एंटरटेनमेंट

Karan Johar Drug Case : करन जौहर को ड्रग्स के केस मे फसांया जा रहा हैं

0
करन जौहर को ड्रग्स के केस मे फसांया जा रहा हैं
करन जौहर को ड्रग्स के केस मे फसांया जा रहा हैं

Karan Johar Drug Case : Kshitij Prasad जो की करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन मे काम करने वाले एक कर्मचारी है जिनको कल NCB ने गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ शुरू हो गयी ,

जिसमे उन्होंने बताया की खुद NCB के अधिकारियो को उनको मजबूर किया के वो करन जौहर और उनके प्रोडक्शन को ड्रग्स के केस मे जबरन फंसा दे दूसरी तरफ एजेंसी ने इन बात पर इंकार करते हुए कहा कि इस बात की जांच दुबारा की जाए |

thequint 2020 09 14f231a0 e4b0 4d70 8121 c75888b39de5 WhatsApp Image 2020 09 26 at 5 27 53 PM Bharat Headlines

Drug Case : दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर के फोन NCB द्वारा जब्त किए गए

Karan Johar Drug Case : शनिवार को जब दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एजेंसी ने पूछताछ कि उस दिन ही क्षितिज को गिरफ्तार किया गया। उससे पहले NCB ने शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ करी थी|

collage deepika sara Bharat Headlines

सूत्रों की माने तो ” Kshitij Prasad ने रविवार को कोर्ट मे बताया की ” एजेंसी ने उनको मजबूर किया था की वो करन जौहर और उनसे जुड़े लोगो को इस ड्रग्स के जाल मे फसा दे उस ही कथन NCB ने इंकार कर दिया और NCB दुबारा से जांच शुरू करेगी|

सतीश मनेशिंदे जो पेशे से एक वकील है उन्होंने कहा की ” Kshitij Prasad को NCB परेशांन और ब्लैकमेल कर रही हैं और क्षितिज के गलत बयानों को NCB के एक अधिकारी जिनका नाम समीर वानखेड़े है उन्होंने ही दर्ज किया था , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये क्षितिज को मुंबई के कोर्ट मे पेश किया गया था।

सतीश मानशिंदे ने ये भी कहा ” समीर वानखेड़े के साथ साथ ncb के सभी अधिकारी क्षितिज के साथ काफी प्यार से थे और उनके लिए सोने की भी अच्छी व्यवस्था करवाए गयी थी और जब सुबह को क्षितिज के बयानों के रिकॉर्डिंग शुरू हुई उस वक़्त क्षितिज के सामने समीर वानखेड़े के साथ साथ कई अन्य अधिकारी भी वही थे और क्यूंकि क्षितिज करन जौहर के धर्म प्रोड्कशन से जुड़े हुए थे

Karan Johar Drug Case : करन जौहर को ड्रग्स के केस मे फसांया जा रहा हैं

Karan Johar Drug Case : इसलिए Kshitij Prasad को कहा गया अगर वो करन जौहर और उनसे जुड़े हुए लोगो पर झूठे ड्रग्स के सेवन का आरोप लगा देते है तोह उनको छोड़ दिया जायेगा वही क्षितिज ने दबाव मे आने से मना कर दिया था

एनसीबी के डिप्टी डीजी जैन ने कहा: “जांच पेशेवर तरीके से की जा रही है और जांच के दौरान जो भी खुलासा हुआ है उसके अलावा कोई अन्य लक्ष्य नहीं है। आरोप बिल्कुल असत्य हैं। “

Karan Johar Drug Case


Himansi Khurana CoronaVirus : किसान विरोध प्रदर्शन मे हिमांशी खुराना को हुआ Coronavirus

Previous article

High Court To Kangana : कंगना रनौत को करना होगा अपना ट्वीट मुंबई हाई कोर्ट मे पेश

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.