Big Boss 14 Contestants Life : Big Boss हमेशा से ही सभी का पसंदीदा Reality Show है जो अक्सर अपने contestants की वजह से चर्चा में रहता है इस बार Big Boss 14 में भी कई ऐसे Contestants है जो अपने Past में हुए विवादों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं । आइये आज हम आपको Big Boss 14 Contestants Life के Unknown Past के बारे में बताते हैं
Bigg Boss 14 Wildcard Entry आने वाले नए झटकों के लिए हो जाइए तैयार|
Big Boss 14 Contestants Life : क्या आपको पता हैं इनके बारे में?
Jasmin Bhasin

Jasmin अभी 30 साल की है और यह कोटा राजस्थान से है । Jasmin ने राजस्थान से ही Hotel Management में Graduation किया है ।अपने कोर्स के दौरान ही एक बार उनके होटल में Photoshoot के लिए एक टीम आई थी। उसने Jasmin को Photoshoot के लिए राज़ी किया।

बस यहीं से Jasmin की किस्मत बदल गई इसके बाद 2011 में South की ‘Vaanam’ (Jasmin Debut Movie ) फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया ।

उनके TV कैरियर की शुरुआत 2016 में “टशन ए इश्क “ से हुई इसके बाद वह ‘ दिल तो हैप्पी है जी ‘ खतरों के खिलाडी ‘ ‘ नागिन ‘में भी नज़र आ चुकी है । रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुए उनके झगडे ने उन्हें चर्चा में ला दिया । उनका सूरज वाधवा के साथ ब्रेक अप हो चूका है ।
Eijaz Khan

Eijaz Khan की उम्र 41 साल है । वह तेलंगाना हैदराबाद से हैं । Eijaz Khan ने Civil Engineering से ग्रेजुएट हैं ।

Eijaz Khan पहले गणेश हेगड़े के ग्रुप में Salman Khan के लिए डांस करते थे । वो उन्हें अपना Mentor भी मानते हैं ।

इसके बाद उन्हें कई Music Video जैसे लीना हो लीना , कह दू तुम्हे आदि में मौका मिला । उन्होंने BSNL , Chlormint आदि कई एड में काम भी किया है ।
उन्होंने कई फिल्मो जैसे तक्षक , कुछ न कहो आदि में काम किया । टीवी पर उनकी शुरुआत ‘ कहीं तो होगा’ से हुई इसके बाद उन्होंने ‘कसम से ‘ ‘काव्यांजली ‘ आदि कई सीरियल में काम किया ।

उन्होंने अनीता हंस्ननदानी और निधि कश्यप को डेट भी किया । निधि कश्यप ने उनपर रेप का आरोप भी लगाया था ।वो Natalie-Di-Luccio Canadian Singer को भी डेट कर चुके हैं ।
Shehzad Deol

Shehzad Deol की उम्र 24 साल है वो दिल्ली की पपंजाबी परिवार से है उन्होंने UK से प्रारंभिक शिक्षा ली उसके बाद London School Of Economics से ग्रेजुएशन किया है ।
Who is Shehzad Deol : बिग बॉस 14 मे शहज़ाद देओल कौन हैं ?

उनकी माँ एक डॉक्टर हैं और पिता एक सिविल इंजिनियर है । उन्होंने Choreographer आदिल से डांस सीखा और किशोर नामित एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है ।

वो Top Model Show में Runner Up रहे उसके बाद जिमी शेरगिल और सरगुन मेहता के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की ।उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘शरीक ‘ में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर का कम भी किया वो ‘Ace Of Space ‘ के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं ।
Pavitra Punia

Pavitra Punia का असली नाम ‘Neha Singh ‘है । वो 34 साल की है । वो UP बागपत से है पर उनका बचपन दिल्ली में ही बीता है ।

उन्होंने Hospitality और Aviation में डिप्लोमा भी किया है । वो IPS की तैयारी भी कर चुकी हैं । उन्होंने’ MTV Splitts Villa ‘ से कैरियर की शुरुआत की ।

वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ‘लव यू ज़िन्दगी ‘ में काम कर चुकी है । 2016 में उन्होंने बिज़नेसमेन सुमित गोस्वामी से मंगनी भी की । वो पारस छावड़ा और प्रतीक सहजवाल को भी डेट कर चुकी हैं ।
Rahul Vaidya

Rahul Vaidya की उम्र 33 साल है और महाराष्ट्र से है । वो कई Child Talent Show का हिस्सा रह चुके हैं । उन्होंने 10 साल की उम्र में ही कई विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाये थे ।

Pepsi के लिए उनके जिंगल्स के उन्हें 1200 रो भी मिले थे । उन्होंने ‘Indian Idol -1 ‘ में हिस्सा लिया था और वो सेकंड रनर अप रहे थे ।

उनका पहला एल्बम ‘तेरा इंतज़ार ‘ था । उन्होंने ‘शादी नो. 1 ‘ ,’जानेमन ‘ आदि कई फिल्मो के लिए गाने भी गाये हैं ।
उनका नाम ‘प्राजक्ता शुक्रे ‘ और अलका याज्ञनिक की बेटी ‘ सायेशा कपूर ‘ के साथ तथा दिशा परमार के साथ भी जुड़ा । राहुल ने टीवी Producer ‘गजेन्द्र शर्मा ‘ पर धोखा धडी का आरोप भी लगाया था ।
Abhinav Shukla

यह 38 साल के हैं और लुधियाना पंजाब के निवासी हैं । Abhinav ने Electronics and Telecommunication में इंजीनियरिंग की है ।

2004 में Mr. India Contest में उन्हेंMr. Best Potential चुना गया था उन्होंने TV Industry में 2007 में ‘जर्सी न. 10 ‘ से शुरुआत की थी । इसके बाद उन्होंने ‘जाने क्या बात हुई ‘ ‘ एक हज़ारो में मेरी बहना है ‘ ‘छोटी बहु ‘ ‘गीत ‘ में नज़र आये । वो ‘ Survivor India ‘ के टॉप 5 तक पहुंचे थे ।

उन्हें एडवेंचर बहुत पसंद है उन्होंने मनाली से लेह तक 6 दिन की सोलो Travelling की थी, यह पूरी दूरी उन्होंने साइकिल से तय की थी ।
Comments