Mumbai Indians vs Delhi Capitals के बीच IPL 2020 Final मुकाबला होने वाला हैं
इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 13 वे सीजन की दो दमदार टीमों Mumbai Indians vs Delhi Capitals के बीच शानदार IPL 2020 Final मुकाबला होने वाला है। इस सीजन के दौरान दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इस दौरान दोनों टीमें लगातार बनी हुई है।

दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। Mumbai Indians vs Delhi Capitals के बीच टॉप की टक्कर होने जा रही है। इसमें स्टार खिलाड़ी आपस में लड़ते हुए नजर आएंगे, जिससे एक्साइटमेंट भी लगातार बढ़ रही है।
कब और कहां खेला जाएगा आईपीएल मैच?
इस बार Mumbai Indians vs Delhi Capitals के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह मैच IPL 2020 Final का 17 वां मैच है जो 11 अक्टूबर रविवार के दिन शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम जीत और कौन सी टीम हार का सामना करती है।
दिल्ली ने मुंबई के सामने रखी 163 रनों की चुनौती
रविवार को मैच आईपीएल 13 वें सीजन के दौरान शेख जायद स्टेडियम में जो मैच खेले गए थे उसमें Delhi Capitals को Mumbai Indians ने 5 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले मुंबई के सामने 163 रनों की चुनौती रखी थी।
डी कॉक और सूर्य कुमार यादव द्वारा 53-53 रन बनाए गए। 36 गेंदों का सामना करने के बाद डी कॉक ने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। ठीक वहीं देखा गया कि दूसरी ओर सूर्य कुमार ने 32 गेंदों की अपनी पारी में 1 छक्के और 4 चौके भी लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 33 गेंदों पर 4 रन बनाए थे।

Mumbai Indians vs Delhi Capitals की तरफ से खेल रहे हैं यह खिलाड़ी
कप्तान श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, कीमो पौल, संदीप लामिछाने, कैगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे और एनरिक नोर्खिया के साथ अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव जैसे खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, ईशान किशन, मिचेल मैकलेंघन, जयंत यादव, किरण पोलार्ड, राहुल चहर, शेरफाने रदरफोर्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या के साथ धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह आदि खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की तरफ है।
राजस्थान को मुंबई ने 57 रन और दिल्ली ने 46 रन से हराया
बता दें कि मुंबई राजस्थान रॉयल्स की टीम को 57 रन से हराया है और वही दिल्ली ने भी देखो राजस्थान को 46 रन से हराकर मात दी है। देखा जा रहा है कि अब तक दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, उसे एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था।
खबरों के मुताबिक दोनों टीमें अभी अपना संतुलन बनाए रखी है। गेंदबाजी बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों जगह यह टीमें अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है। मैच के दौरान टीम जीत हासिल करेगी जो बड़े मैच के दबाव को झेल सकेगी।
अब तक की जर्नी उनकी जितनी दमदार रही है वहीं दूसरी तरफ यह भी देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम को कितने रन मिलकर जीत मिलते हैं।
Really appreciate you sharing this article post. Thanks Again. Want more. Taffy Howard Norvell