India vs Australia ODI 2020 : भारत क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team ) वर्तमान में चार टेस्ट, तीन One Day अंतर्राष्ट्रीय (एकदिवसीय) और तीन 20- 20 अंतर्राष्ट्रीय (T20 I ) मैच खेलने के लिए नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला गया Mumbai Indians ने 5 वी बार ट्राफी जीती , फिर अगले ही दिन 11 नवंबर 2020 को भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई।
India vs Australia ODI 2020 : जाने क्या है पूरा शेड्यूल और कौन है टीम में और कौन गया बाहर

India – Australia ODI Tournament 2020 शुरू होने से पहले इंडिया टीम को क्वारंटाइन में रहना पड़ा ।अपने क्वारंटाइन सेशन के दौरान ही 13 नवम्बर से टीम इंडिया अपनी प्रैक्टिस शुरू कर चुकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा।
टीम इंडिया के लिए मुश्किल है ये टूर : कई दिग्गज नहीं खेल पाएंगे ये सीरीज
टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी और पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट (Day –Night ) टेस्ट भी होगा। बाद के तीन टेस्ट मैचों में कप्तान विराट कोहली टीम के साथ नहीं रहेंगे और पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आएंगे।

इसके साथ ही रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा (Rohit Sharma and Ishant Sharma ) खराब फिटनेस के चलते शायद टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है
टीम इंडिया T20I टीम: विराट कोहली (Captain ), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और WK), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (WK), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल , जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

टीम इंडिया वनडे टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (WC और WK) , श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (WK)।

टीम इंडिया टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (WC), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (WK), ऋषभ पंत (WK ), जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर . अश्विन, मो. सिराज।
2020 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
टिम पेन (Captain and WK), स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुसशाने , नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, मिशेल स्वेपसन
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला ODI Nov 27 सुबह 9:10 बजे IST सिडनी (Sydney ) (D / N)
दूसरा ODI Nov 29 सुबह 9:10 बजे IST सिडनी (Sydney ) (D / N
तीसरा ODI Dec 2 सुबह 9:10 बजे IST कैनबरा. (Canberra) (D / N)
ODI 2020 T20 का शेड्यूल
कैनबरा में पहला T20 दिसंबर 4 बजे 1:40 बजे IST
सिडनी में दूसरा T20 दिसंबर 6 बजे 1:40 बजे IST
सिडनी में तीसरा T20 दिसंबर 8 को 1:40 PM IST
ODI Tour Matches 2020 का शेड्यूल
दिसम्बर 6 – 8 Australia A से India A सिडनी में 5:00 बजे IST से शुरू होगा।
11 दिसंबर – 13 Australia A और India टीम के बीच सिडनी में 9:00 सुबह IST से शुरू होगा।
Tests Matches का शेड्यूल
एडिलेड में पहला टेस्ट Dec 17- 21 9:30 AM IST
मेलबर्न में दूसरा टेस्ट Dec 26-30 5:00 AM IST
तीसरा टेस्ट सिडनी Jan 7 – 11 5:00 AM IST
चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन Jan 15- 19 5:00 AM IST
Comments