देश

Delhi में अब Mask के जगह पर कपड़ा या गमछा लगाने पर भी Delhi Police Challan काट रही है

0
bharat headlines

Delhi Police Challan for Mask

Delhi Police के हेड क्वार्टर से यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि दिल्ली के हर थाने में एक स्पेशल टीम होगी जो इस बात पर कार्यवाही करेगी कि कोरोना वायरस के समय दिए गए सभी नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। देश दुनिया में जिस तरह से coronavirus का कहर लगातार फैल रहा है, उससे बचने के लिए काफी सावधानियां बरती जा रही है।

delhi police challan for mask
delhi police challan for mask

लेकिन इसके बाद भी दिल्ली में जो लोग Mask के जगह पर गमछा या कपड़ा लगा रहे हैं और अपना मुंह ढक रहे हैं, उनकी भी Delhi Police Challan काट रही है।

मंगलवार के दिन नरेंद्र मोदी ने लोगों से कि Social distancing पालन करने और Face Mask ना होने पर कपड़ा या गमछा लगाने की अपील

मंगलवार के दिन नरेंद्र मोदी ने coronavirus के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों से अपील की है कि बिना फेस मास्क लगाए घर के बाहर ना निकले। इसके साथ ही Social distancing का भी अच्छी तरह से पालन करें। सुरक्षित रहने को लेकर उन्होंने यह भी कहा है कि घर में 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोएं।

यहां तक कि नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि जिन लोगों के पास Face Mask उपलब्ध नहीं है वो लोग गमछा या कोई कपड़ा बांध सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद जब लोग मास्क के जगह पर कपड़ा बांध रहे हैं तो दिल्ली पुलिस इस नियम को नहीं मान रही है और लोगों के चालान काट रही है।
इस तरह देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री केद्वारा लागू किए गए नियमों का भी दिल्ली पुलिस उल्लंघन किए जा रही है जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है।

delhi police mask
delhi police mask

बुधवार के दिन 4:00 बजे तक Delhi Police ने काटा 740 लोगों के Challan

दिल्ली में स्थिति ऐसी आ गई है कि जो लोग Mask नहीं लगा रहे हैं उनका चालान भी काट लिया जा रहा है। इसके साथ ही वे लोग भी इस के शिकंजे में आ रहे हैं जो लोग Mask के जगह पर कपड़ा या गमछा लपेट रहे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक अभी देखा गया है कि बुधवार के दिन 4:00 बजे तक 740 लोगों के चालान काटे गए हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्होंने coronavirus से बचने के लिए बनाए गए नियमों को तोड़ा है। Social distancing का पालन न करने के साथ-साथ मास्क के जगह पर किसी भी कपड़े को लेने के कारण ही उनका चालान काटा गया।

delhi police mask 1 Bharat Headlines
social distancing coronavirus

कोविड-19 के दौरान नियमों का पालन ना करने वाले लोगों का काटा जा रहा है चालान

यह भी पढ़े : प्रदूषण तथा coronavirus के प्रभाव से दिल्ली में हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त

कोविड-19 के दौरान नियमों का पालन न करने वाले लोगों का ही चालान काटा जा रहा है। यह भी देखा गया है कि अब तक लगभग दिल्ली पुलिस 21093 लोगों के चालान काट चुकी है। Delhi Police द्वारा यह नाइंसाफी हो रही है कि वह अपने आप को कपड़े या किसी अन्य चीजों से मुंह ढकने वाले लोगों के भी चालान काट रही है।

Joe Biden Will Win Election : व्हाइट हाउस की जंग में वोट पाकर Donald Trump या Joe Biden में कौन बनेगा राष्ट्रपति?

Previous article

IPL के 13 वे सीजन में Mumbai Indians vs Delhi Capitals के बीच ipl 2020 Final मुकाबला

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.