First Driverless Metro in Delhi : आत्मनिर्भर भारत के नाम पर हर दिन ऐसी ऐसी योजना भारत मे लॉन्च की जा रही है। जिससे भारत आत्मनिर्भर तो क्या दो वक्त की रोटी के लिए भी तरस जायेगा।

Fb on Farmer Protest: फेसबुक इंडिया अब बन गया हैं मोदी का गुलाम
भारत के माननीय प्रधामंत्री मोदी जी ने सोमवार को भारत की राजधानी दिल्ली मे (First Driverless Metro in Delhi) चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन किया और ये मेट्रो दिल्ली के मजेंटा मेट्रो लाइन जो की (जनकपुरी पश्चिम- बोटानिकल गार्डन) के रूट से शुरू हो रही हैं।जिस मेट्रो को कोई ड्राइवर नहीं चलाएगा ये मेट्रो पूरी तरह Driverless होगी।

Who is Rakesh Tikait : क्यों लगाए जा रहे हैं राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने के नारे
इस पूरे कार्येक्रम का शुभारम्भ हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये किया। सूत्रों के मुतबिक दिल्ली की मेट्रो कारपोरेशन (DMRC ) पूरे जगत मे उन 7 % मेट्रो के नेटवर्क मे जुड़ गयी है।

जहाँ पर ये चालक रहित मेट्रो का ट्रेंड हैं और ये मेट्रो करीब 37 किलोमीटर का फैसला तय करेगी जिसका रूट जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन हैं।

First Driverless Metro in Delhi : चालकरहित मेट्रो शुरू करके एक बार फिर छीना भारत मे लोगो का रोज़गार
Google Pixel 6 Review: Google Pixel 6 ने किया निराश
आत्मनिर्भर भारत के नाम पर जहाँ देश के किसानो को आंदोलन मे बैठना पड़ा वही आज इस Modern Approach (First Driverless Metro in Delhi) के वजह से उन लोगो का कारोबार चला गया हैं जो मेट्रो मे ड्राइवर थे।

आम आदमी के टैक्स बढ़ा कर जहाँ बड़े बड़े पार्क बनवाये गए , बड़ी बड़ी टनल का निर्माण कराया गया वही आज ये First Driverless Metro in Delhi को शुरू करके भारत के रोज़गार को खतरे मे ही डाला गया हैं।

Coolie No 1 Hit or Flop Review : वरुण धवन और सारा अली खान मिल कर भी गोविंदा की छाप नहीं कर सके कम।
Bharat Headlines ना तो कहता है की भारत का विकास नहीं होना चाइये और ना ये कहता ही किसी राजनैतिक पार्टी का विरोध या सपोर्ट करता हैं। हमारा सोचना बस यही के की विकास के नाम पर लोगो का रोज़गार छीन लेना कहा का विकास हैं।
Comments