Ghaziabaad Govindpuram illegal Construction : Ghaziabad में आजकल GDA (Ghaziabad Development Authority) अवैध कॉलोनियों और मकानों को ध्वस्त करें की मुहीम चला रही है । इसी कड़ी के तहत आज दिनांक 24 नवम्बर 2020 को गोविन्दपुरम बालाजी एन्क्लेव गली न. 10 or 12 में कई अवैध फ्लैट तोड़ दिए ।

Hindu temple in Pakistan: Pakistan में भगवान विष्णु का 1300 वर्ष पुराना Ancient Temple मिला
LIVE VIDEO OF Ghaziabaad Govindpuram illegal Construction
Ghaziabad Balaji Enclave Govindpuram, gali no 12 में थे कई अवैध फ्लैट –
कई builder ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में सरकारी ज़मीन पर कहीं भी खली पड़ी ज़मीन पर अवैध कॉलोनी बना देते है , और गरीब लोग सस्ते मकान के चक्कर में उनके झांसे में आ जाते हैं।

ऐसी ही एक कॉलोनी Ghaziabad Balaji Enclave Govindpuram, gali no. 12 में बनाई गई थी । जहाँ डीलर की बातों में आकर कई लोगो ने फ्लैट खरीद लिए थे । Ghaziabad Balaji Enclave Govindpuram, Gali no. 13 में जोर शोर से फ्लैट निर्माण का कार्य चल रहा था।
Ghaziabaad Govindpuram illegal Construction GDA ने Ghaziabaad गोविंदपुरम बालाजी एन्क्लेव में JCB से तोड़े अवैध फ्लैट

कई फ्लैट तैयार भी हो चुके थे पर आज GDA ने Ghaziabad Balaji Enclave Govindpuram, gali no. 12 पर छापा मारा और पाया कि वह अवैध है ।
इसको बनाने के लिए कोई भी परमिशन नहीं ली गई है ।
JCB से तोड़ दिए गए सभी निर्माण कार्य Ghaziabaad Govindpuram illegal Construction

GDA अपनी पूरी तैयारी से आई थी । उनके काफिले के साथ JCB मशीन भी थी जो फ्लैट अभी पूर्ण नहीं हुए थे उन्हें तोड़ दिया गया , और जो फ्लैट पूरे तैयार हो चुके थे उनको सील कर दिया गया । Ghaziabad Balaji Enclave Govindpuram, gali no. 12 में इस तरह GDA ने अनिर्मित ढांचों को तोड़ा है कि उनका पुनर्निर्माण बहुत ही मुश्किल कार्य होगा ।
GDA ने Ghaziabad Balaji Enclave Govindpuram, gali no. 12 से पहले भी तोड़े हैं कई illegal construction
Ghaziabad Development Authority ने इससे पहले भी कई अवैध निर्माण तोड़े हैं जिनमे कल 23 नवम्बर 2020 को Indergarhi Area near Dasna Flyover, Ghaziabad प्रमुख है। इसके अलावा कुछ दिन पहले Krishnapuri, Sudamapuri area of Ghaziabad में भी तोड़फोड़ अभियान चलाया गया था ।
Ghaziabaad Govindpuram illegal Construction कार्यवाही में देर क्यों
Release Perarivalan – क्या एक निर्दोष की 29 साल की कैद खत्म होगी ? क्या मिलेगा न्याय ?
Ghaziabad Balaji Enclave Govindpuram, gali no. 12 में की गई तोड़फोड़ के बाद लोग Twitter पर GDA से सवाल भी कर रहे हैं लोग पूछ रहे हैं कि कार्यवाही में इतनी देर क्यों की गई कई लोगों के जीवन भर की पूँजी उन फ्लैट और मकानों में लगी है जिन्हें GDA ने तोड़ दिया है अब उन खरीददारों का क्या होगा जिन्होंने Ghaziabad Balaji Enclave Govindpuram, Gali no. 12 में फ्लैट बुक किये हुए थे । क्या उनके पैसे उन्हें वापस मिल पाएंगे ।

एक यूजर ने पूछा है कि “उन बिल्डर सोसाइटी के क्या जिनको आपके विभाग ने हाउसिंग ग्रुप बनाकर उसका नक्शा किसी औऱ के नाम से किया और रजिस्ट्री किसी और ने की। और बिल्डरों की कई हजार करोड़ की प्रॉपर्टी बेनामी प्रॉपर्टी बनवा दी।“

Ghaziabad में काई ऐसी कॉलोनी हैं जो अवैध हैं पर उनपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और ज़रूरत है कि ऐसी कॉलोनियों को बनने से पहले ही रोका जाए क्यूंकि एक घर टूटने का मतलब होता है किसी की जीवनभर की पूँजी का बर्बाद होना ।
इसके साथ ही जनता को भी जागरूक होना होगा कि वो सस्ते मकान के चक्कर में न आये और ज़मीन या मकान खरीदने से पहले पूसी जानकारी लेले ।
Comments