Kisan Andolan 2020 : देशभर के किसान कृषि विधेयक का विरोध में आंदोलन (Kisan Andolan 2020) कर रहे हैं ,किसानों की मांग है कि फसलों का समर्थन मूल्य अनिवार्य किया जाना चाहिए।

आखिर क्यों पड़ी किसानों को Kisan Andolan 2020 की ज़रूरत
धान के समर्थन मूल्य (MSP ) को लेकर हापुड़ के ग्राम पीरनगर सुदना के किसानों में गुस्सा है। यहाँ बासमती 1509 धान का उत्पादन होता है, लेकिन बासमती चावल की अच्छी गुणवत्ता के बावजूद, उन्हें अपना धान 1500 से 1600 रुपये में बेचना पड़ता है जबकि मोटे धान का सरकारी समर्थन मूल्य (MSP ) 868 रुपये है।

किसानों का कहना है कि Kisan Andolan 2020 में इस मांग को उठाया जा रहा है कि पहले समर्थन मूल्य की घोषणा की जाए और उसी मूल्य पर फसल की बिक्री हो । जिससे हमें अधिक मुनाफा भले ही न मिले पर एक निश्चित राशि तो प्राप्त हो । और मंडी परंपरा को समाप्त न किया जाए।
Kisan Andolan 2020 को नाकाम करने पुलिस ने लगाया पूरा जोर
अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए उत्तर प्रदेश ,पंजाब और हरियाणा के लाखो किसान पिछले कई दिनों से Kisan Andolan 2020 कर रहे हैं ।

पहले उन्होंने रेल रोको आन्दोलन चलाया पर जब सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने दिल्ली आकर Kisan Andolan 2020 के लिए प्रदर्शन करने की घोषणा की।

इसे ‘दिल्ली चलो ‘ आन्दोलन कहा गया , और इसी के चलते किसान पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर तक पहुँच गए । जहाँ किसानो के Kisan Andolan 2020 को नाकाम करने के उद्देश्य से पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

आधी रात में जब किसानो ने शान्ति पूर्वक बॉर्डर पार जाने की कोशिश की तो कंपकपाती हुई ठण्ड में देश के अन्नदाताओं के ऊपर पानी की बौछार की गई।आन्दोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने कंटीली बाड़ के साथ सडक खोद कर रास्ता बंद करने की कोशिश भी की थी।
Kisan Andolan 2020 को लेकर Latest Update क्या है
दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से Kisan Andolan 2020 में भाग लेने वाले किसानो को रखने के लिए 9 स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की मांग की थी जिसे केजरीवाल सरकार ने नामंजूर कर दिया । दिल्ली के गृह मंत्री (Home Minister ) ने किसानो का समर्थन करते हुए उन्हें प्रदर्शन की इजाज़त दे दी है।

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता ‘ईश सिंघल ‘ के अनुसार दिल्ली पुलिस ने Kisan Andolan 2020 को शांति पूर्वक संचालित करने की इजाज़त दे दी है। और सभी किसानों को उत्तर पश्चिम दिल्ली में ‘निरंकारी मैदान ‘ में इकठ्ठा होने को कहा गया है ।
Twitter पर भी मिल रहा समर्थन
Kisan Andolan 2020 को Twitter पर भी खूब समर्थन मिल रहा है लोग #KisanMuktiSansad #KisanKiLoot #kisan_andolan पर Tweet कर किसानों को अपना समर्थन दे रहे हैं ।
कई लोग Kisan Andolan 2020 को लेकर Media पर दोहरे रवैये का आरोप भी लगा रहे हैं क्यूंकि Kisan Andolan 2020 को उतना Coverage नहीं मिल रहा जितना ज़रूरत है।
हम उम्मीद करते हैं सरकार जल्दी ही किसानो की समस्या का कोई हल निकालेगी क्यूंकि अन्न ही सबसे बड़ा धन है और अगर अन्नदाता ही खुश नहीं होगा तो देश कैसे तरक्की करेगा ।
नेताओं का क्या है कहना
राहुल गांधी ने भी कहा कि “ये तो बस शुरुआत, मोदी सरकार को वापस लेने होंगे काले कानून।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा “ किसानों की मांगे सही हैं उन्हें विरोध करने का हक है। ”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा “क़ानून किसानो के पक्ष में है , MSP वापस नहीं होगा
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा “ आन्दोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ है “
Comments