Aviation Sectors in Loss : कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को झंझोर कर रखा हुआ हैं दूसरी और एविएशन सेक्टर को सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड रहा हैं|
READ MORE : Pakistan ने किया स्वीकार, Dawood Ibrahim का Karachi में है घर
सेंटर फोर एशिया पैसिफिक एविएशन (CAPA) जो की एक एविएशन सेक्टर को सलाह देने वाली कंपनी है ” आशंका जताई हैं की इस सेक्टर को इस साल सबसे बड़ा छह से साढ़े छह अरब डॉलर का घाटा हो सकता है वही दूसरी ओर इस नुक्सान से उभरने के लिये कम से कम 5 अरब डॉलर के निवेश की ज़रुरत पड़ेगी “।
READ MORE : MS Dhoni ने लिया संन्यास (MS Dhoni Retirement), बॉलीवुड ने दी विदाई
सीएपीए का ये भी कहना है की अब तक के सभी इंडस्ट्री मे AVIATION SECTORS सबसे ज़्यादा LOSS (Aviation Sectors in Loss) और कमज़ोर स्थिति में है वही दूसरी ओर बहुत सी ऐसी AVIATION कंपनी हैं जो की बंद होने की कगार मे कड़ी है। इसीलिए इस घाटे से उभरने क लिये विमानन व सहायक उद्यमों को साढ़े चार से पांच अरब डॉलर के पूंजी निवेश की जरूरत पड़ सकती है.
नहीं कर सकते है सरप्लस का उपयोग(Aviation Sectors in Loss)
सीएपीए ने ये दावा किया है की इस अनिश्चितता कोरोना वायरस काल मे एविएशन सेक्टर सरप्लस जो की वो पूंजी होती है जो कंपनी मुनाफे से बचाकर रखती है उसका भी उपयोग नहीं कर सकती
CAPA के अनुसार लागत में कमी, बेड़े के प्रतिस्थापन, के माध्यम से मांग और राजस्व चुनौती का मुकाबला करने के लिए उद्योग को सभी संभव उपायों को लागू करने की आवश्यकता है।
READ MORE : LIVE : SUSHANT SINGH RAJPUT MURDER CASE के मामले में CBI INVESTIGATION शुरू हो गयी है
यह राज्य-दर-राज्य संगरोध प्रतिबंधों और नए लॉकडाउन की संभावना की निरंतर छाया के संबंध में अनिश्चितता को जारी रखता है, अंतर्निहित मांग जोखिमों को बढ़ाता है, इसने कहा कि सीमित होटल क्षमता और सतह परिवहन विकल्प आगे की यात्रा को रोकते हैं।
READ MORE : Rahul Gandhi: वॉट्सऐप-फेसबुक पर कब्ज़ा कर BJP और RSS फैलाते है फेक न्यूज़
Comments