देश

Delhi Weather: मूसलाधार बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, कहीं लंबा ट्रैफिक जाम तो कही कार फंसी

2
bharat headlines
Delhi Weather: मूसलाधार बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, कहीं लंबा ट्रैफिक जाम तो कही कार फंसी

Delhi Weather: मूसलाधार बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, कहीं लंबा ट्रैफिक जाम तो कही कार फंसी

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में अकस्मात् मौसम में बदलाव के बाद रातभर मूसलाधार बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन दिल्ली की सड़को को नदी बनने में टाइम नहीं लगा. कई सारे इलाक़ो में पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के कई इलाक़ो में तेज मूसलाधार बारिश जारी है.

कई जगहों पर बारिश के बाद जलभराव देखा गया। जलभराव के बाद कई इलाक़ो में ट्रैफिक की रफ्तार थमती दिखाई दे रही है। नार्थ दिल्ली के जखीरा अंडरपास में तो जलजमाव से कार वाला डूबने से बाल बाल बचा। समय रहते पानी के अंदर कार में फंसे व्यक्ति को लोगों ने जैसे तैसे बचा लिया. रात भर हुई बारिश के बाद सुबह जखीरा अंडरपास के नीचे काफी अधिक मात्रा में पानी जमा हो गया जिसमें एक डीटीसी की बस, ओटो , ट्रैक्टर और कार जलजमाव के बीच फंस गई। कार और ऑटो को तो लोगों ने जैसे तैसे निकाल दिया, जबकि बस घंटों तक फंसी रही.

दिल्ली (Delhi Weather) में कहां-कहां जाम और जलभराव है –

> आईटीओ पर लगा लंबा जाम
> रायसीना रोड पर लगा जाम
> द्वारका अंडर पास में फंसी कार
> दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जलभराव
> जल भराव से मानेकशॉ रोड का हाल बुरा हुआ
> उद्योग भवन एवं तीन मूर्ति मार्ग के पास जलभराव देखा गया

आईटीओ पर लंबा जाम लग गया. यहां दूर-दूर तक गाड़ियों की कतारें नजर आईं.

delhi weather

Delhi weather ravaged by torrential rains

वहीं मौसम विभाग (Weather Forecast) के अनुसार अगले दो दिन तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. अगले कुछ घंटों में दौरान दिल्ली, ग्रेटर नॉएडा, नोएडा, गुरुग्राम, रोहतक, गाजियाबाद, करनाल, फरीदाबाद, पलवल, और पानीपत के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR)

दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग इलाकों में बारिश इतनी मूसलाधार हुई कि साफ़ दिखना मुश्किल हो रहा था। दिल्ली (Delhi Weather) में बदलते मौसम के साथ करीब करीब सभी सड़कों पर पानी भरना शुरू हो गया। दिल्ली वालों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा यदि बारिश यु ही जारी रही तो.

दिल्ली के तुगलकाबाद में अंडरपास का जलभराव पार करते समय एक हादसा देखने को मिला। ये लोग बैलगाड़ी से अंडरपास का जलभराव वाला रास्ता पार कर रहे थे. इसी दौरान झटका लगते ही आधे यात्री एक दूसरे के ऊपर पानी में गिर पड़े। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिल्ली में अलर्ट जारी करते हुए कहा की भारी बारिश के चलते होने वाले जलभराव से ट्रैफिक की समस्या देखने को मिलेगी।

लोगो को दुर्घटनाओं से सावधानी बरतनी की सलाह दी जाती है। निचले इलाकों में पानी भर सकता है। मौसम विभाग (Weather Forecast) सलाह दी है की लोग से घर से बाहर निकलने से पहले अपने रूट के बारे में अपडेट देखे, ताकि वह भारी जाम से बच सकें।

delhi ncr

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली (Delhi Weather) में अगस्त के महीने में अब तक सामान्य से 72 फीसदी बारिश कम दर्ज हुई है जो की पिछले 10 वर्षों के रिकार्ड्स की तुलना में अत्यधिक कम है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले वर्ष अगस्त के शुरुवाती 12 दिन में 37.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

दिल्ली में 2014 में 120.5 मिमी और 2015 में 110.6 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जबकि 2015 में 110.6 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। 2016 में इसी अवधि में 41 मिमी बारिश, 2017 में 64 मिमी और 2018 में 56 मिमी बारिश देखने को मिली थी। इस साल जुलाई में, दिल्ली (Delhi Weather) में 236.9 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य 210.6 मिमी से 12 प्रतिशत अधिक थी.

Janmashtami 2020: 11 या 12 अगस्त किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी ?

Previous article

15 August Special: रेशमी तिरंगा बनारसी साड़ियों पर बॉयकॉट चाइना का सन्देश तो कही भारत का नक्शा

Next article

You may also like