राज्य

Delhi is on 3rd Stage : प्रदूषण तथा कोरोना वायरस के प्रभाव से दिल्ली में हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त

0
Delhi is on 3rd Stage : प्रदूषण तथा कोरोना वायरस के प्रभाव से दिल्ली में हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त
Delhi is on 3rd Stage : प्रदूषण तथा कोरोना वायरस के प्रभाव से दिल्ली में हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त

Delhi is on 3rd Stage : प्रदूषण के साथ-साथ आज के समय में कोरोना वायरस एक वैश्विक समस्या के रूप में उभर कर आई है जिससे पूरा देश आज छुटकारा पाना चाहता है लेकिन आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में यह मुश्किल हो रहा है।

delhi pollution agencies Bharat Headlines

वायु प्रदूषण इतनी ज्यादा मात्रा में बढ़ रही है जिसकी कोई सीमा नहीं ।अगर यह इसी प्रकार बढ़ता रहा तो आने वाले समय में जीवों का जीवन जीना कठिन हो जाएगा । वायु में प्रदूषण अत्यधिक फैलने से वायु में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही है जिसके कारण स्वास्थ्य की समस्या ,मानसिक रोग ,तनाव जैसी बीमारियां हो रही है।

Delhi is on 3rd Stage वायरस के कारण कोरोना की मरीजों की संख्या 81 लाख के करीब पहुंची

कोरोना के इस समस्या से सामान्य जीवन कष्ट कर बनता जा रहा है । आधुनिक युग में किसी भी इंसान को प्रदूषण की कोई चिंता ही नहीं सब पैसे कमाने में लगे हुए हैं। चाहे इसके लिए वह प्रकृति को बर्बाद क्यों ना कर दे ।

POLLUTION IN DELHI 630 630 Bharat Headlines


कोरोना वायरस अति भयंकर महामारी है जिसकी चपेट में विश्व भर में करोड़ों लोग आ चुके हैं कई ने अपने प्राण गवा चुके हैं तथा कई लोगों का इलाज चल रहा है । यह महामारी जानवरों से मनुष्य में फैली है जिसका निदान पूरा विश्व खोज रहा है ।

03ktp33g delhi coronavirus beds pti Bharat Headlines

अब तक भारत मे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगभग 81 लाख के आसपास पहुंच चुकी है तथा भारत में सुधार दर लगभग 91.2% के आसपास पहुंच गया है ।

कोरोना के कारण दिल्ली की स्थिति Delhi is on 3rd Stage

पूरे भारत में प्रदूषण में दिल्ली की स्थिति सबसे खराब है Delhi is on 3rd Stage। दिल्ली में प्रदूषित दर 267 के आस पास पहुंच चुका है। आए दिन दिल्ली में नए नए कानून लागू होते रहते हैं जो मुख्यमंत्री माननीय श्री केजरीवाल द्वारा पारित किए जाते हैं।

kejriwal harsh vardhan coronavirus pti 1250421902 1583747431 Bharat Headlines

एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए केंद्र सरकार का नया कानून 5 साल तक जेल और एक करोड़ जुर्माने का प्रावधान मंत्रालय ने कहा अध्यादेश को कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड जॉइनिंग एरिया ऑर्डिनेंस 2020 कहा जाएगा

तथा इसे राष्ट्रपति द्वारा पारित कर दिया गया है । दिल्ली Delhi is on 3rd Stage में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि वहां सामान्य जीवन में भी लोग मास्क का प्रयोग करते हैं ।

कोरोना के साथ-साथ प्रदूषण के कारण दिल्ली में पड़ी आर्थिक स्थिति में काफी गिरावट Delhi is on 3rd Stage

पूरे विश्व में प्रदूषित दर के मामले में चाइना सबसे आगे हैं । प्रदूषण एक ऐसी समस्या है जो सभी जीवो को प्रभावित करता है । कोरोना एक ऐसी वैश्विक महामारी है जिसकी शुरुआत तो चाइना ने की थी लेकिन आज पूरा विश्व संकट में है ।

दिल्ली में अब तक कोरोना के 423831 मामले दर्ज हो चुके हैं तथा इसमें से 39722 कोरोना के मामले सक्रिय हैं । कॉरोना महामारी की वजह से देश भर में जो लॉकडाउन लगा है उसके कारण सामान्य जीवन पर काफी हद तक प्रभाव पड़ा है सामान्य जनजीवन भुखमरी की स्थिति में पहुंच चुका है ।

Delhi 5 Bharat Headlines

करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं । कई लोग दिल्ली मजदूरी करने के लिए जाते हैं तथा लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपने घर लौटना पड़ रहा है।उनके पास पैसे नहीं वह सड़क पर उतर कर घर जाने की गुहार लगा रहे हैं ।

संसाधन अनुपस्थित होने की वजह से कई लोगों ने दिल्ली से पैदल यात्रा ही शुरु कर दी है । लोग कोरोना महामारी से बचने के उपाय जान चुके हैं। वह घरों में सुरक्षित है , सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं ,मास्क का प्रयोग कर रहे हैं जिसकी वजह से वह अभी भी सुरक्षित हैं ।

कोरोना के मामले में भारत में सुधार की दर में नियंत्रण 91.2% तक पहुंचा Delhi is on 3rd Stage

भारत में कोरोना महामारी की समस्या धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है क्योंकि भारत में सुधार दर में 91.2% तक आ चुकी है । बात दिल्ली की की जाए तो लोग अब कोरोना महामारी की चपेट से बाहर आ रहे हैं तो स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं ।

covid 19 spike in delhi Bharat Headlines

इसको कोरोना संकट के दौरान सभी चिकित्सक देशवासियों के लिए नायक साबित हुए। उन्होंने अपने जीवन की चिंता ना करते हुए दूसरों के जीवन को बचाया तथा उनको इस स्थिति से बाहर निकाला।

Why FB Deleting Accounts : Facebook ने डिलीट किया 202 फेसबुक अकाउंट, 76 इंस्टाग्राम अकाउंट और 54 फेसबुक पेज

Previous article

Joe Biden Will Win Election : व्हाइट हाउस की जंग में वोट पाकर Donald Trump या Joe Biden में कौन बनेगा राष्ट्रपति?

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.