जुर्मदेश

Crime in Pune : बाप ने किया बेटे का अपहरण

0
Crime in Pune : बाप ने किया बेटे का अपहरण
Crime in Pune : बाप ने किया बेटे का अपहरण

Crime in Pune : 2020 एक ऐसा साल बन गया जहा हर पल बस आश्चर्यजनक घटनाये ही सामने आ हैं और उसमे से एक घटना सामने आयी जहाँ पर एक बाप ने खुद के ही बेटे का अपहरण कर लिया सोच कर आप भी चौंक गए होंगे|

Who is Manisha Valmiki? क्या ये हैं मनीषा वाल्मीकि? क्या ये लड़की 2 साल पहले मर चुकी हैं ?

ihateyou 1fb122a5 1592153354601 cmprsd 40 Bharat Headlines

पुणे मे रहने वाले एक व्यक्ति जिसने अपनी पत्नी को वापस घर बुलाने के लिए ये तरकीब अपनायी और अपने ही दोस्तों की मदद लेकर अपने खुद के बच्चे का अपहरण करवाया।

Crime in Pune : बाप ने किया बेटे का अपहरण

ezgif 5 44392893abea Bharat Headlines

पुणे (Crime in Pune) महाराष्ट्र के सोलापुर ज़िले मे रहने वाला एक 30 वर्षीय व्यक्ति को पिंपरी चिंचवाड़ में अपने 3 वर्षीय बेटे के अपहरण के आरोप मे गिरफ्तार किया|

Rape in MP : 16 साल की लड़की के साथ 2 साल तक बलात्कार और ब्लैकमेल किया गया।

ARRESTED W HANDCUFFS 1 Bharat Headlines

दरअसल कुछ महीने पहले उसकी पत्नी किसी कारणवश उसका घर छोड़ कर चली गयी और फिर वापस नहीं लौटी जिस वजह से उस व्यक्ति ने अपनी इस तरकीब को आज़मा कर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने बेटे को अपहरण की योजना बनाई। इसी तरह दोस्तों ने लड़के को अगवा कर उस शख्स की मदद की है।

Who is Manisha Valmiki : कौन हैं मनीषा वाल्मीकि ? क्या निर्भया के केस के गुनाहो की सजा से नहीं डरे है बलात्कार के दरिंदे ?

हालांकि, जब 3 वर्षीय बच्चा कहीं नहीं देखा गया था, तो महिला की मां और पोते ने पुलिस को शिकायत की कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है। शिकायत में दोपहर में अपने घर के आसपास अजनबियों को घूमते हुए देखने का भी उल्लेख है।

1 262 Bharat Headlines

पुलिस (Crime in Pune) को शिकायत मिली और उसने बच्चे को फंसा लिया। उस समय क्राइम ब्रांच पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों को ढूंढ निकाला और आरोपी को बच्चे का पिता पाया। उसने पुलिस में यह भी स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त की मदद के लिए लड़के का अपहरण किया था।

पुलिस ने घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें मां को सौंप दिया है।

Crime in Pune

IPL LIVE 2020, RR vs MI का IPL MATCH की LIVE UPDATES और फ्री मैच देखे लाइव

Previous article

Where is Baba ka Dhaba : कहाँ हैं बाबा का ढाबा ?

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.