एंटरटेनमेंट

दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश को मिला NCB का समन

0
दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश को मिला NCB का समन
दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश को मिला NCB का समन

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ( SUSHANT SINGH RAJPUT) की आत्महत्या के बाद कई सारे खुलासे हुए जिसमें एक मुख्य खुलासा ड्रग्स मामले का भी था। ड्रग्स का मामला इतना बढ़ा कि लोग सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की बात को भी भूलते नजर आए।

Summoned by NCB, Deepika Padukon'e manager Karishma Prakash remains  ''untraceable' - OrissaPOST

इस ड्रग्स के सिलसिले में बॉलीवुड( BOLLYWOOD) के कई जाने-माने सितारे भी घिरते नजर आए। जिनमें से मुख्य दीपिका पादुकोण( DIPIKA PADUKONE), सारा अली खान( SARA ALI KHAN), श्रद्धा कपूर ( SHRADDHA KAPOOR), रकुल प्रीत( RAKUL PREET) का नाम सामने आया।

NCB sends summons to Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Rakul Preet, Shraddha  Kapoor in Bollywood drug probe - Movies News

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी फसी ड्रग्स के किस्से में

दीपिका पादुकोण( DIPIKA PADUKONE) के बाद एनसीबी ( NCB) ने मैनेजर करिश्मा प्रकाश( KARISHMA PRAKASH) को भी ड्रग्स मामले में समन जारी किया है। करिश्मा प्रकाश को बुधवार के पहले इंक्वायरी के लिए आने के लिए कहा गया लेकिन करिश्मा अब तक नहीं आई है और एनसीबी ने लगातार उनका इंतजार किया है। करिश्मा प्रकाश ने इस समन के लिए किसी प्रकार की प्रतिक्रिया भी नहीं दी है।

क्या कहा एनसीबी मुंबई जोनल डायरेक्टर ने

एनसीबी जोनल मुंबई डायरेक्टर( NCB ZONAL MUMBAI DIRECTOR) के अनुसार– ” इसके पहले भी करिश्मा प्रकाश ( KARISHMA PRAKASH ) के घर में ड्रग्स मिलने की खबर के बाद खोजबीन की गई थी।

सूत्रों के अनुसार — मुंबई के वर्सोवा स्थित घर में 1.7 ग्राम हशीश( HSHISH) और तीन बोतल सीबीडी ( CANNABIDIOL) बरामद किया गया। इसके मद्देनजर करिश्मा प्रकाश ( KARISHMA PRAKASH) को समन भी जारी किया गया।

व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा

करिश्मा प्रकाश के ड्रग्स( DRUGS) मामले में संलग्न रहने की बात उनके व्हाट्सएप चैट( WHATSAPP CHAT) से पता चली। वे KWAN TALENT MANAGEMWNT AGENCY में काम करती थी और इसके पहले 20 सितंबर के आखिरी में उनसे पूछताछ की जा चुकी है|

एनसीबी ( NCB) को उनकी व्हाट्सएप चैट्स से खुलासा हुआ कि ड्रग्स मामले में कहीं ना कहीं करिश्मा प्रकाश भी शामिल थी।

हो चुकी है गिरफ्तारी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स केस में 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई जिनमें सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती( RIYA CHAKRABORTY), शोविक चक्रवर्ती ( SHOWIK CHAKRABORTY) , सैमुअल मिरांडा( SAMUAL MIRANDA), दीपेश सावंत ( DIPESH SAWANT) शामिल थे। हालांकि रिया चक्रवर्ती जेल से बाहर है और शौविक अभी जेल में है।

कमलनाथ को नहीं मिलेगा स्टार कैंपेनर का दर्जा चुनाव आयोग ने दी दलील (Kamal Nath Campaigner Status)

Previous article

एयरटेल ने दिया अपने ग्राहकों को नया तोहफा

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.