Movie Reviews

laxmi bomb hit or flop : लक्ष्मी बम बन गई है अक्षय कुमार की सबसे खराब फिल्म ?

0
laxmi bomb hit or flop : लक्ष्मी बम बन गई है अक्षय कुमार की सबसे खराब फिल्म ?
laxmi bomb hit or flop : लक्ष्मी बम बन गई है अक्षय कुमार की सबसे खराब फिल्म ?

laxmi bomb hit or flop : लक्ष्मी बम बन गई है अक्षय कुमार की सबसे खराब फिल्म ?

लक्ष्मी बॉम्ब दक्षिण भारत में बनी एक फिल्म “कंचना” की रीमेक है जो अपने रिलीज होने के समय में काफी हिट हुई थी। इसके निर्देशक राघव लॉरेंस ने हिंदी में लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म बनाई

pjimage 12 1602227206 Bharat Headlines

जिसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ आयेशा रजा मिश्रा, तरुण अरोड़ा और प्राची शाह भी शामिल है। ये लक्ष्मी बॉम्ब की मूवी में अहम किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक स्टार की मिली है रेटिंग


निर्देशक राघव लॉरेंस द्वारा बनाई गई यह फिल्म लक्ष्मी बम एक तरफ तो कंचना मूवी की रिमेक है वहीं दूसरी तरफ इसमें कई तरह की गलतियां भी दिखाई दे रही है जो निर्देशक को काफी भारी पड़ गई है।

बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म को 1 star की रेटिंग मिली है। इस फिल्म के लिए लोगों की तरफ से काफी रिव्यू laxmi bomb hit or flop आ रहे हैं जिससे यह नतीजा निकल कर सामने आ रही है कि यह फिल्म दो कौड़ी की भी नहीं है।

ak1 5f82a31087063 Bharat Headlines

दर्शकों के लिए Akshay Kumar की movie Lakshmi Bomb को 3 घंटे तक झेलना बन गई चुनौती

देखा जा रहा है कि जो दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए अपना पैसा लगा रहे हैं, उस फिल्म को देखना और उसे 3 घंटे तक झेल पाना काफी मुश्किल हो गया है। अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि Lakshmi bomb flop होगी या hit ?

बॉक्स ऑफिस पर हिट करने के लिए 120 करोड़ रुपए की करनी होगी कमाई


अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर कई तरह के गंदे कमेंट भी दर्शकों की तरफ से सुनने को मिल रहे हैं। लेकिन बजट के हिसाब से देखा जाए तो इस फिल्म की बजट 80 करोड़ रुपए तक हैं, इस कारण देखा जा रहा है

कि बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए कम से कम इसे 120 करोड़ रुपए की कमाई करनी होगी। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म Laxmi bomb के बारे में लगातार चर्चे होते आ रहे हैं कि यह hit होगी या flop?

laxmii twitter reactions skvh 1 Bharat Headlines

इस बारे में अब दर्शकों के रिव्यू को देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि पहले लोग या सोचने पर मजबूर हो रहे थे कि यह फिल्म laxmi bomb hit or flop लेकिन अब साफ बातें जाहिर हो रही है कि या फिल्म फ्लॉप होने वाली है।

Akshay Kumar की फिल्म Lakshmi bomb 2020 में आयी उनकी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म जल्द ही पूरे All Over India में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी

936530 laxmii review Bharat Headlines

और दर्शकों द्वारा लंबे समय से भी इसका इंतजार किया जा रहा है, यही कारण है कि laxmi bomb hit or flop ? इस बात पर लगातार खबरें बनी हुई थी।

लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर दर्शकों की रिव्यू

दर्शकों की तरफ से अक्षय कुमार की इस फिल्म Laxmi bomb को दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं और लगातार मीम्स बनाकर शेयर भी किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को काफी ट्रोल भी करते हुए देखा जा रहा है।

laxmi reaction 1605009767 Bharat Headlines

laxmmi bomb trailer taarak mehta to carryminati memes ft akshay kumar are flooding the internet 001 Bharat Headlines

इस तरह से यह भी देखा जा रहा है कि यह फिल्म hit होगी या flop। देखा जाए तो एक्टिंग में इस फिल्म के सभी कलाकारों को पूरे नंबर मिले हैं लेकिन कमजोरी इस कहानी और मैसेज को डिलीवर कर पाने में दिखाई दी है।

लक्ष्मी बॉम्ब में की गई शरद केलकर की तारीफ

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में शरद केलकर की एक्टिंग को दर्शकों ने सराहा है। इसके अलावा इस फिल्म को लेकर दर्शक अपने opinion और meme को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं।

Sharad Kelkar is the soul of Akshay Kumar's Laxmii, says Internet. See  tweets, reactions - Movies News

पहले लगातार बातें आ रही थी कि यह फिल्म hit होगी या flop लेकिन अब इसके फ्लॉप होने को लेकर लगातार खबरें बन रही है।

Arnab bail Rejected 14 दिन की हिरासत में Arnab Goswami जमानत देने से किया गया इंकार

Previous article

FREE CHEAP DOMAIN OR HOSTING On Diwali : अब ग्राहकों को दिवाली पर मिलने वाली है FREE CHEAP DOMAIN NAME OR WEB HOSTING की लिमिटेड टाइम ऑफर

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.