राज्यदेश

Lockdown city 2021 : जानिये इन राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन

0
Lockdown city 2021 : जानिये इन राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन

Lockdown city 2021 : कोरोना के बढ़ते प्रभाव से रोज़ ना जाने कितने ही लोग अपनी जान खो रहे हैं और इसको रोकना अब असंभव दिख रहा हैं । भारतीय सरकार रोज़ नए नए तरीकों से अपनाती हैं पर सारे तरीके फ़ैल होते दिख रहे हैं। 

Oxygen Shortage in India : भारतीय सरकार ने कर दिए हैं खड़े हाथ क्या हो गयी हैं अब बहुत देर ?

कोरोना महामारी को नियंत्रण करने के लिए कई राज्यों में लॉक डाउन किया गया और कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू भी लगा।लेकिन अब ये लॉक डाउन को बढ़ाया जा रहा हैं। 

963666 locjown Bharat Headlines

Lockdown city 2021 : जानिये इन राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन

Delhi lockdown city 2021 : दिल्ली में कोरोना के कहर से लोगो को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन भी नहीं मिल रही और हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले की खबर ही आती हैं । 

Delhi Lockdown 2021: फिर आई दिल्ली खतरे में

जिसको काबू पाने के लिए दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 26 अप्रैल तक का 6 दिन का लॉक डाउन लगाया है ।

Rakhi Sawant Wedding : राखी सावंत ने किया अपनी शादी पर खुलासा

लेकिन फिर भी कोरोना तेज़ी से बढ़कर 32 % फीसदी छलांग मार गया और यही वजह से दिल्ली सरकार दुबारा लॉक डाउन (Lockdown Extends) को 1 मई तक बढ़ा सकती हैं । 

Tamilnadu Lockdown city 2021 : तमिलनाडु के अंदर भी कोरोना के केस लगभग 1 लाख तक पहुंच गए जिससे राज्य सरकार ने लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया और ये लॉक डाउन 26 अप्रैल (मंगलवार) सुबह 4 बजे से लागू हो जायेगा और इस (Tamilnadu Lockdown ) लॉक डाउन में कई कड़े प्रतिबन्ध भी लगेंगे। 

Tamilnadu Lockdown city 2021

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 14,842 नए कोविद -19 मामले, 9,142 वसूली और 80 मौतें दर्ज की गईं; 1,00,668 पर सक्रिय मामले। 

Uttar Pradesh Lockdown City 2021: भारत का सबसे बढ़ा राज्य उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार के कहने पर वीकेंड लॉक डाउन अभी भी चल रहा हैं । जो की सुबह 7 बजे , April 26 तक का था।  लेकिन स्थिति देख कर इस लॉक डाउन को बढ़ाया जा सकता हैं । और उत्तर प्रदेश के 5 ज़िलों में हाईकोर्ट ने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया था। 

लॉक डाउन को बढ़ाने का एलान कभी हो सकता हैं साथ ही ऑक्सीजन और बढ़ के इंतज़ाम के लिए यूपी सरकार को हाई कोर्ट ने कड़े निर्देश दिए हैं। 

Maharashtra Lockdown City 2021 : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी 14 अप्रैल, 2021 को पूरे महाराष्ट्र के अंदर 1 मई, 2021 को सुबह 7 बजे तक का एलान किया था और लॉक डाउन के शुरुआती दिनों के अंदर ज़रूरी सेवाओं को सुबह 7 से 8 बजे तक अनुमति दी। 

लेकिन लॉक डाउन के बीच में 20 अप्रैल, 2021 महाराष्ट्र सरकार ने सभी किराने का सामान, सब्जी की दुकानें, फल विक्रेता, डेयरियां, बेकरी, कन्फेक्शनरी, सभी प्रकार की खाद्य दुकानें, कृषि उपज से संबंधित दुकानें और पालतू पशु खाद्य दुकानें को दुकान खोलने की राहत दी जिसमे समय की पाबन्दी को देख केवल सुबह 7 से 11 बजे तक सेवाएं ज़ारी रखने को कहा।

Rakhi Sawant Wedding : राखी सावंत ने किया अपनी शादी पर खुलासा

Previous article

Hanuman Jayanti 2021 : इस कोरोना से बचाएंगे राम भक्त हनुमान

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.