बिजनेस

Gold and silver price update: त्योहार के सीजन में हुई सोने और चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव

0
bharat headlines

त्योहार के सीजन में हुई सोने और चांदी की कीमतों (Gold and silver price) में बड़े बदलाव

gold and silver price
gold and silver price

हमारी भारतीय संस्कृति में आभूषणों का विशेष योगदान होता है। किसी भी खास मौके शादी, सगाई, त्यौहार (FESTIVAL) में महिलाएं सोने चांदी( silver gold jewellery) के आभूषण खरीदना और पहनना पसंद करती हैं। यह परंपरा तो सदियों से चली आ रही है जिसे आधुनिक काल में भी देखा गया है।

आभूषणों का बदला ट्रेंड–

सोने चांदी के आभूषण हमेशा से ही ट्रेंड (TREND)में रहते हैं चाहे वह प्राचीन काल हो या आधुनिक काल लेकिन समय के बदलते दौर में आभूषण की क्वालिटी( QUALITY), कीमत (PRICE), डिजाइन (DESIGN)  में भारी बदलाव देखा जाता है जहां महिलाएं पारंपारिक आभूषण( TRADITIONAL JEWELLERY) पहनना पसंद करती हैं, तो वही लड़कियां छोटे और स्टाइलिश आभूषण पहनती हैं, जो दिखने में खूबसूरत लगते हैं।

silver gold jewellery
silver gold jewellery

 सोने चांदी के जेवरों (silver gold jewellery) की है अलग बात–

आज मार्केट में कई प्रकार के आभूषण मौजूद है लेकिन सोने और चांदी के आभूषण (silver gold jewellery) की तो बात ही अलग है।  यह जहां खूबसूरत नजर आते हैं वही पारंपरिक लुक भी देते हैं। अगर आपको इन आभूषण को पहना हो तो सबकी नजर आप पर ही ठहर जाती है। हर महिला के पास इन  आभूषणों का खजाना होता है जो उन्हें बेहद खूबसूरत बनाते हैं। वैसे पुरुषों में सोने और चांदी (silver gold jewellery) के शौक को कम नहीं आंका जा सकता है।

त्यौहार के मौसम में आया भारी उतार-चढ़ाव–

इस दशहरे के बाद से ही सोने और चांदी (gold and silver price)के आभूषण में भारी उतार-चढ़ाव देखे जाते हैं। जहां एक ओर चांदी की कीमत ₹62000 प्रति किलोग्राम से ज्यादा हो चुकी है वहीं सोना भी 51 हजार को पार कर चुका है। जिनके घर में शादी या कोई उत्सव हो वे इस बढ़ते दामों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

अगर आप ध्यान दें तो सोने की कीमत में ₹155 प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी जा रही है, जो अब 51085 रुपए प्रति ग्राम हो गई है वहीं दूसरे दिन भी दाम में उथल-पुथल देखी गई।

चांदी के दाम में ₹550 की बढ़ोतरी देखी गई जो ₹62456 किलोग्राम पर  वही दूसरे दिन चांदी की कीमत ₹61906 प्रति किलोग्राम पर हो चुकी थी।

gold silver diwali jewellery
gold silver diwali jewellery

Gold And Silver Price दिवाली में बढ़ सकते हैं दाम–

ऐसा अनुमान बताया जा रहा है कि दिवाली ( DIWALI) के पहले इनकी कीमतों में भारी उछाल देखा जा सकता है। ऐसी पूरी संभावना है कि नए साल के आते ही सोने और चांदी( GOLD AND SILVER price) की कीमत आसमान छू सकती है। ऐसे में वही लोग इन आभूषणों की खरीदारी करेंगे जिन्हें जरूरत ज्यादा हो।

यह भी पढ़े : TOP 10 NON CHINESE LIGHTS 2020 : दिवाली के लिए नाॅन चायनीज लाइट्स 2020

डॉलर भी वजह है सोने और चांदी में बढ़ोतरी की–

सोना और चांदी के उतार-चढ़ाव में डॉलर (DOLLAR) का खास योगदान माना जाता है। जब भी डॉलर में तेजी होती है, तो सोने और चांदी सस्ते हो जाते हैं। यदि कभी डॉलर रुपए से ज्यादा तेजी पर आ जाए तो सोना और चांदी की कीमत (gold and silver price) ज्यादा हो जाती है। इस वक्त भी डॉलर( DOLLAR) की कीमत में तेजी देखी जा रही है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था और यहां के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखना लाज़मी है।

ऐसे में सोच समझकर ही खरीदारी करना उचित होगा जो आपके बजट में हो।

Kamal Deval

Justice For SSR : Sushant Singh Rajput के लिए की गई इंसाफ की मांग

Previous article

Who is Nikita Tomar : एक तरफा प्यार ने ली एक और मासूम निकिता तोमर की जान

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.