बॉलीवुड ( BOLLYWOOD) में शाहरुख खान ( SHAHRUKH KHAN) के नाम की गूंज हर जगह सुनाई देती है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शाहरुख खान को लोगों का बहुत प्यार मिला है जिसके बारे में वे हमेशा जिक्र करते रहते हैं।

शाहरुख खान( SHAHRUKH KHAN) ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें से दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ( DILWALE DULHANIA LE JAYENGE), दिल तो पागल है ( DIL TO PAGAL HAI), कुछ कुछ होता है( KUCH KUCH HOTA HAI), परदेस ( PARDES), मोहब्बतें (MOHABBATEIN), कभी खुशी कभी गम ( KABHI KHUSHI KABHI GUM) और ना जाने ऐसी कितनी फिल्में हैं जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
HBD SRK : 2 नवंबर को है शाहरुख खान का जन्मदिन
2 नवंबर 2020 दिन सोमवार को शाहरुख खान (SHAHRUKH KHAN) का जन्मदिन (BIRTHDAY) है और वे 55 वर्ष के होने वाले हैं। लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय रहने की वजह से दर्शकों का प्यार मिला है

और हर साल उनके जन्मदिन में उनके बंगले के बाहर शाहरुख खान के फैन हजारों की संख्या में नजर आते हैं। फैंस को धन्यवाद देना शाहरुख खान कभी नहीं भूलते।
HBD SRK कोरोना के कारण होगा वर्चुअल तरीके से सेलिब्रेशन
जिस तरह देश में कोरोना वायरस ( CORONA VIRUS)का आतंक फैला हुआ है, उसे देखते हुए अब जन्मदिन का सेलिब्रेशन (HBD SRK BIRTHDAY CELEBRATION) उस तरीके से नहीं मनाया जाएगा जैसे हर साल होता है। इस बार शाहरुख खान ने अपने फैंस से गुजारिश की कि वे सोशल डिस्टेंस (SOCIAL DISTANCE) का पालन करें साथ ही साथ उन्हें प्यार भी देते रहें।

इस बार शाहरुख खान ने फैंस से वर्चुअल ( VIRTUAL) तरीके से रूबरू होने का मन बनाया है, जिसमें दर्शकों से अपने दिल की बात कह सकेंगे।
HBD SRK क्या होगा वर्चुअल सेलिब्रेशन में
शाहरुख खान ने अपने फैंस को खुश करने का मन बनाया है जिसके लिए उन्होंने सेलिब्रेशन भी उसी तरीके से मनाने की इच्छा जाहिर की है जिसमें वे 5000 लोगों से जुड़ेंगे जिसके लिए पार्टी भी आयोजित की जाएगी।

2 नवंबर को सुबह 11:00 बजे पार्टी आयोजित होगी। साथ-साथ 1 नवंबर की रात को केक भी काटा जाएगा और इस तरह से शाहरुख खान अपने फैंस से जुड़ पाएंगे।
HBD SRK बॉलीवुड में शाहरुख खान का अहम योगदान
बॉलीवुड में शाहरुख खान( SHAHRUKH KHAN) का योगदान अहम है। उनकी फिल्में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा कारोबार कर चुकी हैं जिससे शाहरुख खान को करोड़ों का फायदा हुआ है।

इसके अलावा शाहरुख खान ने खुद की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली (RED CHILLY PRODUCTION) का भी निर्माण किया है जिसके अंतर्गत उन्होंने कई फिल्में बनाई है।
Comments