Movie Reviews

Indoo ki Jawani Movie Review : गाज़ियाबाद गर्ल बनकर धूम मचाने को तैयार है Kiara Advani

0
Indoo ki Jawani Movie Review

 Indoo ki Jawani Movie Review : फिल्म कबीर सिंह में निभाए गये अपने किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी नई फिल्म इंदू की जवानी (Indoo ki Jawani Movie Review) लेकर आ रही हैं | फिल्म की अधिकाँश शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है। 

indoo ki jawani Bharat Headlines

Indoo ki Jawani movie Review से पहले इसके ट्रेलर की बात करते हैं ट्रेलर में कियारा कहती है कि “ मेरा नाम इंदू गुप्ता हैं और मैं गाजियाबाद में रहती हूं. मेरा कुछ एक्साइटिंग करने का मन था तो मैंने डेटिंग एप पर खुद ही अपना डेट फिक्स कर दी “

laxmi bomb hit or flop : लक्ष्मी बम बन गई है अक्षय कुमार की सबसे खराब फिल्म ?

Indoo ki Jawani Movie Review : गाज़ियाबाद गर्ल बनकर धूम मचाने को तैयार है Kiara Advani

अब Indoo ki Jawani Movie Review की कहानी कुछ dating app को center में रख कर बनाई गई है।कियारा के साथ आदित्य सील मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा मल्लिका दुआ भी इस फिल्म में नज़र आ रही है। यह डायरेक्टर अबीर सेन गुप्ता की पहली फिल्म है इस फिल्म को टी सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और इलेक्ट्रिक एपल्स के बैनर तले  बनाया गया है।

After Gulabo Sitabo and Shakuntala Devi, Kiara Advani's 'Indoo Ki Jawani'  to reportedly have a digital release

Indoo ki Jawani Movie Music Review

Indoo ki Jawani का पहला गाना Youtube पर रिलीज़ हो चुका है इस गाने के बोल है “हसीना पागल दीवानी “ यह गाना Mika singh के Famous सोंग ‘सावन में लग गई आग ‘ का रीमेक है इसमें Mika Singh ने अपनी आवाज़ भी दी है।गाने में कियारा बहुत ही मस्त अंदाज़ में डांस करती हुई नज़र आ रही है। नीले लहंगे में वो बहुत ही खूबसूरत और चुलबुली दिखाई पड़ रही हैं।

Title Indoo ki Jawani को लेकर उठ चुका  है विवाद

कंगना राणावत की बहन रंगोली ने फिल्म के टाइटल Indu ki Jawani को लेकर कहा था” किसी फिल्म का नाम Indu ki Jawani कैसे हो सकता है? एक तरफ हम  Women Empowerment की बातें करते हैं

rangoli chandel tweet kiara indoo ki jawaani Bharat Headlines

और दूसरी तरफ हम उन्हें खिलौने की तरह प्रेजेंट करते हैं।” उनके इस आरोप का जवाब देते हुए कियारा ने कहा की इस फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक Content नहीं है।

Indoo ki Jawani movie review : यह फिल्म OTT पर नहीं सीधे सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी –

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थीं कि कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका’  Indoo Ki Jawani को सिनेमाघरों के बजाय OTT  पर रिलीज़ किया जा सकता है। अब इसकी Release Date बढ़ा दी गई है और यह केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया गया है कि ‘इंदु की जवानी’ 11 दिसंबर 2020 को  रिलीज़ होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है।

Chhalaang Hit or Flop : दर्शकों के लिए दिलचस्प है Chhalaang Blockbuster की कहानी

Kiara Advani's 'Indoo Ki Jawani' to release in theatres on 11th December;  actress shares her excitement on social media | Hindi Movie News - Times of  India

इससे पहले एक चर्चा यह भी थी कि यह नवंबर में रिलीज़ होगी और थियेटर्स के दोबारा खुलने के बाद यह पहली फ़िल्म होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Tom and Jerry Movie Review टॉम एंड जेरी की कहानी को मिले लाइक से ज़्यादा डिसलाइक

Kiara Advani film Indoo Ki Jawani first song Hasina Pagal Deewani | रिलीज  होते ही छाया 'इंदु की जवानी' का पहला गाना, यूट्यूब पर Kiara Advani का जलवा  | Hindi News, म्यूजिक

नवंबर में देश के विभिन्न हिस्सों में सिनेमाघरों को खोलने के बाद, मनोज वाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘सूरज  पे मंगल भरी ‘ पहली बार दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई।

Fenil and Bollywood: Black Diwali for theatre owners; Maharashtra  government extends lockdown till November 30

Suraj Pe Mangal Bhari Movie Review- मनोज और दिलजीत की फिल्म पर कैसी रही मंगल की दशा

कियारा आडवाणी की यह अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित है। कियारा  दीवाली से पहले हाल ही में OTT  पर रिलीज़ हुई अक्षय कुमार फिल्म ‘लक्ष्मी’ में दिखाई दी थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कियारा की फिल्म सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन करती है।

Kamal Deval

Narsinghpur Tractor Accident : घर के पास खेलते हुए ट्रेक्टर की चपेट में आने से तीन बच्चो की मौत एक की हालत गंभीर

Previous article

Hindu temple in Pakistan: Pakistan में भगवान विष्णु का 1300 वर्ष पुराना Ancient Temple मिला

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.