Delhi Police Challan for Mask
Delhi Police के हेड क्वार्टर से यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि दिल्ली के हर थाने में एक स्पेशल टीम होगी जो इस बात पर कार्यवाही करेगी कि कोरोना वायरस के समय दिए गए सभी नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। देश दुनिया में जिस तरह से coronavirus का कहर लगातार फैल रहा है, उससे बचने के लिए काफी सावधानियां बरती जा रही है।

लेकिन इसके बाद भी दिल्ली में जो लोग Mask के जगह पर गमछा या कपड़ा लगा रहे हैं और अपना मुंह ढक रहे हैं, उनकी भी Delhi Police Challan काट रही है।
मंगलवार के दिन नरेंद्र मोदी ने लोगों से कि Social distancing पालन करने और Face Mask ना होने पर कपड़ा या गमछा लगाने की अपील
मंगलवार के दिन नरेंद्र मोदी ने coronavirus के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों से अपील की है कि बिना फेस मास्क लगाए घर के बाहर ना निकले। इसके साथ ही Social distancing का भी अच्छी तरह से पालन करें। सुरक्षित रहने को लेकर उन्होंने यह भी कहा है कि घर में 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोएं।
यहां तक कि नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि जिन लोगों के पास Face Mask उपलब्ध नहीं है वो लोग गमछा या कोई कपड़ा बांध सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद जब लोग मास्क के जगह पर कपड़ा बांध रहे हैं तो दिल्ली पुलिस इस नियम को नहीं मान रही है और लोगों के चालान काट रही है।
इस तरह देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री केद्वारा लागू किए गए नियमों का भी दिल्ली पुलिस उल्लंघन किए जा रही है जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है।

बुधवार के दिन 4:00 बजे तक Delhi Police ने काटा 740 लोगों के Challan
दिल्ली में स्थिति ऐसी आ गई है कि जो लोग Mask नहीं लगा रहे हैं उनका चालान भी काट लिया जा रहा है। इसके साथ ही वे लोग भी इस के शिकंजे में आ रहे हैं जो लोग Mask के जगह पर कपड़ा या गमछा लपेट रहे हैं।
आंकड़ों के मुताबिक अभी देखा गया है कि बुधवार के दिन 4:00 बजे तक 740 लोगों के चालान काटे गए हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्होंने coronavirus से बचने के लिए बनाए गए नियमों को तोड़ा है। Social distancing का पालन न करने के साथ-साथ मास्क के जगह पर किसी भी कपड़े को लेने के कारण ही उनका चालान काटा गया।

कोविड-19 के दौरान नियमों का पालन ना करने वाले लोगों का काटा जा रहा है चालान
यह भी पढ़े : प्रदूषण तथा coronavirus के प्रभाव से दिल्ली में हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त
कोविड-19 के दौरान नियमों का पालन न करने वाले लोगों का ही चालान काटा जा रहा है। यह भी देखा गया है कि अब तक लगभग दिल्ली पुलिस 21093 लोगों के चालान काट चुकी है। Delhi Police द्वारा यह नाइंसाफी हो रही है कि वह अपने आप को कपड़े या किसी अन्य चीजों से मुंह ढकने वाले लोगों के भी चालान काट रही है।
Comments