Manisha Valmiki : हाल ही मे हुए उत्तर प्रदेश के ज़िले हाथरस (Hathras case ) मे गैंग रेप जिसमे एक दलित वर्ग की लड़की को हैवानियत से 4 ठाकुर ज़ात वर्ग के दरिंदो ने बेरहमी से मार दिया जिस वजह से पूरा UP और वह की सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं।
![[webp-to-jpg output image]](https://im7.ezgif.com/tmp/ezgif-7-648ce234e519.jpg)
लेकिन हैरानी वाली बात तो तब सामने आयी जब Manisha Valmiki के नाम पर एक फोटो बहुत ही तेज़ी से पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और सवाल ये मन मे आया के क्या यही मनीषा वाल्मीकि हैं ?

Who is Manisha Valmiki : कौन हैं मनीषा वाल्मीकि ? क्या निर्भया के केस के गुनाहो की सजा से नहीं डरे है बलात्कार के दरिंदे ?
तो जवाब है नहीं जो फोटो Manisha Valmiki के नाम पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस लड़की की २ साल पहले ही मौत हो चुकी हैं और वो Manisha Valmiki नहीं हैं
आपको भी शायद ये खबर पढ़ कर चौक गए होंगे पर यही सच हैं ये लड़की जो फोटो मे है और पूरे सोशल मीडिया पर Manisha Valmiki के नाम से वायरल हो रही है दरसल ये लड़की चंडीगढ़ की है जिसका नाम मनीषा यादव हैं
परिवार को नहीं करने दिया Manisha Valmiki का अंतिम संस्कार , UP Police ने क्यों किया Manisha Valmiki का देह संस्कार?
हाल ही मे ये बात तब सामने आयी जब मनीषा यादव के घर वालो ने सोशल मीडिया पर ये खबर देखी और वो ये सब देख कर बहुत ज़्यादा दुखी हो गए और सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि अब तक हम अपनी बेटी का गम भूले नहीं और ये वायरल फोटो कि खबर ने हमको एक बार फिर से दुखी कर दिया हैं
मनीषा यादव के पिता जिनका नाम मोहन लाल यादव हैं उन्होंने चंडीगढ़ के थाने मे जाकर एसएसपी से मुलाक़ात करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई और साथ ही अपनी बेटी कि तस्वीर को सोशल मीडिया पर रोकने की मांग करी
कैसे हुए थी 2 साल पहले मनीषा यादव की मौत ?
खबरों के मुताबिक मनीषा यादव जिसकी फोटो पूरे सोशल मीडिया पर मनीषा वाल्मीकि के नाम पर वायरल हुई है दरसल वो चंडीगढ़ के रामदरबार कॉलोनी रहती थी और उसके परिवार ने बताया मनीषा यादव की 21 june 2018 को शादी हो गयी थी परन्तु मनीषा के पथरी की बीमारी के वजह से उनकी 22 जुलाई 2018 को मौत हो गई।
भारत हेडलाइंस के तरफ से आप सब लोगो निवेदन है अगर आप कही पर मनीषा वाल्मीकि के नाम पर कोई झूठी तस्वीर वायरल होते हुए देखते है तो कृपया उसे कही भी वायरल और शेयर ना करे|
#justiceformanishavalmiki
Comments