
JEE Main 2020- कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी फुल स्पीड में कोरोना वॉरियर्स से लेकर राजनेताओं तक, सभी को अपनी चपेट में घेरता जा रहा है जिससे हर दिन कोरोना (Coronavirus) के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे समय में JEE और NEET की परीक्षा करवाने का विरोध काफी समय से विपक्षी दलों और छात्रों ( Students ) के द्वारा हो रहा था लेकिन इस विरोध के बावजूद भी आज से JEE की परीक्षा का आरम्भ हो गया है।
इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जमकर अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कई तगड़े इंतजाम देखे जा सकते हैं. कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से बचने के लिए परीक्षा हॉल में जाने से पहले छात्रों ( Students ) को कई सुरक्षा परीक्षण से गुजरना पड़ रहा है. परीक्षा केंद्रों पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मी भी फेसशील्ड लगाए हुए है और छात्र भी मास्क और ग्लव्स पहने पहुंचे है.

सियासी घमासान के मध्य हो रही इन परीक्षा के लिए रमेश पोखरियाल निशंक जो की केंद्रीय शिक्षा मंत्री है ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है की वह सरकार की ओर से जारी सारी स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन कर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है कि सभी राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों और मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि छात्रों को हर प्रकार की सहायता दी जाएगी. करीब 11 लाख छात्रों ने देशभर से JEE MAIN 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ था.
Also Read: 23.9 फीसदी गिरी भारत की जीडीपी (india’s GDP), लॉकडाउन का असर
आखिर जम्मू में कैसे हो रही है JEE MAIN 2020 परीक्षा
COVID-19 से संबंधित सभी सावधानियों के बीच जम्मू में आज JEE MAIN 2020परीक्षा शुरू हुई. सोशल डिस्टेसिंग के नियमो का पालन करते हुए सभी छात्रों को एक -एक कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई.
परीक्षा हॉल में जाने से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ साथ प्रवेश द्वार पर टचलेस हैंड सैनिटाइजिंग सुविधा भी राखी गई थी. दूसरी तरफ परीक्षा हॉल में छात्रों के दूर- दूर बैठने की व्यवस्था भी देखी गई थी.

छात्रों की ऐसी मिली प्रतिक्रियाएं
परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय इंजीनियरिंग छात्रों ने मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की, जबकि कुछ छात्रों ने सरकार के परीक्षा आयोजित करने के निर्णय का स्वागत किया। वही दूसरी तरफ अन्य ने कहा कि परीक्षाएं कोरोना (Coronavirus ) के चलते स्थगित कर देनी चाहिए थीं तो वही कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें परीक्षा हॉल तक पहुंचने में उन्हें कोई समस्या नहीं हुयी।
एक अभिभावक ने बताया, “परीक्षा स्थगित होने के डर से मेरा बेटा तनाव में था लेकिन अब परीक्षा होने की वजह से उसका एक साल ख़राब होने से बच गया।

परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए साधन नहीं मिला
छात्रों को सबसे बड़ी परेशानी यही थी परीक्षा केंद्र पर कैसे पहुंचा जाए। जहां कुछ राज्यों ने छात्रों को यातायात की सुविधा प्रदान की, वहीं कुछ छात्र बहुत तनाव से परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं. बिहार के छात्र पीयूष का कहना है कि परीक्षा केंद्र तक आने के लिए ऑटो और बस कुछ भी साधन नहीं मिले रहे है जिससे हमे काफी परेशानी होरही है।
Also Read: Delhi Metro Reopen मास्क और स्मार्ट कार्ड: दिल्ली मेट्रो में यात्रा कैसे होगी?
Comments