Fb on Farmer Protest : नरेंद्र सिंह मोदी के कृषि बिल के वजह से पूरे देश मे किसान आंदोलन चला रहे हैं और ये आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं।

दूसरी तरह भारत के सभी किसान अपने घर से निकल कर देश के अलग अलग राज्यों मे प्रदर्शन करके मोदी सरकार को कृषि बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं । लेकिन मोदी सरकार हमेशा अपने फैसलों को न बदलने का बर्ताव लेकर देश के किसानो को परेशान कर रही हैं।
दुनिया भर मे किसानो को सहयोग देने नेता से लेकर राजनेता आ रहे हैं। यहाँ तक की बॉलीवुड और पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को भी अलग अलग तरीके से इनका सहयोग देते हुए देखा गया हैं । चाहे वो आंदोलन मे शामिल हो कर या चाहे अपने सोशल मीडिया के ज़रिये।
Fb on Farmer Protest

हाल ही मे एक चौकाने वाली बात सामने आयी जहा फेसबुक इंडिया ने किसान आंदोलन से जुड़े हर पोस्ट को डिलीट करना शुरू कर दिया और एक दर्जन से अधिक प्रमुख पत्रकारों के Fb Accounts को बिना किसी चेतावनी या सूचना के और बिना किसी विश्वसनीय कारणों के निष्क्रिय कर दिया है।और इस कदम से ये साफ़ हो गया कि फेसबुक इंडिया को मोदी सरकार द्वारा Control किया जा रहा है।
Fb India हुआ BJP का मुरीद
अगर बात की जाए तो Fb on Farmer Protest अब फेसबुक बस वही पेज और पोस्ट प्रमोट कर रहा हैं । जिसमे किसान आंदोलन के खिलाफ ज़िकर किया गया हैं और वो अकाउंट और पोस्ट को डिलीट किया जारहा हैं जिसमे किसान आंदोलन को सहयोग दिया जा रहा हैं।
Fb India हुआ Biased #FacebookIndiaBiasedHai

Jan Rasoi in Delhi : अब 1 रुपये मे मिलेगा दिल्ली मे जरूरतमंदों को पेट भर खाना।
इन सबके बाद ट्विटर पर नया हैशटैग ट्रेंड हुआ हैं #FacebookIndiaBiasedHai जिसमे users फेसबुक इंडिया को एक तरफ़ा होने का आरोप लगा रहे हैं । और तो और कई लोगो का ये कहना हैं ” फेसबुक अपने नीले रंग को बदल कर फेसबुक को बीजेपी के केसरी रंग मे तब्दील कर लेगा” फेसबुक इंडिया पर बीजेपी के साथ एक टीम के तरह काम करने का भी आरोप लगाया जा रहा हैं।
देखा जाए तो ये आंदोलन दुनिया का पहला ऐसा आंदोलन जिसमें
किसान कोई मांग नही कर रहा है बल्कि सरकार ने जो दिया है उसी को वापिस कर रहा है
पर सरकार देने पर उतारू है।
Comments