एंटरटेनमेंट

Devoleena on Divya Death Devoleena ने अपनी करीबी दोस्त Divya Bhatnagar के पति गगन गबरू पर लगाए गंभीर आरोप

0
Devoleena on Divya Death Devoleena ने अपनी करीबी दोस्त Divya Bhatnagar के पति गगन गबरू पर लगाए गंभीर आरोप

Devoleena on Divya Death : देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने दोस्त दिव्या भटनागर के गुजर जाने से काफी दुखी दिखाई दी। इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया में अभी हाल के वीडियो से हो जाता है।

Devoleena bhattacharjee Exposed Late Actress Divya Bhatnagar Husband |  Telly Talker - YouTube

देवोलीना ने दिव्या के पति को दोषी ठहराते हुए (Devoleena on Divya Death) कहा गगन गबरू दिव्या को मानसिक रूप से हानि पहुंचाते थे ,और इसकी सच्चाई वह सबके सामने लाकर रहेगी। इसकी उन्होंने कसम खाई है।

Devoleena Bhattacharjee accuses late Divya Bhatnagar's husband of domestic  violence, breaks down in emotional video

दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भटनागर की मृत्यु बीते दिन सोमवार को Covid-19 के चलते आ रही जटिलताओं के कारण हो गई। अपनी दोस्त की मृत्यु को देवोलीना सहन नहीं कर पा रही है। उन्होंने एक सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा की दिव्या का अंत होने उसे अन्य दुखों से भी मुक्ति मिल जाएगी ।

एक अन्य वीडियो के माध्यम से देवोलीना ने दिव्या दुख दर्द के विषय में बताया। दिव्या की आकस्मिक रूप से मौत हो जाने पर वह काफी दुखी थी और इसके आगे उन्होंने कहा कि “उसने अब आगे किसी भी जाल मे ना फसने का निश्चय किया था। मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे भगवान दिव्या को पीड़ित देखने में सक्षम नहीं थे”

देवोलीना ने कहा कि वह दिव्या को काफी अरसे से जानती है । उसने कभी भी ज्यादा मेलजोल बढ़ाते हुए नहीं देखा । परंतु लोगों ने उसे काफी परेशान किया और इसके साथ ही उसका इस्तेमाल भी किया।

“हर लड़की कि जीवन में उतार-चढ़ाव आता है ,रिश्तो में उसे चोट लगने के बाद वह गलतियां करती है ,पलटवार करते हैं। जो भी उस व्यक्ति का समर्थन दे रहा है। दिव्या पूरी तरह से निर्दोष थी।देवोलीना ने कहा कि” मैं उसको वीडियो दिखाना और समझाने की कोशिश करती हूं”

अपनी करीबी मित्र के खो जाने के बाद “मैं वीडियो बनाकर लोगों को मानसिक तनाव और शारीरिक शोषण के बारे में जागरूक करना चाहती हूं जोकि उस निर्दोष को भुगतना पड़ा, उसका दोषी तो कोई और ही था”

Devoleena Bhattacharjee accuses late actress Divya Bhatnagar's husband of  domestic, sexual abuse : रोती-बिलखती देवोलीना ने खोला दिव्या भटनागर के पति  का कच्चा चिट्ठा, लगाया शारीरिक ...

देवलीना ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि” मैं तुम्हारे विषय में ही बात कर रही हूं, गगन गबरु” आपके द्वारा पोस्ट मुझे प्राप्त हुई जिसमें कहा गया कि दिव्या की मां और भाई दोनों आपके रिश्ते के विरोध में थे, और इस पोस्ट के बाद आपको बढ़-चढ़कर इसकी पब्लिसिटी मिल रही थी।

तुम कौन होते हो ? तुम्हारा कोई वजूद नहीं आप उसकी जिंदगी में आए और उसकी स्वीकृति की भीख मांगने लगे। तुम्हारे कारण मैंने चार वर्ष तक उससे कोई संपर्क नहीं किया। अब उसके चले जाने के बाद प्रचार करने वाले आप होते कौन हो, मैं आपको सफल नहीं होने दूंगी”

Devoleena Bhattacharjee Cries Uncontrolabbly After Divya Bhatnagar's Death;  Exposes Her Husband For Torturing Her Physically-Mentally, Says, 'He Was In  Jail For Molestation'

देवोलीना ने गगन को चुनौती देते हुए कहा कि वह उसे पूरी तरह से बेनकाब करेगी, दिव्या गगन के साथ पिछले साल ही शादी के पवित्र बंधन में बंधी थी । उसने उसे बताया था शिमला में गगन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला अभी चल रहा है, और वह जमानत लेकर स्वतंत्र घूम रहे है।”

Devoleena on Divya Death : Devoleena अपनी करीबी दोस्त Divya Bhatnagar के पति गगन गबरू पर लगाए गंभीर आरोप

Devoleena on Divya Death दिव्या को गगन तुमने काफी प्रताड़ित किया था । इस कारण आप जल्द ही जेल लौटेंगे । यदि आपको ऐसा लगता है कि वह चली गई तो आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौज करेंगे”इस तरह से देवोलीना ने गगन को और उसकी गर्लफ्रेंड को चेतावनी दे डाली।

Devoleena Bhattacharjee CRYING Very Badly For Divya Bhatnagar Passing Away  | YRKKH Actress - YouTube

आकस्मिक रूप से कोविड-19 के चलते दिव्या भटनागर की मृत्यु से देवलीना काफी अवसाद में है। बॉलीवुड की कई जानी मानी सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक जताया है । देवसेना और शिल्पा शिरोडकर ने दिव्या भटनागर को श्रद्धांजलि दी

गौरतलब है कि दिव्या को कोविड-19 के साथ ही निमोनिया का पता लग गया था ।उसकी हालत गंभीर थी जिसके चलते उसे पिछले हफ्ते वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी । उसके परिवार उसकी गंभीर स्थिति की जानकारी दे दी गई थी । उसके परिवार वालों ने भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दूसरे अस्पताल में इलाज हेतु ले गए।

Delhi Noida Border Close : किसानों के कृषि आंदोलन (Farmer Protest) के कारण दिल्ली-नोएडा सीमा बंद हो गए हैं

Previous article

Winner of BigBoss 14:बिग बॉस 14 का खिताब किसको मिलेगा ?

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.