Foriegn Scotch Ban यह बात सर्वविदित है कि पिछले कुछ महीनों से चीन( CHINA) और भारत( INDIA) में गहमागहमी बढ़ गई है जिससे भारत सरकार और जनता भी चिंतित है जिसे लेकर लगातार बड़े फैसले किए जा रहे हैं, जो भारत के लिए लाभप्रद साबित हो सके।
What is Witch Hunting ? क्या है विच हटिंग ?#RepublicWitchhunt
Why India is Banned foriegn products क्या है मामला?
भारत और चीन के बॉर्डर में पिछले कुछ दिनों से निगरानी बढ़ा दी गई है। इसका कारण जून में होने वाले सैनिक हमले जो भारतीय सैनिक पर किए गए थे जिसके बाद देश में अलग ही माहौल देखने को मिला और भारत सरकार ने कई बड़े फैसले कर डालें।

Why India is Banned foriegn products चायनीज एप और सामानों की हुई बिक्री बंद
लगातार चीन के बदलते रवैये के मद्देनजर देश की सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनमें मुख्य चाइनीज ऐप और चाइनीज सामानों की बिक्री बंद करना था।

Indian law vs Dubai Law : भारत में रेप केस के नियमों में संशोधन है जरूरी |
जिस से चीन को हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ और इस बात से चीन के अंदर एक बौखलाहट नजर आई। ऐप के माध्यम से चीन की एजेंसी भारतीयों के डाटा पर नजर रख रही थी जो भयानक परिणाम हो सकता था।
Why India is Banned foriegn products अब आया नया बड़ा फैसला
भारत सरकार सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही सजग है इसलिए अब नए फैसले सुना दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत 4000 मिलिट्री शॉप को किसी भी विदेशी सामान को खरीदने की मनाही होगी। ऐसा भी होता है कि इंडियन आर्मी की कैंटीन में सारे सामान बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध कराए जाते हैं
जिसका लाभ एक्स सर्विसमैन(EX SERVICE MAN ), सैनिक (SOLDIER) या उनके परिवार वाले ले सकते हैं लेकिन बड़े फैसले सामने आए हैं जिसमें विदेशी सामानों को कैंटीन (CANTEEN) में जगह नहीं दी जाएगी इसका मकसद भारत के व्यापार, व्यवसाय को बढ़ावा देना भी है।
Why India is Banned foriegn products घरेलू व्यापारियों को मिलेगा बढ़ावा
Dr. Lal Path labs ने लाखो मरीज़ो का संवेदनशील डाटा को किया लीक। Dr lal Path labs scam
ऐसे फैसले को सराहनीय कदम के रूप में देखा जा सकता है जिसके लिए आने वाले दिनों में आर्मी( ARMY), एयरफोर्स ( AIRFORCE), नेवी ( NAVY) के अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी।

इसे भारत के छोटे व घरेलू व्यापारियों को बढ़ावा मिलेगा जिसके माध्यम से कोरोना काल में होने वाले नुकसान को पूरा कर पाएंगे। इस फैसले के अंतर्गत विदेशी सामानों को दूर करने का फैसला किया जा रहा है।
Why India is Banned foriegn products चीन से आने वाले सामानों पर भी लगेगी रोक
ऐसा अनुमान है कि किसी त्योहार के आने पर चीन से सामानों के आने में वृद्धि देखी जाती है जिससे हमारे भारतीय व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जिसमें मुख्य रुप से खिलौने, लाइट्स, हैंडबैग ,मोबाइल और बहुत से सामान शामिल है।

Foriegn Scotch Ban विदेशी शराब को भी होगी मनाही
Harsh Vardhan ने भारत में COVID-19 वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा की
Foriegn Scotch Ban : इस आदेश के तहत विदेशी शराब (LIQUOR) को भी मना(Foriegn Scotch Ban) ही हो सकती है। अगर विदेशी शराब की वार्षिक आय की बात करें तो 17 मिलियन डॉलर की आमदनी होती है ऐसे फैसले से डिफेंस स्टोर (DEFENCE STORE ) के एग्जीक्यूटिव( EXCUTIVES (Foriegn Scotch Ban)) खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

उनके अनुसार- ” विदेशी शराब की बिक्री(Foriegn Scotch Ban) कम होती है। ऐसे में इस फैसले से विदेशी इन्वेस्टर के लिए नुकसान हो सकता है।”
Why India is Banned foriegn products देश की सुरक्षा है जरूरी
सारे मामलों के बीच में एक बार जरूरी है वह है देश की सुरक्षा। इसके लिए भारत सरकार ने कई बड़े फैसले किए हैं जिससे सुरक्षा दांव पर ना लगाई जाए और भारत का हर नागरिक स्वतंत्र होकर जीवन यापन कर सके।
Comments