देश

Mia Khalifa Supports Farmer Protest : पोर्न अभिनेत्री मिया खलीफा ने किया किसानों का समर्थन

0
Mia Khalifa Supports Farmer Protest : पोर्न अभिनेत्री मिया खलीफा ने किया किसानों का समर्थन

Mia Khalifa Supports Farmer Protest : कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा और जिसको समर्थन देने फिल्म जगत के कई सितारे बहार आये जैसे कंगना रनौत , हिमांशी खुराना , दिलजीत दोसांझ इतना ही नहीं अंतराष्ट्रीय गायिका-अभिनेत्री रिहाना ने अपनी ने भी ट्वीट करके इस आंदोलन मे अपनी एकजुटता दिखाई। 

Delhi Noida Border Close : किसानों के कृषि आंदोलन (Farmer Protest) के कारण दिल्ली-नोएडा सीमा बंद हो गए हैं

Mia Khalifa Supports Farmer Protest : पोर्न अभिनेत्री मिया खलीफा ने किया किसानों का समर्थन

वही उसके अगले दिन इस आंदोलन को समर्थन देने सामने आयी अमेरिकी पॉर्न फिल्म अभिनेत्री मिया खलीफा और मानों एक ट्वीट के बाद पूरे सोशल मीडिया से अपना ध्यान आकर्षित किया। 

Kisan Andolan 2020 : अन्नदाता पर छोड़े आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार : क्या किसानों को अपनी बात कहने का हक नहीं है ।

Screenshot 2021 02 03T111333.789 Bharat Headlines
Mia Khalifa Supports Farmer Protest

Mia Khalifa ने ट्वीट किया, “मानवाधिकारों के उल्लंघन में क्या हो रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट में कटौती की। #FarmersProtest “पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित पोर्नस्टार ने कृषि विरोधी प्रदर्शनकारियों की एक तस्वीर भी साझा की थी, जहां उनमें से एक को” किसानों को मारना बंद करो “कहते हुए देखा जा सकता है।

Who is Rakesh Tikait : क्यों लगाए जा रहे हैं राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने के नारे ।

Mia Khalifa Supports Farmer Protest : कृषि आंदोलन बना अंतराष्ट्रीय मुद्दा

मिया खलीफा के ट्वीट करने के बाद कृषि आंदोलन का प्रभाव अब एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा भी बन गया हैं। रिहाना और मिया खलीफा के ट्वीट करने के बाद पूरा इंटरनेट एक जुट होकर कही उनको समर्थन करता हुआ दिखाई दिया वही दूसरी तरफ मिया खलीफा के ट्वीट को ट्रोल मे तब्दील कर दिया गया।

Screenshot 2021 02 03T111333.789 1 Bharat Headlines

कृषि आंदोलन ने लिया हिंसा का रूप

भारत के गणतंत्र दिवस (26 Jan ) पर कई किसान प्रदर्शनकारी दिल्ली बॉर्डर पर जमा हुए और ट्रेक्टर रैली की गयी और साथ ही किसान यूनियन ने दिल्ली पुलिस से शांतिपूर्ण मार्च का भी समझौता किया ।

Corona Virus Vaccine is Ready कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर आ गई है नई अपडेट

2020 12image 12 24 586685474trafficdelhi ll Bharat Headlines
Mia Khalifa Supports Farmer Protest

लेकिन हिंसा तब हुई जब ये सारे समझोतो को तोड़ कर अनधिकृत जगहों पर दिल्ली मे घुसे और इस पूरे झड़प मे कई पुलिस कर्मिओं को घायल होना पड़ा ।

Farmers clashjpg Bharat Headlines

और कुछ किसानो ने वही अपना दम तोड़ दिया दिल्ली पुलिस ने सभी दंगाई के खिलाफ शिकायते भी दर्ज की।

Bjp Is Good or Bad for India: विधानसभा और संसद में प्रतिनिधित्व के क्षेत्र में बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है BJP

Who is Anish Singh Thakur : कौन हैं ?अनीश सिंह ठाकुर?और क्यों बन गए हैं रातों रात भारत के स्टॉक मार्किट के युथ ट्रेडर

Previous article

Who is Nodeep Kaur :क्यों लोग कर रहे हैं Nodeep Kaur को जेल से रिहा करने के लिए मांगे ?

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.