Hanuman Jayanti 2021 : सब सुख लहे तुम्हारी शरणा तुम रक्षक कहु को डरना? चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाने वाली हनुमान जयंती इस बार कोरोना काल में फीकी रहेगी।
इस कोरोना काल के चलते लोग का ध्यान किसी तीज़ त्यौहार पर नहीं सिर्फ खुद को इस कोरोना से बचने में हैं। इस साल ये पवित्र दिन 27 अप्रैल, मंगलवार को पड़ा हैं जिसमें राम भक्त हनुमान को प्रसन्न किया जाता हैं और भगवान राम का जप करके हनुमान बाबा खुश होते हैं।
कब हैं Hanuman Jayanti 2021 का शुभ महूरत
Hanuman Jayanti Shubh Muhurat 2021 : इस साल हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार से हैं।
चैत्र पूर्णिमा – मंगलवार, अप्रैल 27, 2021
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 26, 2021 को 12:44 pm बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त – अप्रैल 27, 2021 को 09:01 am बजे
Ramzaan 2021: क्या हैं सही वक्त रमजान सहरी और इफ्तार करने का?
हनुमान जयंती के दिन भगवान शनि देव की पूजा करने से और भगवान सत्यनारायण की कथा पड़ने से हनुमान जी खुश होते हैं।
- इस दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमान बाहुक का पाठ करे और राम जी जप करना मत भूले
- हनुमान जयंती की पूजन करते समय हनुमान जी का चोला चढ़ाये जिसके साथ तेल और सिंदूर भी चढ़ाये
- इस दिन प्याज , लहसुन , मांस , मदिरा का सेवन बिलकुल न करें
Oxygen Shortage in India : भारतीय सरकार ने कर दिए हैं खड़े हाथ क्या हो गयी हैं अब बहुत देर ?
How to Celebrate Hanuman Jayanti in Lockdown : इस कोरोना से बचाएंगे राम भक्त हनुमान
Lockdown city 2021 : जानिये इन राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन
How to Celebrate Hanuman Jayanti in Lockdown : भगवान हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करने से अकाल मृत्यु योग भी काट जाते साथ ही साथ अशुभ ग्रह भी शुभफल देने लगते हैं। इस कोरोना काल में अपने लिए ही नहीं इस पूरे देश में फैली हुई महामारी को दूर भगाने के लिए हनुमान जी के इस जन्मोत्सव पर कुछ इस तरह करें पूजा।
लॉक डाउन के चलते देश भर में कई जगह मंदिर बंद हैं या मंदिरों में सन्नाटा तक छाया हुआ हैं आप घर पर रह कर ही हनुमान जयंती की पूजा कुछ इस तरह कर सकते हैं
Sushant Biopic : सुशांत के पिता Sushant Biopic को लेकर पहुंचे अदालत
Hanuman Jayanti 2021 Images : करते हैं हनुमान जी की कुछ छवियों के दर्शन
Hanuman Jayanti 2021 Wishes कोरोना में घर बैठे अपने प्रियजनों को भी भेजे हनुमान जयंती की बधाई
- हैप्पी हनुमान जयंती गुड मॉर्निंग संदेश
- सुप्रभात और आपको हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
- यहां आपको सुप्रभात और एक बहुत खुश हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
- आज, बजरंगबली आप पर अपनी असीम कृपा बरसा सकते हैं। सुप्रभात और आनंदित हनुमान जयंती।
- गुड मॉर्निंग और हैप्पी हनुमान जयंती
- शुभ प्रभात! हनुमान जयंती के शुभ दिन पर आपको हार्दिक बधाई।
- जय श्री राम। यहां आपको हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
- भगवान अंजनेया आपको हनुमान जयंती पर अच्छे स्वास्थ्य, धन, शांति, खुशी, समृद्धि और लंबे जीवन का आशीर्वाद दें। आपको सुप्रभात।
Happy Hanuman Jayanti 2021 wishes