते नजर आए हालांकि यह भी कहा कहा गया कि विरोधियों द्वारा कुछ मति भ्रम फैलाया जा रहे हैं
जिस वजह से किसान अपने रास्ते से भटक रहे हैं और यह वजह भी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सही प्रधानमंत्री नहीं ठहराया जाता है।
3) भ्रष्टाचार पर लगाम जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद भ्रष्टाचार ( Corruption) को कुछ हद तक कम किया जा सका है लेकिन अभी भी बहुत बड़ा समुदाय ऐसा भी है जो भ्रष्टाचार में पूर्ण रुप से लीन है। अगर कोई ऐसा नियम लाया जाए जिसके रहते भ्रष्टाचार ( Corruption ) को पूर्ण रूप से खत्म किया जाए तो बहुत अच्छा होगा। अगर प्रधानमंत्री की नाकामी की बात की जाए तो भ्रष्टाचार उनमें से एक होगा अभी भी इस तरफ बेहतर कार्य करने की उम्मीद की जा सकती है।
Will Modi Win Next Election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले चुनाव में जीत की संभावना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी( PRIME MINISTER MR.NARENDRA MODI) को देश की महत्वपूर्ण नींव के रूप में देखा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के दो बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं (Will Modi Win Next Election) और अपने कर्तव्यों का दायित्व सही तरीके से कर रहे हैं। प्रथम बार में वे वर्ष 2014 में और द्वितीय बार में वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए चयनित हुए।
उन्होंने आज तक कई सारी योजनाओं को नए आयाम दिए हैं जिस वजह से उन्हें अब तक लोगों का प्यार मिला है। वर्ष 2024 में अगला प्रधानमंत्री चुनाव होगा जिसमें पूरी उम्मीद की जा सकती है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PRIME MINISTER NARENDRA MODI) ही इस पद के हकदार होंगे।
Will Modi Win Next Election : कुछ मुख्य बिंदु द्वारा इस बात के आधार को समझा जा सकता है।
1). धारा 370 (ARTICLE 370) के हटने के बाद कश्मीर को भी अन्य राज्यों की तरह सारी सुविधाएं दी जाएंगी। यह फैसला कश्मीर वासियों के लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ।
2). अयोध्या( AYODHYA) में राम मंदिर( RAM MANDIR) का निर्माण सफलतम योजनाओं में से एक है। इसके बाद देशवासियों में हर्ष उल्लास की स्थिति देखी गई और राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है।
3). प्रधानमंत्री की तमाम योजनाओं में भ्रष्टाचार को कोई भी स्थान नहीं मिला। इस वजह से भी लोगों का प्यार उन्हें मिल सका है।
4). पिछले कुछ दिनों में चीन( CHINA) ने भारत सरकार( INDIAN GOVERNMENT) की नाक में दम कर के रखा हुआ है। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। चीन को करारा जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया जिसे आवश्यक माना गया।
5). पूरे विश्व के सामने भारत( INDIA) की साख बचाए रखने का दारोमदार प्रधानमंत्री( PRIME MINISTER) के ऊपर ही था और उन्होंने इसे बखूबी निभाया । विदेशों के लोग भी भारत को जानने समझने लगे हैं और यहां आने की इच्छा जताते हैं।
6). विश्व में चली आ रही महामारी कोरोना वायरस( CORONA VIRUS) से हर व्यक्ति परेशान है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर संभव कोशिश की गई कि नागरिकों को इस विषय के लिए जागरूक किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।
7). अपने द्वारा तय की गई सारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन किए जाने की जिम्मेदारी श्री नरेंद्र मोदी जी( MR. NARENDRA MODI) की थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी को संभाला जिससे हर नागरिक खुद को कमजोर महसूस ना कर सके।
8). देश को किसी भी विपरीत परिस्थिति में आने पर सुरक्षित रखने का दारोमदार उन्हीं का था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और आगे भी उनसे यही उम्मीद की जाएगी।
9). विपक्ष का नहीं मिला सहयोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सारी योजनाओं कल आम नागरिकों को मिलता रहा। इसके बावजूद विपक्ष का सहयोग उन्हें कभी नहीं मिला। इस बात से उन्हें फर्क नहीं पड़ा और वे अपने कार्य में निरंतर आगे बढ़ते रहें। यही वजह है कि लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री बन सके।
अगले चुनाव में प्रधानमंत्री बनने की संभावना बढ़ी
दो बार प्रधान मंत्री( PRIME MINISTER) बनने के बाद भी श्री नरेंद्र मोदी जी ( MR. NARENDRA MODI) से यह उम्मीद की जा सकती है कि वे आने वाले चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। अगर आज तक उनके कार्यकाल का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह बहुत ऊंचे पायदान पर दिखाई देंगे।

देश की जनता उनके साथ है और आगे भी उन्हें अपना साथ देना चाहेगी। ऐसे में कम से कम 80% उम्मीद की जा सकती है कि वे वर्ष 2024 के चुनाव में पुनः प्रधानमंत्री (Will Modi Win Next Election) बन सकते हैं।
Comments