Kedarnath Online Darshan : महादेव के भक्तों के लिए अब भगवान शिव की पावन नगरी केदारनाथ मंदिर अपने भक्तों के लिए एक बार फिर से खुल गया हैं। कोरोना काल के चलते सरकारी आदेश के चलते सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था। लेकिन आज May 17 को सुबह 5am विधि विधान के साथ मंदिर के द्वार खुले।

मंदिर के द्वार खुलने के साथ साथ COVID-19 महामारी में वृद्धि को देखते हुए एहतियात बरती गई है। लेकिन दर्शन के लिए अब आप घर बैठे ही Kedarnath Online Darshan कर सकेंगे।
How to do Kedarnath online darshan : जानिए कैसे आप कर सकते हैं महादेव के दर्शन?
इस वेबसाइट पर जाकर घर बैठ कर आप कर सकते हैं KEDARNATH ONLINE DARSHAN

Covid Vaccine Call Center : इस हेल्पलाइन के ज़रिये आप कोरोना वैक्सीन की जानकारी आसानी से ले पाएंगे
Char dham yatra at home : वेबसाइट पर जाते ही आप चारों धाम की यात्रा घर बैठे कर सकते हैं

वेबसाइट खुलते ही आपको चारों धाम की यात्रा के ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से Online Yamunotri Darshan , Online Gangotri Darshan , Online Kedarnath Darshan , और 18may यानी कल आप Online Badrinath Darshan भी घर बैठे ही कर सकेंगे।
Online Donation for Chardham : मंदिर के लिए दान दक्षणा भी आप ऑनलाइन पेमेंट के ज़रिये कर सकेंगे
अगर आप Online Donation for Chardham करना चाहते हैं तो गेस्ट यूजर बन कर सकते हैं। जिसके बाद आपको मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में सभी सूचनाएं प्राप्त होगी और साथ ही पूजा / पथ / आरती / भोग के लिए भी करना संभव होगा।

Online Darshan of tungnath temple : आज 12pm खुलेंगे तुंगनाथ मंदिर के कपाट
चारधाम के साथ आज दोपहर 12 PM कर्क लगन में तुंगनाथ मंदिर के कपाट भी खोले जाएंगे। कोरोना के चलते अभी श्रद्धालुओं को धाम में जाने की अनुमति नहीं है। तो आप घर बैठे ही कर सकेंगे Online Darshan of tungnath temple

Comments