एंटरटेनमेंट

Justice For SSR : Sushant Singh Rajput के लिए की गई इंसाफ की मांग

0
bharat headlines

Justice For SSR सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए की गई इंसाफ की मांग

बीते कुछ महीनों से देश का हर शख्स जस्टिस फॉर एसएसआर( JUSTICE FOR SSR) के बारे में जिक्र कर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत ( SUSHANT SINGH RAJPUT ) के बारे में जिन्हें हर भारतवासी से भरपूर प्यार मिला और लोगों ने उनकी एक्टिंग, डांसिंग क्षमता के कारण उन्हें सिर पर बिठा लिया था।

justice for SSR
ABKIBARJUSTICE4SSR

आखिर क्या है मामला–

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत( SUSHANT SINGH RAJPUT) अपने ही फ्लैट में मृत पाए गए। यह ऐसा पल रहा जिस पर विश्वास करना बहुत ही मुश्किल था। एक उभरता हुआ सितारा इस दुनिया को इस तरह से अलविदा कह जाएगा यह किसी के समझ से परे था।

खैर, उसके बाद पुलिस(POLICE), सीबीआई (CBI), मीडिया(MEDIA),  परिवार (FAMILY)   के बीच में मुद्दा और गंभीर हो गया जहां कई सारे इल्जाम भी लगाए गए और यह सारा वाक्या उनके परिवार के लिए दुखद और परेशानी भरा रहा।

गुत्थी उलझ गई–

सुशांत सिंह राजपूत( SUSHAT SINGH RAJPUT) की मौत की गुत्थी अनसुलझी ही रही जहां इस बात की कशमकश बनी रही कि उन्होंने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या हुई है? दिनों दिन यह गुत्थी उलझती ही जा रही है। ऐसे में बहुत आवश्यक है कि जल्द से जल्द सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ (justice for ssr) मिले और सच्चाई सामने आए।

#ABKIBARJUSTICE4SSR  हुआ ट्विटर पर ट्रेंड–

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ट्रेंड कर रही है, जहां तक ट्विटर( TWITTER) की बात है उसमें लगातार लोग सुशांत सिंह (SUSHANT SINGH RAJPUT) को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं।

अगर एक सरसरी निगाह डाली जाए तो 1.12 मिलियन से ज्यादा लोग उनके इंसाफ दिलाने के पक्ष में अपनी राय रख रहे हैं। इश्करण सिंह भंडारी( ISKARAN SINGH BHANDARI) ने सबसे पहले ट्विटर पर उनका सपोर्ट किया इसके साथ ही दूसरे सोशल मीडिया में भी सुशांत सिंह के इंसाफ (दिलाने की मांग उठी।

#ABKIBARJUSTICE4SSR: ट्विटर पर सुशांत इंसाफ की मांग बढ़ी–

ABKIBARJUSTICE4SSR
ABKIBARJUSTICE4SSR

जैसे जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं  वैसे वैसे  ट्विटर पर लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत (SUSHANT SINGH RAJPUT) का समर्थन करते हुए #ABKIBARJUSTICE4SSR की मांग को उठाया है।  दिनों दिन ज्यादा से ज्यादा लोग इस #का इस्तेमाल कर अपनी बात आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जो सार्थक साबित हो रहा है।

Sushant Singh rajput twitter news
justice for ssr

Justice For SSR मिलना चाहिए इंसाफ–

आज भारत के हर नागरिक को सुशांत सिंह राजपूत (SUSHANT SINGH RAJPUT) के मिलने वाले इंसाफ (justice for ssr) का इंतजार है। सरकार को भी कठोर कदम उठाते हुए इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि कल को ऐसी घटना दोबारा ना हो सके। 

सुशांत सिंह राजपूत थे कई लोगों के आइडियल–

sushant movie Bharat Headlines
ABKIBARJUSTICE4SSR

इस बॉलीवुड( BOLLYWOOD) में आने के बाद जिन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। काय पो छे(KAI PO CHE),  छिछोरे( CHHICHORE),  धोनी(DHONI) जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले  अभिनेता  कई चाहने वालों के आइडियल रहे हैं। उनमें अभिनय क्षमता क्षमता काबिले तारीफ थी।

यह भी पढ़े : Where is Justice for Sushant आखिर क्यों उलझ गई सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी?

इसके अलावा पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे जिसकी वजह से परिवार को उन पर फक्र था।
ऐसे चमकते सितारे का इस तरह से दुनिया को अलविदा कहना दुखद है, जो बॉलीवुड के अंधेरे गलियारों को भी बताता है। यही उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें इंसाफ मिले और दोबारा ऐसी घटना ना होने पाए।

Shweta Royzada
Shweta is a content writer at Bharat headlines and she loves to write and blogging. She's a professionally a teacher and based in Bilaspur ( Chhattisgarh).

Kareena Missed Shahid Kapoor आखिर क्यों आई करीना कपूर खान को शाहिद कपूर की याद

Previous article

Gold and silver price update: त्योहार के सीजन में हुई सोने और चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.